Doctor Verified

मूत्राशय (Bladder) में सूजन के हो सकते हैं ये 4 कारण, न करें लापरवाही

Causes Of Chronic Inflammation In The Bladder In Hindi: अगर किसी को यूटीआई होता है, तो उनमें मूत्राशय में सूजन की समस्या देखी जा सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
मूत्राशय (Bladder) में सूजन के हो सकते हैं ये 4 कारण, न करें लापरवाही


Causes Of Chronic Inflammation In The Bladder In Hindi: मूत्राशय में सूजन होने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्या हो सकती है। आमतौर पर इसे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से जोड़कर देखा जाता है। वहीं, यूटीआई को महिलाओं से संबंधित समस्या समझी जाती है। जबकि, ऐसा नहीं है। यूटीआई पुरुष और महिला, दोनों को हो सकता है। हालांकि, महिलाओं में इस तरह की समस्या अधिक देखने को मिलती है। बहरहाल, मूत्राशय में सूजन होने पर बार-बार पेशाब होना, पेशाब करते हुए जलन महसूस होना और कभी-कभी पेशाब में खून आने जैसी परेशानी भी देखने को मिलती है। इस तरह के संकेतों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर मूत्राशय में सूजन होने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं। इस बारे में हमने मुंबई स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा के यूरोलॉजिस्ट डॉ. जितेंद्र सखारानी से बात की। 

मूत्राशय में सूजन के कारण- Causes Of Chronic Inflammation In The Bladder In Hindi

what causes chronic inflammation in the bladder 01

बैक्टीरिया की वजह से (Bacterial Cause)

मूत्राशय में सूजन को हम अंग्रेजी में ब्लैडर इंफ्लेमेशन के नाम से जानते हैं। यह समस्या कई कारणों से हो सकती है। इसमें से एक है, बैक्टीरिया के कारण मूत्राशय में सूजन होना। दरअसल, बैक्टीरियरल इंफेक्शन की वजह से यूटीआई होता है और यह समस्या मूत्राशय में सूजन की वजह बनती है। इसलिए, अगर किसी को यूटीआई हो, तो उन्हें इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। तुरंत अपना ट्रीटमेंट करवाना चाहिए। अगर किसी वजह से व्यक्ति को प्रॉपर ट्रीटमेंट न मिले, तो ऐसे में इसकी वजह से मूत्राशय में सूजन की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: ये 7 लक्षण हो सकते हैं मूत्राशय की दीवार में सूजन के संकेत, जानें इसका कारण और इलाज

खराब खानपान (Diet)

शायद आपको यह पता नहीं है, लेकिन कई बार खराब खानपान भी मूत्राशय में सूजन का कारण बन सकता है। विशेषज्ञों की मानें, तो अगर आप लंबे समय तक हाई एसिडिक फूड और ड्रिंक लेते हैं, तो इसकी वजह से यूरिन इंफेक्शन और मूत्राशय में सूजन की समस्या हो सकती है। कोशिश करें कि कम से कम कैफीन का सेवन करें और ऐसी चीजों से दूर रहें, जो मूत्राशय को प्रभावित कर सकती हैं।

इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस (Interstitial Cystitis)

इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस को हम ब्लैडर पेन सिंड्रोम के नाम से भी जानते हैं। यह एक क्रॉनिक बीमारी है। इस समस्या के कारण व्यक्ति को बार-बार पेशाब की अर्ज हो सकती है और पेशाब पास करने में दिक्कतें भी आती हैं। इस समस्या की वजह से मूत्राशय या मूत्र पथ में संक्रमण हो सकता है। नतीजतन, इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस की समस्या पनप सकती है। इस तरह की स्थिति में मूत्राशय में सूजन की आशंका भी बनी रहती है।

दवाओं के कारण (Medicine)

कभी-कभी कुछ दवाएं भी मूत्राशय में सूजन का कारण बनती हैं, जैसे अगर कोई कीमोथेरेपेटिक एजेंट। इस तरह की दवाओं का लेने के कारण पेशाब में जलन, पेशाब करने में दिक्कत और मूत्राशय में सूजन जैसी कई परेशानियां होने लगती हैं। अगर आप लंबे समय से किसी दवा पर निर्भर हैं, तो बेहतर होगा कि शरीर में हो रहे बदलाव या अन्य संकेतों पर नजर रखें।

what causes chronic inflammation in the bladder mian

मूत्राशय में सूजन होने पर बरतें सावधानी

  • मूत्राशय में सूजन से बचना है, तो पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। इससे यूटीआई का रिस्क कम होता है, जिससे मूत्राशय में सूजन में की समस्या से राहत मिल सकती है।
  • जब भी पेशाब आए, तो उसे रोकने की कोशिश न करें। इससे मूत्राशय में सूजन की समस्या बढ़ सकती है। जब भी पेशाब आए, तुरंत यूरिन पास करें।
  • जब भी पेशाब करें, अपने गुप्तांग की सफाई करना न भूलें। इससे मूत्राशय में सूजन का रिस्क कम होता है।
  • मूत्राशय में सूजन से बचने के लिए स्पाइसी फूड, चॉकलेट और आर्टिफिशियल स्वीटनर खाने से बचें।
All Image Credit: Freepik

Read Next

Splenic Abscess: स्प्लीन में पस या मवाद भरने पर क्या होता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer