नसों में रुकावट होने से आपको कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। मेडिकल जगत में धमनियों की रुकावट को एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) कहते हैं। ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन नसों के द्वारा हमारे शरीर के सभी अंगों तक पहुंचती है। जब यह नसें सिकुड़ जाती है, तो इससे व्यक्ति को हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक व अन्य रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। नसों के ब्लॉक होने का कारण प्लाक माना जाता है। यह कोलेस्ट्रॉल, फैट और अन्य पदार्थों से बना होता है। ध्यान न देने पर प्लाक धीरे-धीरे नसों पर इकट्ठा होने लगता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है और इससे व्यक्ति को सीने में दर्द, चक्कर आने और हार्ट संबंधी रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत के प्रींसिपल डायरेक्टर और चीफ ऑफ कैथ लैब्स, डॉ. विवेक कुमार और डॉ. दीपक कात्याल, सीनियर कंसलटेंट, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मणिपाल हॉस्पिटल पटियाला ने आसान भाषा में बताया कि एथेरोस्क्लेरसिस की समस्या क्यों होती है।
धमनी में रुकावट (एथेरोस्क्लेरोसिस) की समस्या क्यों होती है? What Causes Of Atherosclerosis In Hindi
एथेरोस्क्लेरोसिस में धमनियों (नसों) की दीवारों में धीरे-धीरे प्लाक बनने लगता है। इन नसों से ब्लड सर्कुलेशन होता है, जो हमारे शरीर के अंगों के टिश्यू तक ऑक्सीजन को पहुंचाने के लिए आवश्यकत होता है। इससे शरीर के अंग सक्रिय रहते हैं। लेकिन, ब्लड सर्कुलेशन की प्रक्रिया को बाधित करता है। डॉक्टर के अनुसार, शरीर में कई कारणों से प्लाक बन सकता है। यह कोलेस्ट्रॉल, फैट, कैल्शियम व अन्य पदार्थों से मिलकर बना हो सकता है। हमारा आहार इसकी एक बड़ी वजह हो सकता है। नसों में प्लाक बनने की प्रक्रिया लंबे समय में होती है। प्लाक बनाना जब शुरू होता है, तो कई बार आपको किसी भी तरह के लक्षण महसूस नहीं होते हैं और यह समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। नसों में रुकावट की वजह से शरीर के अंगों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसे में हार्ट पर दबाव बनता है और यह समस्या धीरे-धीरे बढ़ती है, तो इससे हार्ट संबंधी रोग जैसे हार्ट का अटैक, हार्ट स्ट्रोक व अन्य रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। नेशनल हार्ट, लंग एंड ब्लड इंस्टीट्यूट (NHLBI) के मुताबिक एथेरोस्क्लेरोसिस की समस्या में व्यक्ति को कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों को आगे बताया गया है।
इसे भी पढ़ें : हाइपरटेंशन से बचाव के लिए रेगुलर बीपी की जांच कराना क्यों जरूरी है? जानें इसका महत्व
एथेरोस्क्लेरोसिस में क्या लक्षण दिखाई देते हैं - Symptoms Of Atherosclerosis In Hindi
एथेरोस्क्लेरोसिस में व्यक्ति को तब तक कोई परेशानी नहीं होती, जब तक नसों में ज्यादा सिकुड़न नहीं आ जाती है। कई व्यक्तियों को मेडिकल इमरजेंसी होने के तक इस समस्या के बारे में पता ही नहीं चल पता है। नसों में करीब 70 प्रतिशत ब्लॉकेज के बाद ही व्यक्ति को किसी तरह के लक्षण महसूस होते हैं। इस समस्या में दिखाई देने वाले लक्षणों के बारे में आगे बताया गया है।
- सांस लेने में परेशानी होना,
- सीने में दर्द होना,
- गर्दन, पीठ और कंधों में दर्द होना,
- थकान महसूस करना,
- घबराहट होना,
- उल्टी होना या चक्कर आना,
- शरीर में सूजन आना,
- तेज सिर दर्द होना, आदि।
एथेरोस्क्लेरोसिस से बचाव कैसे करें? How To Prevent Atherosclerosis In Hindi
- यदि आपको डायबिटीज की समस्या है, तो ऐसे में ब्लड शुगर को कंट्रोल रखें।
- रोजाना एक्सरसाइज करने से आप इस समस्या से खुद का बचाव कर सकते हैं।
- शराब व धूम्रपान का सेवन कम करें।
- अगर आपका मोटापा अधिक है, तो इसे कंट्रोल करें।
- कोलेस्ट्रॉल की समय-समय पर जांच कराते रहें।
इसे भी पढ़ें : धमनियों में रुकावट (एथेरोस्क्लेरोसिस) होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज
रोग की पहचान होने पर इसे अनदेखा न करें, क्योंकि इसकी वजह से आपकी जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में तुंरत डॉक्टरी सलाह लें और अपना इलाज शुरू कराएं। इस रोग का इलाज किया जा सकता है।