धमनियों में रुकावट (एथेरोस्क्लेरोसिस) होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Atherosclerosis Symptoms In Hindi: धमनियों में रुकावट या एथेरोस्क्लेरोसिस होने पर कई संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं, यहां जानें इसके 5 लक्षण।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Feb 23, 2023 02:15 IST
धमनियों में रुकावट (एथेरोस्क्लेरोसिस) होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Atherosclerosis Symptoms In Hindi: धमनियों में रुकावट की समस्या को मेडिकल भाषा में एथेरोस्क्लेरोसिस (ATHEROSCLEROSIS) कहते हैं। यह स्थिति तब पैदा होती है, जब हमारी धमनियों में प्लाक का निर्माण होने लगता है। इसके कारण हमारा दिल द्वारा शरीर के बाकी हिस्सों ऑक्सीजन रिच रक्त और पोषक तत्वों को ले जानी वाली रक्त वाहिकाएं (धमनियां) संकुचित, मोटी और कठोर हो जाती हैं। इससे शरीर में ब्लड फ्लो या सर्कुलेशन भी कम हो जाता है। प्लाक फैट, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों के बना एक चिपचिपा पदार्थ होता है, जो धमनियों के संकुचन और रक्त प्रवाह में बाधा बनता है। इसके कारण कई बार पट्टिका फट भी सकती है, जिससे लोगों को त्वचा में रक्त के थक्के जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती है। धमनियों में ब्लॉकेज की समस्या शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। अगर समय रहते इसका उपचार न किया जाए तो यह समस्या लंबे समय में हृदय रोग और स्ट्रोक का कारण भी बन सकती है।

 लेकिन अच्छी बात यह है कि इसे धमनियों में ब्लॉकेज के लक्षणों को पहचानकर आप समय रहते हैं, इसका उपचार प्राप्त कर सकते हैं और गंभीर नुकसान से बच सकते हैं। नेशनल हार्ट, लंग एंड ब्लड इंस्टीट्यूट (NHLBI) के अनुसार एथेरोस्क्लेरोसिस की शुरुआत होने पर शरीर में इसके कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं, जिनके आधार पर आप इसके निदान के लिए डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको इसके 5 लक्षण बता रहे हैं।

Atherosclerosis Symptoms In Hindi

एथेरोस्क्लेरोसिस या धमनियों में रुकावट के लक्षण- Atherosclerosis Or Blocked Arteries Symptoms In Hindi

1. कोरोनरी हृदय रोग के लक्षण

इस स्थिति में व्यक्ति को सीने में दर्द, बहुत ठंड लगना, दिल की धड़कन तेज होना, मतली, कमजोरी और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। जो कि कोरोनरी हृदय रोग के लक्षण हैं

इसे भी पढें: चर्म रोग क्यों होता है? डॉक्टर से समझें इसके कारण और इलाज

2. चलने फिरने पर दर्द

सीढ़ियां चढ़ने उतरने पर भी दर्द, पैरों में दर्द, भारीपन और ऐंठन आदि जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। जो आमतौर पर थोड़ा आराम करने पर ठीक हो जीती हैं।

3. मस्तिष्क संबंधी समस्याएं

धमनियों में रुकावट की वजह से मस्तिष्क तक ऑक्सिजन रिच ब्लड और पोषण की आपूर्ति नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से व्यक्ति को सोचने और याद करने में परेशानी, कमजोरी और सुन्न पन महसूस होना, साथ ही आंखों की रोशनी कमजोर होने जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं।

4. वजन कम होना

बहुत से लोगों को भोजन के बाद तेज दर्द, दस्त और वजन कम होने जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। ये सभी गट मेसेन्टेरिक आर्टरी इस्किमिया के लक्षण हो सकते हैं।

इसे भी पढें: AIDS की बीमारी क्यों होती है और कैसे फैलती है? डॉक्टर से समझें इसके कारण और जरूरी सावधानियां

5. इरेक्टाइल डिसफंक्शन

धमनियों में रुकावट या ब्लॉकेज होने पर यह स्थिति भी देखने को मिल सकती है। हालांकि यह समस्या पुरुषों में अधिक दोखने को मिलती है।

अगर आप भी अक्सर इस तरह के लश्रणों का अनुभव करते हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। जिससे कि समय रहते इसका उपचार लिया जा सके और गंभीर नुकसान से बचा जा सके।

All Image Source: Freepik

Disclaimer