प्रदूषित वातावरण और खराब दिनचर्या का असर पुरुष और महिलाओं दोनों की सेहत में देखने को को मिल रहा है। महिलाओं की तरह ही कुछ पुरुषों के सीने में उभार होने लगता है। इसे मैन बूब्स भी कहा जाता है। डॉक्टर इसे मेडिकल भाषा में गाइनेकोमास्टिया कहते हैं। दरअसल, पुरुषों के हार्मोन में होने वाले बदलावों की उनको बूब्स की समस्या होने लगती है। इस समस्या में पुरुषों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो वह इस समस्या की वजह से डिप्रेशन की शिकार हो जाते हैं। इस समस्या के सही कारणों की जानने के लिए हमने पुणे के अपोलो स्पेक्ट्रा के कॉस्मैटिक एंड प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर पंकज पाटिल से बात कि, तो उन्होंने इस रोग को आसान भाषा में समझाया।
पुरुषो को क्यों होते हैं मैन बूब्स (गाइनेकोमास्टिया - Gynecomastia) - What Causes Of Gynecomastia in Men In Hindi
डॉक्टर पंकज के अनुसार कुछ पुरुषों में महिलाओं की तरह बड़े स्तन हो जाते हैं। यह समस्या मुख्य रूप से 21 से 40 उम्र के पुरुषों में देखने को मिलती है। इस समस्या में पुरुषों को टेंशन होने लगती है, कई बार वह डिप्रेशन का भी शिकार हो जाते हैं। पुरुषों में हार्मोनल बदलाव के चलते उनको गाइनेकोमास्टिया की समस्या होने लगती है। जब पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर कम होता है और एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ जाता है, तो इस स्थिति में उसके ब्रेस्ट के टिश्यू बढ़ने लगते हैं। हार्मोन में होने वाले बदलाव के चलते सीने के टिश्यू में सूजन के कारण भी यह बढ़े दिखने लगते हैं। इसके अलावा, मोटापे की वजह से भी पुरुषों के सीने में फैट जमा हो जाता है।
मैन बूब्स के अन्य कारक
- एंटी-एंड्रोजन दवाएं,
- एड्स की दवाएं,
- एंटीबायोटिक्स दवाएं लेना,
- कीमोथेरेपी के बाद दवाएं,
- शराब का ज्यादा सेवन करना,
- हाइपोगोनाडिज्म होना,
- हाइपोथायरायडिज्म,
- लिवर सिरोसिस होना
- किडनी संबंधी समस्या,
- कुपोषण व आदि।
मैन बूब्स (गाइनेकोमास्टिया) में क्या लक्षण दिखाई देते हैं - Symptoms of Gynecomastia in Hindi
- पुरुषों के चेस्ट का आकार ब्रेस्ट की दिखना,
- सीने में गांठ महसूस होना,
- चेस्ट में सूजन महसूस होना,
- चेस्ट में उभार होना और दर्द होना,
- निप्पल संवेदनशील होना, आदि।
मैन बूब्स (गाइनेकोमास्टिया) से बचाव कैसे करें? How To Prevent Gynecomastia in Hindi
- वजन को कंट्रोल में रखें,
- ढीले कपड़े पहने,
- शराब का सेवन ज्यादा न करें,
- एक्सरसाइज करें,
- आहार में बदलाव करें, सब्जियों और फलों का सेवन करें,
- डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी तरह की दवा न लें,
- डॉक्टर के द्वारा दी जाने वाली दवाओं को स्किप न करें।
मैन बूब्स (गाइनेकोमास्टिया) का इलाज कैसे किया जाता है? How To Treat Gynecomastia In Hindi
गाइनेकोमास्टिया का इलाज दवाओं से किया जा सकता है। सबसे पहले डॉक्टर मरीज को दिनचर्या में बदलाव करने की सलाह देते हैं। इस दौरान डॉक्टर हार्मोन को बैलेंस करने की दवा देते हैं। साथ ही रोजाना एक्सरसाइज की सलाह देते हैं। इस इलाज से यदि कोई विशेष लाभ देखने को नहीं मिलता है, तो अंत में व्यक्ति के सर्जरी के लिए कहा जा सकता है। सर्जरी में डॉक्टर पुरुष के सीने के फैट को बाहर निकाल दते हैं। इस सर्जरी से ब्रेस्ट के साइज को कम किया जा सकता है। कुछ ही दिनों में पुरुष ठीक हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर होने पर दिखते हैं ये 8 शुरूआती लक्षण, जानें बचाव
मैन बूब्स की समस्या में पुरुषों के आत्मविश्वास कमी आने लगती है। कई बार देखा जाता है कि वह बाहर लोगों से मिलने तक से कतराने लगते हैं। लेकिन, इस समस्या को मैनेज किया जा सकता है।