यदि आप भी अपने वजन को कम करने के प्रयास में लगे हैं, तो आप यह अच्छे से समझते होंगे कि फिट बॉडी पाना कितना कठिन है। जी हां आपका वजन कब बढ़ जाता है, उसका पता नहीं चल पाता लेकिन वजन को कम करना उतना ही कठिन होता है। यही वजह है कि लोग शुरू से ही अपने वजन कंट्रोल में रखने की कोशिश करते हैं और ऐसी चीजों के सेवन से बचते हैं। इसके लिए कई दफा आपको अपनी मनपसंद चीज को भी छोड़ना पड़ता है।
कई लोगों को घंटों जिम में पसीना बहाने या मीलों दौड़ने के बाद भी अपने वजन घटाने के लक्ष्य को पूरी तरह से अच्छे परिणाम हासिल नहीं हो पाता। ऐसे में हेल्थ व फिटनेस एक्पर्सट्स का मानना है, कि वर्कआउट के साथ स्वस्थ आहार व सही समय पर खाना भी बेहद जरूरी है। आप अपने आहार में क्या खाते हैं, यह आपके वजन घटाने की दौंड में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में यदि हम आपको बताते हैं कि ककड़ी यानि खीरे का हेल्दी सूप आपके वजन घटाने की दौड़ को ट्रैक पर लाने में मदद कर सकता है। यदि रोजाना इसका सेवन किया जाए, तो यह आपको तेजी से वजन कम करने में मदद करेगा।
खीरे के फायदे
खीरे का वैज्ञानिक नाम कुकुमिन सैटिवस (Cucumin Sativus)है। खीरे को कई आवश्यक विटामिन, खनिज और इलेक्ट्रोलाइट्स का पावर हाउस माना जाता है। खीरे में विटामिन के, विटामिन सी, फॉस्फोरस, B-6, राइबोफ्लेविन, मैग्नीशियम, फोलेट, कैल्शियम और जिंक जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। खीरे में एंटीऑक्सिडेंट की उच्च मात्रा और कैलोरी की कम मात्रा होने के कारण यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में मददगार है। इसी वजह से खीरा कई लाभों से भरपूर होने के साथ आपके वजन को कम करने में भी मदद करता है। खीरे में मौजूद फाइबर, आपको अपने आहार में अतिरिक्त कैलोरी शामिल किए बिना लंबे समय तक तृप्त रखता है और आपकी भूख को शांत रखता है। इसके अलावा, खीरे में कम वसा और कम कैलोरी का गुण वजन घटाने के लिए इसे आदर्श बनाते हैं। खीरे में पानी की उच्च मात्रा होती है, जो आपके शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में मददगार है।
इसे भी पढें: वजन को तेजी से कम करती है छोटी सी लौंग, जानें कैसे करें इस्तेमाल
खीरे को आप कच्चा सलाद के रूप में भी खा सकते हैं और चाहें, तो जूस या सूप बनाकर भी सेवन कर सकते हैं। जिससे कि यह आपके लिए और अधिक फायदेमंद होता है। जरूरी नहीं है कि वजन कम करने के लिए आपको उबला हुआ या बोरिंग खाना खाना पड़े। आइए हम आपको यहां बताते हैं कि खीरे का हेल्दी और टेस्टी सूप कैसे बनाएं, जो वजन घटाने में सहायता कर सकता है।
टॉप स्टोरीज़
वजन कम करने के लिए खीरे का सूप
ककड़ी यानि कि खीरे का ठंडा सूप जिसे आप आसानी से हर दिन घर पर तैयार कर सकते हैं, यह खीरे का सूप आपके लिए एक पौष्टिक भोजन हो सकता है, जो आपके वजन घटाने को कम करने में मदद के लिए फायदेमंद है। इसके लिए आपको दही, ककड़ी, सौंफ, पानी और कागजी नींबू चाहिए। यह सूप आसानी से हर मौसम में बनाया जा सकता है। यह न केवल मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देगा, बल्कि आपके वजन घटाने में सहायता करेगा और आपको पूरे दिन हाइड्रेटेड रखेगा। इस सूप में खीरे के साथ सौंफ को शामिल करने से इसके स्वास्थ्य लाभ दोगुने हो जाते हैं। क्योंकि सौंफ को भोजन से बेहतर पोषक तत्वों को अवशोषित करने वाले गुणों से जाना जाता है जो जल्दी पाचन, बेहतर मेटाबॉलिज्म और वजन घटाने में मदद करता है।
खीरे का सूप बनाने की विधि
- खीरे का सूप बनाने के लिए आप सबसे पहले खीरे 3 से 4 खीरों को धोकर उन्हें छील लें। अगर खीरे के बीज थोड़ा बड़े हों, तो उन्हें भी हटा लें।
- अब आप खीरे को ब्लेंडर में डालें और इसमें 1 कप दही और 2-3 टेबलस्पून सौंप 1-2 टेबलस्पून नींबू का रस डालें और ब्लेंड करें। अगर यह आपको ज्यादा गाढ़ा लगता है, तो आप इसमें थोड़ा सा ठंडा पानी डालें।
- अब आप इसे गार्लिक ब्रेड या क्राउटन के साथ परोस सकते हैं। इसके लिए आप कोई भी बासी रोटी लें, जैतून के तेल के साथ दोनों तरफ ब्रश करें, फिर क्यूब्स में स्लाइस करें। टोस्ट के साथ आप इसे कुरकुरा कर, फिर सूप पर बिखेर दें। आप चाहें, तो जैतून के तेल का इस्तेमाल नहीं भी कर सकते हैं।
इसे भी पढें: डायबिटीज, खून की कमी और पेट के रोगों से बचाएगी कच्चे आम की स्वादिष्ट चटनी, जानें रेसिपी
इस खीरे के सूप में सबसे अच्छी बात यह है कि इसका स्वाद में टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी है और इसे कुछ ही मिनटों में बनाया जा सकता है। आप दिन में एक बाउल, एक बार इस सूप का सेवन कर सकते हैं।
Read More Article On Weight Management In Hindi