समय के साथ लोगों की वर्किंग स्टाइल और लाफस्टाइल में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। इसके अलावा, जेनेटिक्स और अनियमित खानपान भी आपके शरीर में कई तरह के बदलाव के लिए जिम्मेदार होते हैं। इन बदलावों में मोटापे को सबसे पहल रखा है। मोटापा आज के समय में एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है। यही कारण है कि युवा हो या बुजुर्ग हर कोई अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए कई तरह के उपाय अपना रहे हैं। इतना ही नहीं बाजार में वजन घटाने के लिए कई प्रकार की डाइट्स, दवाइयां और सप्लीमेंट्स मौजूद हैं, लेकिन प्राकृतिक तरीकों की बात ही कुछ और होती है। ऐसे ही दो प्राकृतिक और पोषण से भरपूर फल-सब्ज़ियां हैं – अनानास (Pineapple) और खीरा (Cucumber)। इन दोनों से तैयार किया गया जूस न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि वजन घटाने मुख्य भूमिका अदा कर सकता है। इस लेख में एसेंट्रिक्स डाइट क्लीनिक की डाइटिशियन शिवाली गुप्ता से जानेंगे कि अनानास और खीरे का जूस कैसे वजन घटाने में मदद करता है, इसके पोषण संबंधी गुण क्या हैं और इसे किस तरह से अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है।
अनानास और खीरे का जूस वजन घटाने में कैसे मदद करता है? - Benefits Of Pineapple and Cucumber Juice for Weight Loss In Hindi
मेटाबॉलिज्म को तेज करता है
अनानास में मौजूद ब्रोमेलेन और विटामिन C शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं। तेज मेटाबॉलिज्म का मतलब है कि शरीर ज्यादा तेजी से कैलोरी बर्न करता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।
टॉप स्टोरीज़
भूख को नियंत्रित करता है
खीरे में सॉल्यूबल फाइबर होते हैं जो पेट में जाकर जेल जैसा रूप लेते हैं। इससे लंबे समय तक भूख नहीं लगती और आप बिना ज्यादा खाए ही संतुष्ट महसूस करते हैं।
डिटॉक्सिफिकेशन में सहायक
यह जूस शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। जब शरीर साफ होता है, तो यह फैट को बेहतर तरीके से बर्न करता है।
सूजन को कम करता है
अनानास में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पेट की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इससे ब्लोटिंग की समस्या दूर होती है और पेट अंदर दिखाई देता है।
पानी की कमी पूरी करता है
खीरे में भरपूर पानी होता है, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखता है। हाइड्रेशन वज़न घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह पाचन और मेटाबॉलिज्म दोनों को बेहतर बनाता है।
अनानास और खीरे का जूस कैसे बनाएं? - Pineapple and cucumber juice for weight loss recipe
- इसे बनाने के लिए आप एक कप ताजा कटे हुए पाइनएप्पल के पीस, एक खीरा, नींबू का रस, और करीब एक कप ठंडा पानी या नारियल पानी लें।
- इन सभी चीजों को एक ब्लेंडर में डालें।
- इन्हें अच्छे से ब्लेंड करें जब तक कि जूस स्मूद न हो जाए।
- चाहे तो जूस को छान सकते हैं, हालांकि बिना छाना जूस अधिक फाइबर युक्त होता है।
- इसे सुबह खाली पेट पीना सबसे अधिक फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई वेट लिफ्टिंग करके वजन घटाया जा सकता है? जानें एक्सपर्ट की राय
अगर आप वजन घटाने के लिए एक नेचुरल, स्वादिष्ट और प्रभावी तरीका ढूंढ रहे हैं , तो अनानास और खीरे का जूस आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह न सिर्फ वजन कम करता है बल्कि शरीर को अंदर से साफ करके एनर्जी को बढ़ता भी है। वजन को कंट्रोल करने के लिए डाइट में बदलाव करें, एक्सरसाइज करने का नियम बनाएं। साथ ही, योग और मेडिटेशन भी वजन को करने में आपकी मदद करत सकता है।