
ये 3 एक्सरसाइज आप अपने बेड पर लेटकर भी कर सकते हैं। रोजाना 15-20 मिनट समय निकालकर बेड पर करें ये एक्सरसाइज, घटेगी चर्बी और कम होगा मोटापा।
जिन लोगों के शरीर में चर्बी ज्यादा जमा हो गई है, पेट बाहर निकल आया है, वजन बढ़ गया है और शरीर थुलथुला हो गया है, ऐसे सभी लोग अपना वजन घटाने का विचार जरूर करते हैं, क्योंकि मोटापे के कारण कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। मगर बहुत सारे लोगों की शिकायत होती है कि उनके पास जिम जाने का समय नहीं है या फिर उन्हें एक्सरसाइज के लिए अलग से टाइम नहीं मिलता है। इन बहानों को छोड़ दीजिए और आज से ही अपना वजन घटाने का प्रयास शुरू कर दीजिए क्योंकि हम आपको बता रहे हैं 3 ऐसी आसान सी एक्सरसाइज जिसके लिए आपको न बहुत अधिक समय निकालने की जरूरत है और न ही जिम जाने की जरूरत है। इन एक्सरसाइज को आप अपने बेड पर या जमीन पर लेटे-लेटे ही आराम से कर सकते हैं। ध्यान रखें कि वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज जितनी जरूरी है, उतनी डाइटिंग भी नहीं है। इसका कारण यह है कि सख्त डाइटिंग करने से शरीर कमजोर हो सकता है, लेकिन चर्बी घटाने के लिए आपको एक्सरसाइज ही करनी पड़ेगी। इसलिए आज से ही रोजाना ये 3 एक्सरसाइज करना शुरू कर दें।
लेग रेज एक्सरसाइज (Leg Raise)
बिस्तर पर सीधा लेट जाएं और अपने दोनों पैरों को ऊपर की तरफ उठाते हुए जोड़ लें। इस पोजीशन में जितनी देर रुक सकते हैं, रुकें। इसके बाद पैरों को वापस बेड पर लाएं और फिर से ऊपर उठाएं। इस तरह के कम 15 मिनट करें।
फायदे- ये सबसे आसान एक्सरसाइज है, लेकिन इसके फायदे ढेर सारे हैं। इस एक्सरसाइज से आपके पेट की चर्बी कम होती है। पेट और जांघों का थुलथुलापन कम होता है और मस्तिष्क के हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: वर्कआउट के लिए जिम या पार्क जरूरी नहीं, घर पर सोफा या टेबल की मदद से करें ये 4 वेट लॉस वर्कआउट
क्रंचेज (Crunches)
क्रंचेज के द्वारा भी आप अपने पेट के हिस्से में जमा चर्बी को आसानी से कम कर सकते हैं। इसके लिए बिस्तर पर सीधा लेट जाएं। अब अपने पैरों को सामने की तरफ हवा में उठा लें। इसके बाद अपने दोनों हाथों को पीछे की तरफ ले जाते हुए अपने सिर के नीचे ले जाएं और उंगलियों को आपस में लॉक कर लें। अब इसी पोजीशन में रहते हुए अपने शरीर के ऊपरी हिस्से (धड़) को उठाएं और नीचे लाते हुए बेड पर लेट जाएं। इसे शुरुआत में धीरे-धीरे करें और बाद में स्पीड बढ़ा दें। आप 5 से 15 मिनट तक ये एक्सरसाइज अपनी क्षमता अनुसार कर सकते हैं।
फायदे- इस एक्सरसाइज से आपके पेट और जांघ के आसपास जमा चर्बी कम होती है और पेट का थुलथुलापन कम होता है। ये एक्सरसाइज आपके शरीर के ऊपरी हिस्से (Upper Body) के लिए बहुत फायदेमंद है।
विंडशील्ड वाइपर
ये भी एक आसान एक्सरसाइज है, जिसे आप बेड पर कर सकते हैं। इस विंडशील्ड वाइपर इसलिए कहते हैं, क्योंकि इस एक्सरसाइज में आपको कार के वाइपर की तरह अपने पैरों को हिलाना होना है। इसे करने के लिए बेड पर सीधा लेट जाएं। अपने दोनों हाथों को दोनों दिशा में बिल्कुल हल्का छोड़ते हुए फैला लें। अपने पैरों को आपस में जोड़ते हुए ऊपर उठाएं और कमर से 90 डिग्री का कोण बनाते हुए सीधा रखें। अब अपने पैरों को इसी प्रकार जुड़ा रहने दें और इससे चारों दिशाओं में घुमाते हुए एक बड़ा गोल चक्कर लगाएं, जैसे आप पैरों से हवा में गोला बना रहे हैं। इस एक्सरसाइज को जितनी देर कर सकते हैं, करें।
इसे भी पढ़ें: केवल 2.5 मिनट में 200 कैलोरीज घटाने में मदद करेंगी ये 3 एक्सरसाइज, घर पर आसानी से कर सकते हैं आप
फायदे- इस एक्सरसाइज से आपके पेट और जांघों की चर्बी कम होती है और पैरों की मांसपेशियां मजबूत बनती हैं। इसके अलावा पुरुषों में इस एक्सरसाइज को करने से सेक्स क्षमता बढ़ती है क्योंकि इस एक्सरसाइज से आपके पेल्विक हिस्से की अच्छी मसाज हो जाती है।
इसके अलावा भी बिस्तर पर आप अलग-अलग पोजीशन्स में ढेर सारे वर्कआउट्स कर सकते हैं। कुल मिलाकर दिन में 30 मिनट की एक्सरसाइज हर रोज करें, फिर चाहे जिम में जाकर करें या बिस्तर पर लेटकर।
Read More Articles on Exercise Fitness in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।