चेहरे की झाइयां मिटाने के लिए इन 3 तरीकों से करें पपीते के पत्तों का इस्तेमाल, दूर हो जाएगी डार्कनेस

Face Freckles Removal in Hindi: चेहरे पर झाइयां हो गई हैं, तो आप पपीते के पत्तों का इस्तेमाल इन तरीकों से कर सकते हैं। इससे डार्कनेस भी दूर होगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की झाइयां मिटाने के लिए इन 3 तरीकों से करें पपीते के पत्तों का इस्तेमाल, दूर हो जाएगी डार्कनेस


Papaya Leaves to Remove Face Freckles in Hindi: डेंगू होने पर अक्सर लोग पपीते के पत्तों की खोज करना शुरू कर देते हैं। पपीते के पत्तों में मौजूद गुण प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे डेंगू के इलाज में मदद मिलती है। इसके अलावा, पपीते के पत्तों का इस्तेमाल त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। पपीते के पत्तों का इस्तेमाल करने से त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। आपको बता दें कि पपीते के पत्ते झाइयों और दाग-धब्बों से छुटकारा दिला सकते हैं। अगर आप झाइयों पर पपीते के पत्ते लगाएंगे, तो इससे त्वचा धीरे-धीरे साफ होने लगेगी। आइए, जानते हैं झाइयां मिटाने के लिए पपीते के पत्तों का इस्तेमाल कैसे करें?

झाइयां मिटाने के लिए पपीते के पत्ते कैसे फायदेमंद हैं?

  • चेहरे की झाइयां मिटाने में पपीते के पत्ते फायदेमंद हो सकते हैं। आपको बता दें कि पपीते के पत्तों में पपेन नामक एंजाइम होता है, जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप पपीते के पत्तों का पेस्ट लगाएंगे, तो इससे झाइयां भी साफ होने लगेंगी।
  • पपीते के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। इससे त्वचा मुलायम बनी रहती है। 
  • पपीते के पत्ते त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने में मदद करते हैं। इससे मुंहासों और दाग-धब्बों को बढ़ने से रोका जा सकता है।
  • पपीते में मौजूद विटामिन सी एजिंग के लक्षणों को भी कम करने में मदद कर सकता है।

चेहरे की झाइयां मिटाने के लिए पपीते के पत्तों का इस्तेमाल कैसे करें?

1. पपीते के पत्तों का पेस्ट लगाएं

चेहरे की झाइयां मिटाने के लिए आप पपीते के पत्तों का पेस्ट लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2-3 पपीते के पत्ते लें। इन्हें अच्छी तरह से धो लें। अब इन्हें बारीक पीसकर चेहरे पर लगा लें। 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप सप्ताह में 3-4 बार पपीते के पत्तों का पेस्ट लगा सकते हैं। इससे चेहरे की झाइयां दूर होने लगेंगी। साथ ही, चेहरा साफ और खूबसूरत नजर आने लगेगा। पपीते के पत्तों का पेस्ट झाइयों को मिटाने में बेहद असरदार होता है। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- चेहरे की झाइयों को दूर करने के ये हैं 10 आसान उपाय, मिलेगा मेकअप वाला निखार

papaya leaves

2.  पपीते और नीम के पत्ते

आप चाहें तो पपीते के पत्तों के साथ नीम के पत्तों को मिलाकर भी पेस्ट बना सकते हैं। पपीते और नीम के पत्तों का पेस्ट लगाने से झाइयां दूर होती हैं। इसके लिए आप 2-3 पपीते और 5-6 नीम के पत्ते लें। अब इन्हें अच्छी तरह से धो लें और फिर बारीक पीस लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। दिन में एक बार इस पेस्ट को लगाने से झाइयां दूर होने लगेंगी। पपीते और नीम के पत्तों का पेस्ट लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे भी रिमूव होते हैं। इससे रंगत में सुधार होता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे से झाइयां और दाग धब्बे कैसे मिटाएं? जानें 5 उपाय

3. पपीते के पत्तों का रस

आप चाहें तो पपीते के पत्तों का रस भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप पपीते के पत्ते लें। इन्हें कूटें और रस निकाल लें। अब इस रस को अपने चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो सिर्फ झाइयों पर भी लगा सकते हैं। आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। रोजाना चेहरे पर पपीते के पत्तों का रस लगाने से झाइयों और डार्कनेस से छुटकारा मिलेगा। आप चाहें तो पपीते के पत्तों का जूस पी भी सकते हैं। इससे शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं और इसका असर त्वचा पर भी देखने को मिलता है।

Read Next

पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं टमाटर से बने ये 3 फेस मास्क, मिलेगी बेदाग त्वचा

Disclaimer