
आप अंडे खाने पर उसके छिलकों का क्या करते हैं? जाहिर सी बात है कि डस्टबिन में फेंक देते होंगे। लेकिन अगर हम कहें, कि अब ऐसा न करें, अंडे के छिलकों को फेंकने के बजाय स्टोर करें, तो शायद आपको सुनने में अजीब लग सकता है। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि अंडे के छिलके आपके कई काम आ सकते हैं। अंडा आपके स्वास्थ्य-सुंदरता और घर की सफाई में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। जी हां, तो अब जब अगली बार अंडा बनाएं, तो उसके छिलके को फेंकने के बजाय स्टोर करें। आइए यहां जानिए अंडे के छिलके को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
पौधों में खाद के लिए
शायद आपको पता न हो लेकिन अंडे के छिलके कैल्शियम से भरपूर होते हैं और इसलिए यह पौधों में खाद का काम कर सकते हैं। अंडे के छिलके आपके बगीचे में लगे फल-फूलों के पौधों को पोषण प्रदान कर सकते हैं। इसलिए आप इन्हें फेंकने के बजाय, गमलों या बगीचे में डालें। यह पौधों को कीटों से बचाएंगे और आपके पौधों को हरा-भरा रखने में मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ें: क्या खून के धब्बे वाला अंडा खाना सही है? जानें अंडे की सही पहचान कैसे करें
फर्स्ट एड
आपने सही पढ़ा, अंडे का छिलका आपके फर्स्ट एड बॉक्स का हिस्सा भी बन सकता है। अंडे के छिलके में मौजूद सफेद परत, जो कभी-कभी उबालने के बाद अंडे से चिपक जाती है, आपकी पट्टी के रूप में काम कर सकती है। मामूली चोट, खरोंच या कटने पर यह खून को रोकने के लिए एक पट्टी का काम करता है।
स्किन के लिए अंडे का छिल्का
अंडे के छिलके आपकी स्किन के लिए भी अच्छे माने जाते हैं। अंडे के छिल्के आपको एक चमकती त्वचा पाने में मदद कर सकते हैं। आपको बस अंडे के छिलकों को पीसना है और इसमें एप्पल साइडर विनेगर मिला लें। इसे आप 4-5 दिन तक के लिए ऐसे ही भिगो कर रखें। भीगने दें। अब आप इस मिश्रण में कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप चेहरा धो सकते हैं।
दांतों को साफ करे
आप अंडे के छिलके को अपने दांतों की सफाई में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अंडे के छिलकों को बारीक पाउडर में पीस लें और इसे रोज सुबह अपने दांतों पर रगड़ें। अंडे के छिलके में कैल्शियम और अन्य खनिज होते हैं, जो इनेमल को मजबूत करते हैं, दांतों को साफ करते हैं।
इसे भी पढ़ें: हफ्ते में 3-6 अंडे खाना हो सकता है दिल के लिए फायदेमंद, अध्ययन में हुआ खुलासा
कॉफ़ी मग या थर्मस की सफाई
कॉफ़ी मग या थर्मस अक्सर साफ करने में मुश्किल होते हैं, लेकिन अंडे के छिलके से आप आसानी से कॉफी मग को साफ की सकते हैं। आप अंडे के छिलको को छोटे टुकड़ों में कर लें। अब आ इसे कॉफी थर्मस या मग के अंदर डालें और थोड़ा गर्म पानी डालें। इसके बाद ढक्कन को बंद करें और अच्छी तरह से हिलाएं। कुछ ही समय में, आपका थर्मस एकदम साफ हो जाएगा।
Read More Article On Miscellaneous In Hindi