Bhringraj for Black Hair in Hindi: एक समय था, जब अधिक उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हुआ करते थे। लेकिन आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे हैं। शरीर में पोषक तत्वों की कमी और तनाव को सफेद बालों का मुख्य कारण माना जाता है। इसके अलावा, कुछ लोगों को आनुवांशिक गुणों के कारण भी बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं। सफेद बालों को छुपाने के लिए अक्सर लोग डाई का सहारा लेते हैं। लेकिन आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। जी हां, भृंगराज एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल करने से सफेद बालों को काला करने में मदद मिल सकती है। आयुर्वेद में भृंगराज को बालों के लिए काफी लाभकारी माना गया है। भृंगराज लगाने से बालों को जल्दी सफेद होने से बचाया जा सकता है। आइए, जानते हैं बालों को काला करने के लिए भृंगराज का इस्तेमाल कैसे करें-
बालों को काला करने के लिए भृंगराज का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Bhringraj for Black Hair in Hindi
1. भृंगराज और नारियल का तेल पेस्ट लगाएं
अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं, तो आप भृंगराज में नारियल तेल मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप भृंगराज लें। इसे पानी में भिगोकर रख दें और फिर पेस्ट बना लें। इसमें नारियल तेल डालें। दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आधे से एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप सप्ताह में 1-2 बार इस पेस्ट को बालों पर लगा सकते हैं।
2. भृंगराज तेल से करें बालों की मालिश
अगर आपको भृंगराज का पेस्ट नहीं लगाना है, तो आप भृंगराज ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। भृंगराज तेल मार्केट में आसानी से मिल जाता है। इसके लिए आप भृंगराज तेल लें। इससे बालों और सिर की मालिश करें। 1-2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप चाहें तो भृंगराज तेल को बालों पर रातभर के लिए लगाकर भी छोड़ सकते हैं। सप्ताह में 2-3 बार बालों पर भृंगराज तेल जरूर लगाना चाहिए। भृंगराज तेल बालों को काला बनाने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- बालों को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद है भृृंगराज का तेल, जानें घर पर तैयार करने का तरीका
3. भृंगराज के पत्तों का पेस्ट
बालों को काला करने के लिए आप भृंगराज के पत्तों का पेस्ट भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप भृंगराज के पत्ते लें। इन्हें सूखाकर पाउडर बना लें। अब एक बाउल में 5-6 चम्मच भृंगराज पाउडर लें। इसमें पानी मिलाएं और फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर लगा लें। आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। सप्ताह में 1-2 बार इस पेस्ट को लगाया जा सकता है। भृंगराज के पत्तों का पेस्ट लगाने से सफेद बालों से छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ें- बिना मेहंदी के बाल काला करेंगी ये 4 टिप्स, सफेद बालों से मिलेगा छुटकारा
4. भृंगराज के पत्ते और आंवला पाउडर
आप चाहें तो भृंगराज के पत्तों और आंवला पाउडर को मिक्स करके भी अपने बालों पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप भृंगराज के पत्तों को सूखाकर पाउडर बनाएं। अब 2 चम्मच भृंगराज के पत्तों का पाउडर और 4 चम्मच आंवला पाउडर लें। इन दोनों को मिक्स कर और इसमें पानी मिलाएं। अब आप इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। सप्ताह में एक से दो बार इस पेस्ट को बालों पर लगाने से सफेद बालों को काला करने में मदद मिल सकती है। भृंगराज और आंवला पाउडर बालों की ग्रोथ में भी मदद करते हैं।
अगर आप भी सफेद बालों से परेशान हैं, तो भृंगराज का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको बालों से जुड़ी कोई दिक्कत है या फिर कोई इंफेक्शन है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।