
Ways To Remove Tanning From Gram Flour: गर्मी में चेहरे पर टैनिंग होना एक आम समस्या है। ज्यादा देर धूप में रहने की वजह से सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणें त्वचा को टैन कर देती है। सनबर्न से झुलसी त्वचा स्किन को काफी रूखा बनाती है और असमान रंगत की परेशानी भी काफी बढ़ जाती है। बहुत से लोग टैनिंग को हटाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन पर इनका ज्यादा इस्तेमाल काफी हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे बेसन से चेहरे की टैनिंग को हटाया जा सकता है और स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है। बेसन कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होता है और स्किन की रंगत को भी निखारने में मदद करता है। आइए जानते हैं बेसन से टैनिंग को कैसे दूर करें?
बेसन और दही
टैनिंग को दूर करने के लिए 2 चम्मच बेसन,1 चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। ये मिश्रण लगाने के बाद हल्के हाथ से मसाज भी कर सकते हैं। गर्मियों में दही के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट भी रहेगी।
बेसन और हल्दी
हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को साफ रखने के साथ पिंपल्स को भी दूर करते हैं। इस मिश्रण को बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन में, 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच दही को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 15 मिनट के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मिश्रम लगाने से स्किन में निखार आएगा और स्किन ग्लोइंग भी बनेगी।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में हो रही है बदहजमी की समस्या, इन 5 आसान उपायों से करें दूर
बेसन और दूध
बेसन और दूध की मदद से भी स्किन की टैनिंग को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दूध को लेकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से टैनिंग हटाने से स्किन मुलायम होने के साथ ग्लोइंग भी बनेगी।
बेसन और ओट्स
ओट्स को चेहरे पर लगाने से स्किन अंदरूनी तौर पर साफ होगी और ब्लैकहेड्स की समस्या दूर होगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच पीसा हुआ ओट्स और 1 चम्मच दही को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से स्किन ग्लोइंग बनने के साथ मुलायम भी होगी।
बेसन से टैनिंग हटाने के लिए इन तरीकों की मदद ली जा सकती है। हालांकि ध्यान रखें स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik