सर्दि‍यों में केवल पानी से धो लेते हैं चेहरा? जानें नुकसान और चेहरा साफ करने का सही तरीका

Washing Face With Only Water: चेहरे को साफ करने के ल‍िए केवल पानी का इस्‍तेमाल करते हैं, तो ठहरें। इसके नुकसान और चेहरा धोने का सही तरीका जान लें।  
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दि‍यों में केवल पानी से धो लेते हैं चेहरा? जानें नुकसान और चेहरा साफ करने का सही तरीका

Washing Face With Only Water: सर्दि‍यों में लगने वाली ठंड और कंपकंपी के कारण लोग आलसी बन जाते हैं। जब बात शरीर और चेहरे की सफाई की आती है, तो लोग शॉर्टकट का इस्‍तेमाल करना पसंद करते हैं। स्‍क‍िन केयर की बात करें, तो लोग चेहरा साफ करने के सभी स्‍टेप्‍स फॉलो करने के बजाय केवल पानी से चेहरा धो लेते हैं। साफ पानी से चेहरा धोना फायदेमंद तो होता है लेक‍िन क्‍या ये आपकी त्‍वचा को अच्‍छी तरह से साफ करने के ल‍िए ये काफी है? चेहरे को केवल पानी से साफ करने के क्‍या कुछ नुकसान हो सकते हैं? इसका जवाब हम आगे जानेंगे। साथ ही आपको बताएंगे सर्दि‍यों में चेहरे को धोने का सही तरीका। 

washing face only with water

केवल पानी से चेहरा धोने के नुकसान- Washing Face with Only Water Disadvantages  

  • त्‍वचा में जमी गंदगी गहराई से साफ नहीं होती। 
  • मेकअप उत्‍पाद त्‍वचा में जमे रहते हैं और संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
  • केवल पानी का इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा के पोर्स ब्‍लॉक हो सकते हैं क्‍योंक‍ि त्‍वचा के ऊपर गंदगी की परत जमा रहती है।
  • केवल पानी से चेहरा धोने के कारण मुंहासे और रैशेज की समस्‍या हो सकती है।
  • केवल पानी का इस्‍तेमाल करने से चेहरे का पसीना साफ नहीं होता और त्‍वचा में खुजली और रैशेज की समस्‍या हो सकती है।

चेहरे पर केवल पानी का इस्‍तेमाल कब करना चाह‍िए?

अगर आप यात्रा कर रहे हैं, तो साफ वाइप्‍स और पानी की मदद से चेहरे को साफ कर सकते हैं। गंभीर बीमारी की स्‍थ‍ित‍ि में मरीज की हालत को देखते हुए चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करने की सलाह दी जाती है। चेहरे को साफ करने के ल‍िए केवल पानी काफी नहीं है। हालांक‍ि मेकअप उत्‍पाद को त्‍वचा से न‍िकालने के ल‍िए आप पानी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर हटा मेकअप हटाना है, तो गुनगुने पानी में कॉटन भ‍ि‍गोएं और चेहरे पर लगा मेकअप हटा लें। उसके बाद चेहरे को माइल्‍ड फेसवॉश से भी साफ करें। केवल पानी की मदद से मेकअप को न‍िकालना संभव नहीं है।

इसे भी पढ़ें- सर्द‍ियों में रूखी त्‍वचा से म‍िलेगा छुटकारा, ऐसे इस्‍तेमाल करें गुड़हल का फूल

सर्द‍ियों में चेहरा साफ करने का सही तरीका- How to Wash Face in Winter

how to wash face in winter

  • चेहरे पर जमा गंदगी या धूल को साफ करने के ल‍िए कच्‍चे दूध, साफ पानी या एलोवेरा की मदद लें।
  • कॉटन की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन के ह‍िस्‍से को साफ कर लें। 
  • फ‍िर चेहरे को माइल्‍ड फेसवॉश की मदद से साफ करें। 
  • 2 से 3 म‍िनट तक चेहरे को अच्‍छी तरह से साफ करने के बाद त्‍वचा को सूखने दें।  
  • चेहरे को साफ करने के ल‍िए गुनगुने या सामान्‍य तापमान वाले पानी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • हफ्ते में 1 से 2 बार त्‍वचा को कॉफी, शहद और चीनी के म‍िश्रण से बने स्‍क्रब से साफ करें।
  • इसी तरह हफ्ते में 1 से 2 बार फेस पैक लगाएं। ठंड के द‍िनों में हल्‍दी, दालचीनी, आलू आद‍ि का फेसपैक लगा सकते हैं। 

ऊपर बताए स्‍टेप्‍स की मदद से चेहरे की सफाई करेंगे, तो सर्दि‍यों में त्‍वचा मुलायम रहेगी और खुजली व रैशेज जैसी समस्‍याएं नहीं होंगी।   

Read Next

नीम से दाग-धब्बे कैसे हटाएं? जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer