Doctor Verified

Vitamin IV Therapy क्या होती है? डॉक्टर से जानें इसके फायदे, जोखिम और सावधानियां

Vitamin IV Therapy: डॉ. के सेषी किरण का कहना है कि विटामिन आईवी थेरेपी एक तरह की ड्रिप होती है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से स्किन और हेल्थ का ख्याल रखने के लिए किया जाता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Vitamin IV Therapy क्या होती है? डॉक्टर से जानें इसके फायदे, जोखिम और सावधानियां


Vitamin IV Therapy: अक्सर आपने देखा जब किसी व्यक्ति की तबीयत ज्यादा खराब होती है, तो डॉक्टर उसे गोली या सिरप की बजाय ड्रिप देते हैं। हर घर में किसी न किसी व्यक्ति को ड्रिप के जरिए दवाएं जरूर दी गई होंगी। ड्रिप के जरिए शरीर में दवा इसलिए डाली जाती है, ताकि बीमारी से जल्दी रिकवरी हो सके। कुछ गंभीर मामलों में तबीयत खराब होने की वजह से व्यक्ति सीधे मुंह से दवा नहीं ले पाता है, जिसकी वजह से भी उसे ड्रिप के जरिए दवाएं दी जाती हैं। तबीयत खराब होने पर ड्रिप देने की बात आम है, लेकिन इन दिनों लोग हेल्दी और फिट रहने के लिए भी ड्रिप लगाते हैं। इसे विटामिन आईवी थेरेपी के नाम से जाना जाता है। बॉलीवुड और इंडियन सेलिब्रिटीज के बीच विटामिन आईवी थेरेपी काफी पॉपुलर हैं और वह अक्सर इसको करवाते हैं। आज इस आर्टिकल हैदराबाद स्थित यशोदा हॉस्पिटल्स के कंसलटेंट फिजिशियन डॉ के सेषी किरण (Dr K Seshi Kiran, Consultant Physician, Yashoda Hospitals, Hyderabad) जानें विटामिन आईवी थेरेपी और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में।

क्या होती है विटामिन आईवी थेरेपी- What is Vitamin IV Therapy?

डॉ. के सेषी किरण का कहना है कि विटामिन आईवी थेरेपी एक तरह की ड्रिप होती है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से स्किन और हेल्थ का ख्याल रखने के लिए किया जाता है। विटामिन आईवी थेरेपी में विभिन्न तरह के पोषक तत्व को सीधे नसों तक पहुंचाया जाता है। मुख्य तौर पर इस थेरेपी का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब व्यक्ति के शरीर में किसी तरह के पोषक तत्व की कमी हो। लेकिन अब लोग अपने शरीर को हेल्दी रखने, बालों को मजबूत और लंबा बनाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए भी विटामिन आईवी थेरेपी का सहारा लेते हैं।

इसे भी पढ़ेंः बर्थ कंट्रोल (गर्भ निरोध) का आसान तरीका है लैक्टेशनल एमेनोरिया मेथड, गायनाकोलॉजिस्ट से जानें इसके बारे में

Vitamin-IV-Therapy-ins

विटामिन आईवी थेरेपी के फायदे - Benefits Of Vitamin IV Therapy

विटामिन आईवी थेरेपी से शरीर को एक ही नहीं बल्कि कई तरह से फायदा पहुंचाती है। आइए जानते है इसके बारे में।

  • शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है
  • एनर्जी को बढ़ाता है 
  • सोचने की क्षमता को मजबूत करता है
  • इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाए
  • शरीर में पानी को कमी को पूरा करता है
  • बॉडी को डिटॉक्सिफाई करता है
  • एंटी-एजिंग और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव देता है
  • थकान, तनाव और चिंता से राहत दिलाता है।

इसे भी पढ़ेंः कंप्यूटर की तरह तेज काम करेगा दिमाग, आज से ही फॉलो करें एक्सपर्ट की ये 4 टिप्स

विटामिन IV थेरेपी में कौन से पोषक तत्वों का उपयोग किया जाता है?- Which Nutrients Are Used In Vitamin IV Therapy?

डॉ. किरण ने IV थेरेपी में आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स की लिस्ट भी शेयर की है।

  • विटामिन सी
  • विटामिन बी (बी 12, बी 6, बी 5)
  • विटामिन डी
  • मैग्नीशियम
  • कैल्शियम
  • आयरन
  • अमीनो एसिड (जैसे ग्लूटामाइन और आर्जिनिन)

इसे भी पढ़ेंः नॉर्मल डिलीवरी में कितने टांके आते हैं? डॉक्टर से जानिए इसके बारे में

विटामिन IV थेरेपी किन स्थितियों में ली जा सकती है?- Which Conditions Can Be Treated By Vitamin IV Therapy?

स्किन, बाल और शरीर में पोषक तत्वों की कमी के अलावा नीचे बताई गई स्थितियों में भी विटामिन आईवी थेरेपी करवाई जा सकती है।

  • तनाव और चिंता
  • इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए
  • माइग्रेन और सिरदर्द के इलाज के लिए
  • फाइब्रोमायल्जिया और पुराना दर्द 
  • पाचन संबंधी समस्याएं (क्रोहन और आईबीएस) 
  • कैंसर का इलाज 
  • अस्थमा का इलाज करने के लिए भी इस थेरेपी को करवाया जा सकता है।

All Image Credit: Freepik.com

 

 

 

 

 

 

Read Next

Heat Stroke Treatment: हीट स्ट्रोक का प्राथमिक उपचार क्या है? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version