विटामिन डी से बढ़ती है एचआईवी से लड़ने की क्षमता

अमेरिका में हाल ही में हुए एक रिसर्च की मानें तो विटामिन डी का अधिक सेवन करने से एचआईवी जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
विटामिन डी से बढ़ती है एचआईवी से लड़ने की क्षमता


एचआईवी एक तरह की संक्रामक बीमारी है। वाशिंगटन में हाल ही में हुए एक शोध की मानें तो इस जानलेवा बीमारी से लड़ने की क्षमता विटामिन डी बढ़ा सकती है।

Vitamin D in Hindiविटामिन डी का उच्च डोज शरीर को एचआईवी संक्रमणों से लड़ने में मदद करने के साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकता है। शोधकर्ताओं की मानें तो विटामिन डी एचआईवी-1 जोखिम घटाने और रोग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सामान्य एवं सस्ता उपाय है।

इस रिसर्च में केप टाउन में दो समूहों पर इस बात के लिए अध्ययन किया गया कि पराबैंगनी बी किरण, आहार में विटामिन, जेनेटिक्स और रंजकता कैसे व्यक्ति के विटामिन डी स्तर को प्रभावित करती है और क्या उच्च डोज से कमी तथा कोशिका की एचआईवी-1 को भगाने की क्षमता में सुधार आता है।

यह रिसर्च करने वाली पेन्न स्टेट की मानव विज्ञान की प्रोफेसर नीना जैब्लोसंकी के अनुसार कैप टाउन में एक सीजन विशेष में पराबैंगनी बी किरण अधिक होती है तथा यह दुनिया में एचआईवी संक्रमण के उच्च दर वाले स्थानों में एक है। इस प्रकार यह इस अध्ययन के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

पैरेंट्स की उम्र में अधिक अंतर से बच्‍चों को ऑटिज्‍म का खतरा

Disclaimer