विटामिन बी का ज्‍यादा सेवन करने से कम होता है हृदयाघात का जोखिम

हृदयाघात के खतरे को कम करता है विटामिन बी, जानिए हाल ही में हुए इस शोध के बारे।
  • SHARE
  • FOLLOW
विटामिन बी का ज्‍यादा सेवन करने से कम होता है हृदयाघात का जोखिम

Vitamin B Reduces The Risk Of Heart Attackविटामिन बी का ज्‍यादा सेवन करने से दिल के दौरे का खतरा कम होता है। हाल ही में हुए एक रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि हृदयाघात और विटामिन-बी एक दूसरे के अनुपूरक हैं।

हार्ट अटैक और विटामिन बी के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए शोधकर्ताओं ने पाया है कि इस तरह के अनुपूरक हृदयाघात के जोखिम को कम करते हैं। नए अध्‍ययन यह बताते हैं कि संभवत: विटामिन बी अनुपूरक की खुराक हृदयाघात के खतरे को कम करने में मदद करती है।


यह अध्‍ययन न्यूरोलॉजी की अमेरिकी अकादमी की मेडिकल पत्रिका, न्यूरोलॉजी के ऑनलाइन अंक में प्रकाशित किया गया। चीन के झेंग्झाऊ यूनिवर्सिटी के लेखक सू यूमिंग ने बताया कि, पिछले अध्ययनों में विटामिन बी अनुपूरक और हृदयाघात को लेकर विरोधाभासी निष्‍कर्ष निकले हैं।


कुछ अध्ययनों में बताया गया कि संभवत: इस तरह के अनुपूरक हृदयाघात के खतरे को बढ़ा सकते हैं। वैज्ञानिकों ने 14 मेडिकल परीक्षणों में कुल 54,913 प्रतिभागियों पर अध्‍ययन किया था। इन सभी अध्ययनों की विटामिन बी या उसकी बेहद निम्न खुराक से तुलना की गई।


सभी प्रतिभागियों को विटामिन बी अनुपूरक देने के बाद 6 महीने तक देखा गया। साइंस डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, अध्ययन में कुल 2,471 हृदय दौरे मिले थे, लेकिन सभी में विटामिन बी लेने के कुछ लाभ दिखे। साभी लोगों के मिश्रित अध्ययन में देखा गया कि विटामिन बी ने दिल के दौरे के जोखिम को लगभग 7 प्रतिशत तक कम कर दिया था।

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

अब एक नए टेस्ट से हो सकेगी लिवर कैंसर की शीघ्र पहचान

Disclaimer