Expert

सर्दियों में सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है वेजिटेबल स्टू, झटपट बनाये ये रेसिपी

Vegetable Stew Recipe and Health Benefits: वेजिटेबल स्टू में कई तरह की सब्जियों का इस्तेमाल होता है इसलिए यह स्वाद और सेहत का खजाना है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है वेजिटेबल स्टू, झटपट बनाये ये रेसिपी


Vegetable Stew Recipe and Health Benefits: सर्दियों के मौसम को सब्जियों का मौसम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। सर्दियों में पालक, मटर, गोभी, गाजर, चुकंदर और कई तरह के साग मिलते हैं। ये सब्जियां न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि सेहत को भी दुरुस्त रखती हैं। यही वजह है कि भारतीय घरों में आज भी ठंड के मौसम में हरी सब्जियों से कई तरह के पकवान बनाए और खाए जाते हैं। अब सब्जियों से बनने वाली ट्रेडिशनल रेसिपी तो आप सबने खाई होगी। यह स्वादिष्ट तो होती है, लेकिन बनाने में थोड़ी ट्रिकी होती है। सही मसाले, सब्जियां को पकाने का समय सही न हो तो इसका स्वाद निखर कर नहीं आता है। अगर आप भी मेरी ही तरह ट्रेडिशनल सब्जियां पकाने में कच्चे हैं तो इस बार सर्दियों में ढेर सारी हरी सब्जियों से वेजिटेबल स्टू ट्राई कर सकते हैं।

वेजिटेबल स्टू न सिर्फ स्वाद में लजीज होता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वेजिटेबल स्टू की रेसिपी और इसके फायदे।

वेजिटेबल स्टू बनाने के लिए सामग्री - Ingredients to make Vegetable Stew

  • हरी सब्जियां - 2 बड़े बाउल (गाजर, आलू, प्याज, टमाटर, बेल पेपर, अजवाइन, मटर, मशरूम, स्क्वैश, तोरी, पालक)
  • प्याज- 1 बड़ा (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च- 1 छोटी
  • नारियल या सरसों का तेल - 2 चम्मच
  • नारियल का दूध- आधा कप
  • करी पत्ते- 1 चम्मच
  • अदरक - 1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • दाल चीनी - 1 बड़ा पीस
  • लौंग - 3 से 4 पीस
  • तेजपत्ता- 1 पीस
  • सौंफ - 1 बड़ा चम्मच

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए पिएं ये 5 हर्बल चाय, दिनभर रहेगी फुर्ती


Vegetable-Stew-Recipe-and-Health-Benefits-ins2

वेजिटेबल स्टू बनाने की विधि - Vegetable Stew Recipe in Hindi

सबसे पहले हरी सब्जियां गाजर, आलू, प्याज, टमाटर, बेल पेपर, अजवाइन, मटर, मशरूम, स्क्वैश, तोरी, पालक को पानी से धोकर क्लीन कर लें।

इसके बाद एक कुकर में हरी सब्जियां और 2 गिलास पानी डालकर 2 सीटी आने तक प्रेशर कुक करें।

जब तक सब्जियां प्रेशर कुक हो रही हैं तब तक एक पैन में सरसों या नारियल का तेल गर्म कर लें।

पैन का तेल गर्म होने के बाद इसमें करी पत्ता, दालचीनी, लौंग, तेजपत्ता और सौंफ को हल्का भून लें।

प्रेशर कुक की हुई सब्जियों में से पानी निकाल कर पैन में डालें। इसके बाद पैन में नारियल का दूध डालकर ढक्कन बंद करके धीमी आंच पर पकने दें।

अपने वेजिटेबल स्टू को 10 से 15 मिनट तक धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाए।

जब आपका स्टू सही तरीके से पक जाए तो इसमें स्वादानुसार नमक और काली मिर्च का पाउडर डालकर गर्मागर्म सर्व करें। 

Vegetable-Stew-Recipe-and-Health-Benefits-ins2

वेजिटेबल स्टू से सेहत को मिलने वाले फायदे - Health Benefits of Vegetable Stew in Hindi

दिल्ली के डाइटिशियन विनीत कुमार का कहना है कि वेजिटेबल स्टू को बनाने के लिए कई तरह की सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है। इन सब्जियों में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो सर्दियों में शरीर को एनर्जी देने का काम करते हैं। 

स्टू में पाई जाने सब्जियां, जैसे गाजर, टमाटर और पत्तेदार साग, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसी सब्जियां हार्ट को हेल्दी बनाए रखने में मदद करती हैं। 

कई तरह की हरी सब्जियों का इस्तेमाल होने की वजह से वेजिटेबल स्टू में फाइबर की मात्रा प्रचुर होती है। फाइबर पाचन को दुरुस्त कर मल को मुलायम बनाता है। जिससे कब्ज और पेट के दर्द की समस्या नहीं होती है। 

इसे भी पढ़ेंः कब्ज से रहते हैं परेशान, तो नए साल में फॉलो करें एक्सपर्ट के बताए ये 5 टिप्स, पाचन रहेगा दुरुस्त

एक्सपर्ट के मुताबिक वेजिटेबल स्टू वेटलॉस में भी मददगार है। एक बड़ा बाउल वेजिटेबल सूप पीने से पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है, जिससे भूख कंट्रोल रहती है।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

सर्दियों में जरूर खाएं हरा धनिया, सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

Disclaimer