
Vagina Smell Like Ammonia Causes: योनि की अपनी विशेष तरह की गंध होती है। योनि की गंध से यह पता लगाया जा सकता है कि किसी महिला का स्वास्थ्य सही है या नहीं। अगर महिला ने अपनी डाइट में अचानक कोई बदलाव किया हो या स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या हुई हो या फिर यूरिन इंफेक्शन हो, तो ऐसी स्थिति में महिलाओं की योनि से आ रही गंध में बदलाव होने लगता है। कई बार यह गंध अमोनिया की गंध जैसी महसूस होती है। यह कुछ विशेष तरह के स्वास्थ्य समस्याओं की ओर इशारा करती है। इस संबंध में विस्तार से जानिए, वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से और नई दिल्ली स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट एंड एस्थेटिक फिजिशियन डॉ. करुणा मल्होत्रा से बचाव के उपाय।
योनि से आ रही गंध का कारण
योनि से अमोनिया की तरह गंध आने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे-
बैक्टीरियल वेजिनोसिस (Bacterial vaginosis)
योनि से अमोनिया जैसी गंध आने का एक कारण, बैक्टीरियल वेजिनोसिस हो सकता है। असल में, योनि में अच्छे और बुरे बैक्टीरिया होते हैं। योनि में इन दोनों का बहुत ही नाजुक संतुलन बना होता है। अगर इस संतुलन में जरा भी गड़बड़ हो जाए, तो योनि में बुरे बैक्टीरिया का उत्पादन ज्यादा हो सकता है। इस स्थिति को बैक्टीरियल वेजिनोसिस के नाम से जाना जाता है। सीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आमतौर पर 15 से 44 साल की उम्र की महिलाओं में यह समस्या बहुत आम होती है।
इसे भी पढ़ें: Smell in Urine: महिलाओं के पेशाब से बदबू क्यों आती है? जानें, इसके 5 कारण
प्रेग्नेंसी (Pregnancy)
योनि से अमोनिया जैसी गंध आने की एक वजह प्रेग्नेंसी भी है। विशेषज्ञों का कहना है कि कई महिलाएं गर्भावपस्था के शुरुआती चरण में एमोनिया-सी गंध की शिकायत करती है। हालांकि, इसकी कोई ठोस वजह का अब तक पता नहीं चला है। लेकिन, विशेषज्ञों की राय है कि ऐसा संभवतः गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में आहार में बदलाव या संक्रमण के कारण हो सकता है। इसके अलावा, गर्भावस्था के दौरान महिलाएं अपनी डाइट में ऐसी चीजें भी शामिल करती हैं, जिन्हें वे सामान्यतौर पर नहीं खाती थीं। वैसे भी कुछ आहार ऐसे होते हैं, जिन्हें खाने की वजह से योनि से अमोनिया जैसी गंध आ सकती है।
इसे भी पढ़ें: वजाइना की बदबू से हैं परेशान तो एक बार अपनाकर देखें ये 3 आसान घरेलू नुस्खे, बहुत जल्दी दूर होगी समस्या
डिहाइड्रेशन (Dehydration)
योनि से एमोनिया-सी गंध आने की एक ठोस वजह शरीर का डिहाइड्रेट होना। असल में, आपको यह समझना होगा कि पेशाब के जरिए शरीर से टॉक्सि पदार्थ बाहर निकलते हैं। जब आपकी बॉडी डिहाइड्रेट होती है, तो यूरिन में टॉक्सिंस ज्यादा कनसंट्रेटेड हो जाते हैं। इस वजह से पेशाब में एमोनिया-सी गंध और रंग में बदलाव हो सकता है। डिहाइड्रेशन होने पर आपको कुछ अन्य लक्षण भी दिखाई देंगे, जैसे थकान, चक्कर आना और प्यास लगना आदि।
इसे भी पढ़ें: किन कारणों से पेशाब में आती है बदबू? जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव के तरीके
पसीना (Sweat)
विशेषज्ञों की मानें, तो हमारे शरीर का पसीना 99 प्रतिशत पानी होता है और बाकी एक फीसदी अमोनिया जैसे अन्य तत्व शामिल होते हैं। पसीना आमतौर पर दो तरह के ग्लैंड से रिसता है, एक्राइन और एपोक्राइन ग्लैंड। इन्हें पसीना ग्रंथी के नाम से भी जाना जाता है। एपोक्राइन ग्रंथियां, शरीर के उन हिस्सों में अधिक होती हैं, जहां ज्यादा बाल होते हैं। वैसे तो पसीना आने पर कोई विशेष गंध नहीं होती है पर जब आपकी त्वचा बैक्टीरिया के संपर्क में आती है, तो पसीने से अमोनिया-सी गंध आने लगती है।
रजोनिवृत्ति (Menopause)
रजोनिवृत्ति के बाद भी महिलाओं में कई तरह के शारीरिक बदलाव होते हैं। इनमें से एक है कि योनि की दीवार पतली होने के साथ-साथ सूजन भी होती है। ऐसी स्थिति के कारण कई महिलाओं के लिए यूरिन कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि योनि के आसपास के क्षेत्र में अमोनिया जैसी महक आ सकती है। यह बैक्टीरियल वेजिनोसिस जैसे योनि संक्रमण का रिस्क बढ़ा सकता है।
योनि से एमोनिया-सी गंध से बचाव
योनि से एमोनिया-सी गंध आने की कई वजहें हैं। आप अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव कर इस समस्या से निपट सकते हैं-
- साबुन या इंटीमेट वॉश की मदद से योनि की सफाई न करें। इससे योनि का पीएच स्तर बिगड़ सकता है।
- खूब पानी पिएं। खासकर एक्सरसाइज करते समय शरीर में पानी की कमी न होने दें।
- किसी तरह का संक्रमण होने पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
- हमेशा अच्छे क्वालिटी के अंडरवियर पहनें।
- नियमित रूप अंडरवियर चेंज करें।
image credit: freepik