
Home Remedies for Dehydration in Hindi: हमारा शरीर 70 फीसदी पानी से बना होता है। इसलिए पानी के बिना हमारा शरीर काम नहीं कर सकता है। ऐसे में जब शरीर पसीने और पेशाब के माध्यम से अधिक तरल पदार्थ निकलने लगता है, जो इससे बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है। इसके अलावा, जब शरीर इलेक्ट्रोलाइट्स को बनाए रखने में असमर्थ होता है, तो भी डिहाइड्रेशन हो सकता है। यानी इस स्थिति में शरीर में पानी की कमी होने लगती है। इसकी वजह से कमजोरी, थकान और चक्कर आने जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अक्सर लोग नमक और चीनी का पानी पीते हैं, यह एक असरदार घरेलू उपाय है। लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे घरेलू उपाय हैं, जो डिहाइड्रेशन को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं।
डिहाइड्रेशन दूर करने के लिए घरेलू उपाय- Home Remedies for Dehydration in Hindi
1. छाछ पिएं
अगर शरीर डिहाइड्रेट हो गया है, तो आप छाछ का सेवन कर सकते हैं। छाछ में नैचुरल प्रोबायोटिक होता है। छाछ में पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। इससे शरीर को एनर्जी मिलती है। साथ ही, छाछ पीने से शरीर में होने वाली पानी की कमी भी दूर होती है। डिहाइड्रेशन को दूर करने के लिए आप दिन में 2-3 बार छाछ पी सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास छाछ लें और इसमें सोंठ का पाउडर मिलाएं। आप चाहें तो जीरा पाउडर भी मिक्स कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- डिहाइड्रेशन का संकेत हैं ये 5 बातें, गर्मी में रहें सावधान
2. जौ का पानी पिएं
शरीर में पानी की कमी हो गई है, तो जौ का पानी पीना भी काफी फायदेमंद हो सकता है। जौ के पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। साथ ही, जौ का पानी बॉडी को हाइड्रेटेड भी बनाए रखता है। इसके लिए आप 1 गिलास पानी में जौ डालें। अब इसे अच्छी तरह से उबाल लें। फिर छानकर गिलास में डालें। अब इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं। आप इस पानी को दिन में 3-4 बार पी सकते हैं। इससे पानी की कमी दूर होगी।
3. क्रैनबेरी जूस
क्रैनबेरी का जूस पीने से भी डिहाइड्रेशन की समस्या ठीक हो सकती है। बॉडी के डिहाइड्रेट होने पर आप दिन में 2 गिलास क्रैनबेरी जूस पी सकते हैं। दरअसल, क्रैनबेरी जूस में पानी की मात्रा अधिक होती है, जिससे पानी की कमी को दूर किया जा सकता है। साथ ही, क्रैनबेरी जूस में शुगर और नमक भी होते हैं, जो शरीर को एनर्जी प्रदान करते हैं। बॉडी के डिहाइड्रेट होने पर आपको नियमित रूप से क्रैनबेरी जूस का सेवन जरूर करना चाहिए।
4. नींबू पानी पिएं
शरीर में पानी की कमी होने पर नींबू पानी पिया जा सकता है। इसके लिए आप एक गिलास पानी लें। इसमें नींबू का रस, पुदीने का रस, काला नमक और शहद मिक्स करें। आप इस पानी को दिन में 2-3 बार पी सकते हैं। नींबू में पोटैशियम, सोडियम और मैग्नीशियम होते हैं, जो डिहाइड्रेशन को दूर करने में मदद करते हैं। अगर आप रोजाना नींबू पानी का सेवन करेंगे, तो इससे बॉडी हमेशा हाइड्रेटेड बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- पानी कम पीने से हो सकती हैं ये बीमारियां, सेहत पर पड़ता है असर
5. नारियल पानी पिएं
नारियल पानी पीने से आपकी बॉडी पूरी तरह से हाइड्रेटेड रह सकती है। नारियल पानी में विटामिन्स और मिनरल्स की मात्रा काफी अधिक होती है। नारियल पानी में मौजूद सोडियम और पोटैशियम निर्जलिकरण को कम कर सकते हैं। हाइड्रेटेड रहने के लिए आप दिन में एक गिलास नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं। इससे पानी की कमी दूर होगी और शरीर में एनर्जी बनी रहेगी।