
Weight Loss Salad: क्या आप अपने वजन को घटाने की प्लानिंग कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब अगर हां है तो दिमाग में सबसे पहले डाइट में बदलाव करने का ख्याल आया होगा। वेट लॉस के लिए अपनी डाइट में ज्यादातर लोग सलाद को शामिल करने की सोचते हैं। सलाद में कई तरह की सब्जियां, फल, मेवे और डेयरी प्रोडक्ट को शामिल करते हैं। इन सभी चीजों में पर्याप्त मात्रा में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे सलाद बारे में, जो वजन कम करने में मदद कर सकते हैं।
कच्ची सब्जियों का सलाद - Vegetable Salad for Weight Loss
कच्ची सब्जियों का सलाद आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और हाई फाइबर पाया जाता है। हाई फाइबर होने की वजह से कच्ची सब्जियों का सलाद वजन घटाने के लिए बेस्ट होता है। इसमें लेट्यूस, बेबी पालक, केल, खीरा, ककड़ी, प्याज, गाजर, टमाटर और हरी मिर्च जैसी चीजों का शामिल किया जाता है। वेट लॉस के लिए आप अपनी पसंद की सब्जियों का सलाद बनाकर डाइट में शामिल कर सकते हैं।
चिकन सलाद - Chicken Salad for Weight Loss
वजन घटाने के लिए चिकन सलाद खाना सुनने में थोड़ा सा अटपटा लग सकता है, लेकिन यह बहुत फायदेमंद साबित होता है। चिकन में हाई प्रोटीन पाया जाता है, जो पेट को लंबे समय तक भरे हुए होने का एहसास करवाता है। जब पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है, तो इससे भूख को कंट्रोल करने और एकस्ट्रा जंक फूड खाने की क्रेविंग नहीं होती है। जिसकी वजह से वजन को घटाने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या नारियल पानी पीकर वजन कम किया जा सकता है? जानें Weight Loss के लिए इसे पीने का सही तरीका
फलों का सलाद - Fruit Salad For Weight Loss
सुबह के ब्रेकफास्ट और इवनिंग स्नैक्स के तौर पर फलों को सलाद खाना एक हेल्दी ऑप्शन हो सकता है। फलों के सलाद में कई तरह के विटामिन, मिनरल्स और फाइबर पाया जाता है। फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करवाता है, जिससे भूख को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। वेट लॉस के लिए आप सेब, अनार, पपीता, तरबूज या अपनी पसंद के फलों के साथ तैयार कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने फलों के सलाद को कई तरह के नट्स और सीड्स के साथ सजा भी सकते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो आपको पूरा दिन एनर्जेटिक फील करवाते हैं।
पनीर सलाद - Paneer Salad for Weight Loss
पनीर सलाद को डाइट में शामिल करके वजन घटाने में मदद मिलती है। पनीर में प्रोटीन पाया जाता है, जिसकी वजह से यह वेट लॉस करने में मदद करता है। वेट लॉस के लिए आप पनीर सलाद को ब्रेकफास्ट और लंच में खा सकते हैं।
मिक्स सलाद - Weight Loss Mixed Salad
मिक्स सलाद को कई तरह की सब्जियों, फल, नट्स और सीड्स को मिलाकर तैयार किया जाता है। मिक्स सलाद को डाइट में शामिल करने से न सिर्फ वजन कम होता है, बल्कि इम्यूनिटी को भी स्ट्रांग बनाने में मदद मिलती है। यह सलाद बालों और स्किन के लिए भी बहुत हेल्दी होता है।
इसे भी पढ़ेंः Weight Loss: राजमा चावल खाकर भी घटा सकते हैं वजन, एक्सपर्ट से जानें खास वेट लॉस ट्रिक्स
इन 5 तरह के सलाद को डाइट में शामिल करके आप बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। वेट लॉस के दौरान सलाद का सेवन करते वक्त ध्यान दें कि सिर्फ खाने पर कंट्रोल करने से आपको मन चाहा रिजल्ट नहीं मिलेगा। वजन और मोटापा घटाने के लिए आपको फिजिकल एक्टिविटी पर भी फोकस करना पड़ेगा।
Pic Credit: Freepik.com