फ्लू जैसे गंभीर रोग को लेकर हम अक्सर चिंता में रहते हैं, लेकिन अब इससे घबराने की जरूरत नहीं है। प्रमुख भारतीय वैज्ञानिक अजित लालवानी के मार्गदर्शन में शोधकर्ताओं ने फ्लू का एक यूनिवर्सल वैक्सीन बनाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। उनका दावा है कि यह टीका लोगों को हर किस्म के फ्लू से बचाने में कारगर होगा।
शोधकर्ताओं के दल के प्रमुख अजित लालवानी ने कहा कि हमें प्रतिरोधक प्रणाली के सटीक उपसमूह के बारे में पता चला है। हमने वायरस के अंदर पाये जाने वाले प्रमुख तत्वों की पहचान की है। इन्हें टीके में मिलाया जाना चाहिए। मौसमी यानी सीजनल फ्लू से हर साल ढाई से पांच लाख लोगों की मौत होती है। फ्लू के वायरस लगातार अपने प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बना रहे हैं, जिससे उन पर वैक्सीन बेअसर होने लगते हैं।
इन्फ्लुएंजा वायरस टीकों को लगातार अनुपयोगी बनाते जा रहे हैं। इसका परिणाम यह हो रहा है कि हर साल नए टीकों की जरूरत होती है। लालवानी ने कहा कि वास्तव में इस मामले में हमें पांच साल और लगेगें। इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन में कार्यरत प्रोफेसर लालवानी के मुताबिक हमें पता चल चुका है कि वैक्सीन में किन चीजों की जरूरत होती है और अब हम उसे बना सकते हैं।
नई खोज के बारे में 'नेचर' मेडिसिन जनरल में जानकारी प्रकाशित हुई है। अन्य तरह के टीकों की तुलना में यह टीका ज्यादा बेहतर नतीजे देगा। यह टीका प्रतिरोधक प्रणाली को फ्लू के वायरस का मुकाबला करने के लिए एंटीबॉडीज उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करेगा।
Read More Health News In Hindi