Doctor Verified

ल्यूकोरिया (सफेद पानी) के इलाज में फायदेमंद है नागकेसर, जानें इस्तेमाल का तरीका

मह‍िलाओं में इंफेक्‍शन के चलते सफेद पानी न‍िकलने की समस्‍या हो सकती हैं, इसमें आयुर्वेद‍िक औषधि नागकेसर का इस्‍तेमाल करें
  • SHARE
  • FOLLOW
ल्यूकोरिया (सफेद पानी) के इलाज में फायदेमंद है नागकेसर, जानें इस्तेमाल का तरीका


ल्‍यूकोर‍िया, मह‍िलाओं में होने वाली एक समस्‍या है जि‍से श्वेत प्रदर भी कहा जाता है। सफेद पानी की समस्‍या होने पर वजाइना से सफेद बदबूदार पानी न‍िकलता है इसे वजाइनल ड‍िस्‍चार्च भी कहा जाता है। वजाइनल इंफेक्‍शन के कारण या सूजन के कारण ल्‍यूकोर‍िया की समस्‍या हो सकती है। आमतौर पर सफाई न रखने के कारण ये समस्‍या होती है। ल्‍यूकोर‍िया की समस्‍या होने पर हाथ, पैर, कमर में दर्द की समस्‍या हो सकती है इसल‍िए अलावा वजाइना में सूजन या खुजली भी हो सकती है। नागकेसर के पेड़ में फूल लगते हैं, इसका पाउडर भी आसानी से बाजार में आपको म‍िल जाएगा। इस समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप आयुर्वेद‍िक औषध‍ि नागकेसर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में ल्‍यूकोर‍िया की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए हम नागकेसर को इस्‍तेमाल करने का तरीका जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

nagkesar

image source:google

1. नागकेसर + दूध + मुलेठी 

सफेद पानी की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप नागकेसर के पाउडर में मुलहेठी का पाउडर म‍िलाएं और उसमें थोड़ी म‍िश्री म‍िला दें और अब इस म‍िश्रण का सेवन गरम दूध के साथ सुबह और शाम करें तो सफेद पानी या वाइट ड‍िस्‍चार्च की समस्‍या दूर हो जाएगी। ल्‍यूकोर‍िया की समस्‍या से बचने के ल‍िए आप मीठी चीजों को अवॉइड करें। मीठी चीजों का सेवन करने से ड‍िस्‍चार्ज की समस्‍या बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है गुड़मार, एक्सपर्ट से जानें इसके आयुर्वेदिक फायदे

2. नागकेसर + छाछ 

ल्‍यूकोर‍िया यानी सफेद पानी की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप नागकेसर  के पाउडर के साथ छाछ का भी सेवन कर सकते हैं। नागकेसर को पीसकर चूर्ण बना लें फ‍िर उसमें छाछ को म‍िला दें इसके बाद सुबह-शाम उसका सेवन करें। आपको आधे ग्राम नागकेसर में छाछ को म‍िक्‍स करना है।

3. नागकेसर + म‍िश्री + मक्‍खन 

सफेद पानी की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप नागकेसर  के पाउडर को म‍िश्री और मक्‍खन के साथ खाएं। इससे भी ल्‍यूकोर‍िया की समस्‍या दूर होती है। इसके ल‍िए आप एक चम्‍मच मक्‍खन में एक चम्‍मच म‍िश्री और नागकेसर का पाउडर म‍िला दें और सुबह-शाम उसका सेवन करें।

4. नागकेसर + अशोक की छाल + सफेद चंदन 

ल्‍यूकोर‍िया की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप नागकेसर के पाउडर में अशोक की छाल का चूर्ण और सफेद चंदन म‍िलाएं अब इस म‍िश्रण को ताजे या गुनगुने पानी के साथ लें तो सफेद पानी आना बंद हो जाएगा। पीर‍ियड्स के दौरान नागकेसर का इस्‍तेमाल न करें, पीर‍ियड्स के दौरान आप ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी प‍िएं और हेल्‍दी डाइट लें।

5. नागकेसर + चावल का पानी

nagkesar uses 

image source:google

डॉ मनीष ने बताया क‍ि सफेद पानी की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए सबसे आसान उपाय है आप नागकेसर के चूर्ण को चावल के पानी के साथ म‍िलाकर सेवन करें तो समस्‍या जल्‍दी दूर हो जाएगी। इसके ल‍िए आप दो चम्‍मच चावल का पानी लें और उसमें नागकेसर का चूर्ण म‍िला दें फ‍िर सुबह-शाम इसका सेवन करें तो आराम म‍िलेगा।

इसे भी पढ़ें- लो ब्लड प्रेशर में अर्जुन की छाल है फायदेमंद, आयुर्वेदाचार्य से जानें सेवन का सही तरीका

ल्‍यूकोर‍िया की समस्‍या से कैसे बचें? (How to prevent white discharge)

  • ल्‍यूकोर‍िया की समस्‍या से बचने के ल‍िए आप शरीर को साफ रखें, वजाइना की हेल्‍थ अच्‍छी रखने के ल‍िए आप साफ पानी से प्राइवेट पार्ट को क्‍लीन करते रहें।
  • पीर‍ियड्स के दौरान आपको साफ-सफाई का खास ख्‍याल रखना है वहीं पीर‍ियड्स में हर 4 से 5 घंटे में पैड बदलते रहें।
  • आपको कॉटन पैंटी का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए इसके अलावा हर द‍िन पैंटी को एक या ज्‍यादा बार बदल सकते हैं।

अगर लंबे समय तक वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज की समस्‍या बनी रहती है तो ये अच्‍छे लक्षण नहीं है वहीं अगर ड‍िस्‍चार्ज पीला, हल्‍का लाल या नीले रंग का हो भी आपको तुरंत च‍िकित्‍सा सहायता लेनी चाह‍िए।

main image source:google

Read Next

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है गुड़मार, एक्सपर्ट से जानें इसके आयुर्वेदिक फायदे

Disclaimer