डोनाल्‍ड ट्रंप और पत्‍नी मेलानिया भी आई कोरोना की चपेट में, पीएम मोदी ने ट्वीट कर की जल्‍द ठीक होने की कामना

कोरोना से बचने के लिए मास्‍क को जरूरी न मानने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति और उनकी पत्‍नी मेलानिया की कोविड-19 टेस्‍ट रिर्पोट पॉजिटिव आई है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डोनाल्‍ड ट्रंप और पत्‍नी मेलानिया भी आई कोरोना की चपेट में, पीएम मोदी ने ट्वीट कर की जल्‍द ठीक होने की कामना


कोरोनावायरस का बढ़ता प्रकोप और इसके बढ़ते आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि, कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों लोगों में इससे ठी‍क होने वाले लोगों की संख्‍या भी काफी है। लेकिन वायरस को हल्‍के में लेने और सावधानियां न बरतने के कारण दिन-प्रतिदिन इसके आंकड़ो में इजाफा ही होता नजर आ रहा है। इसी बीच कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्‍क को गैरजरूरी बताने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति और उनकी पत्‍नी मेलानिया की कोरोना रिर्पोट भी पॉजिटिव आई है।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने खुद के कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी खुद ट्वीट के जरिए दी है, जिसमें उन्‍होंने बताया है, उनकी और पत्‍नी मेलानिया की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आई है, जिसकी वजह से वह कुछ दिन के लिए व्‍हाइट हाउस में क्‍वारंटीन रहेंगे। ट्रंप के इस ट्वीट के बाद उनको जल्‍दी स्‍वस्‍थ होने की शुभकामनाएं आने लगी। जिसमें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्‍ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के लिए ट्वीट के जरिए जल्‍दी ठीक होने और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की।

प्रधानंमत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, '' मैं अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के शीघ्र स्‍वस्‍थ  होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।''

इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। हिक्स ने बुधवार की रैली में राष्ट्रपति के साथ यात्रा की थी। जिसके बाद वे गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। फिर इसी के बाद ट्रंप और मेलानिया को कोरोना टेस्‍ट हुआ और उन्‍होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था। 

शुक्रवार रात ट्रंप पहुचें हॉस्पिटल

कोरोना टेस्‍ट होने के बाद ट्रंप और मेलानिया ने खुद को व्‍हाइट हाउस में क्‍वारंटीन कर लिया था। जहां, उन्‍हें ट्रीटमेंट में एक्सपेरिमेंटल ड्रग कॉम्‍बीनेशन के साथ इंजेक्‍शन लगाए जा रहे थे। लेकन कोरोना की वजह से बुखार और थकावट महसूस होने के बाद उन्‍हें शुक्रवार रात को मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया।  

COVID Test

जिस राष्ट्रपति ने वायरस के खतरे को कम करने में महीनों बिताए हैं, उसी को इस वायरस ने चुनाव से एक महीने पहले सभी कैम्‍पेन और इवेंट्स को रद्द करने के लिए मजबूर कर दिया। ऐसा इसलिए  क्योंकि वह खुद इस वायरस से लड़ रहे हैं, जो अब तक 205,000 से अधिक अमेरिकियों को मार चुका है।

हालांकि, अब डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट करके बताया है, ''मुझे लगता है, मैं ठीक हो रहा हूं, सभी को धन्‍यवाद और प्‍यार।'' 

Read More Article On Health News In Hindi 

Read Next

समलैंगिकता हो सकता है माइग्रेन का एक जोखिम कारक, शोध में हुआ खुलासा

Disclaimer