
कोरोना से बचने के लिए मास्क को जरूरी न मानने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया की कोविड-19 टेस्ट रिर्पोट पॉजिटिव आई है।
कोरोनावायरस का बढ़ता प्रकोप और इसके बढ़ते आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि, कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों लोगों में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी काफी है। लेकिन वायरस को हल्के में लेने और सावधानियां न बरतने के कारण दिन-प्रतिदिन इसके आंकड़ो में इजाफा ही होता नजर आ रहा है। इसी बीच कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क को गैरजरूरी बताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया की कोरोना रिर्पोट भी पॉजिटिव आई है।
Tonight, @FLOTUS and I tested positive for COVID-19. We will begin our quarantine and recovery process immediately. We will get through this TOGETHER!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 2, 2020
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद के कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी खुद ट्वीट के जरिए दी है, जिसमें उन्होंने बताया है, उनकी और पत्नी मेलानिया की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आई है, जिसकी वजह से वह कुछ दिन के लिए व्हाइट हाउस में क्वारंटीन रहेंगे। ट्रंप के इस ट्वीट के बाद उनको जल्दी स्वस्थ होने की शुभकामनाएं आने लगी। जिसमें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के लिए ट्वीट के जरिए जल्दी ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
Wishing my friend @POTUS @realDonaldTrump and @FLOTUS a quick recovery and good health. https://t.co/f3AOOHLpaQ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2020
प्रधानंमत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, '' मैं अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।''
इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। हिक्स ने बुधवार की रैली में राष्ट्रपति के साथ यात्रा की थी। जिसके बाद वे गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। फिर इसी के बाद ट्रंप और मेलानिया को कोरोना टेस्ट हुआ और उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।
शुक्रवार रात ट्रंप पहुचें हॉस्पिटल
कोरोना टेस्ट होने के बाद ट्रंप और मेलानिया ने खुद को व्हाइट हाउस में क्वारंटीन कर लिया था। जहां, उन्हें ट्रीटमेंट में एक्सपेरिमेंटल ड्रग कॉम्बीनेशन के साथ इंजेक्शन लगाए जा रहे थे। लेकन कोरोना की वजह से बुखार और थकावट महसूस होने के बाद उन्हें शुक्रवार रात को मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया।
जिस राष्ट्रपति ने वायरस के खतरे को कम करने में महीनों बिताए हैं, उसी को इस वायरस ने चुनाव से एक महीने पहले सभी कैम्पेन और इवेंट्स को रद्द करने के लिए मजबूर कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि वह खुद इस वायरस से लड़ रहे हैं, जो अब तक 205,000 से अधिक अमेरिकियों को मार चुका है।
हालांकि, अब डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके बताया है, ''मुझे लगता है, मैं ठीक हो रहा हूं, सभी को धन्यवाद और प्यार।''
Going welI, I think! Thank you to all. LOVE!!!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 3, 2020
Read More Article On Health News In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।