Urinary Retention Causes: इस बात को इग्नोर नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा समय में ज्यादातर लोगों की जीवनशैली खराब हो गई है और खानपान आदतें बिगड़ गई हैं। इससे कई तरह की बीमारियां लोगों को अपनी चुंगल में ले रही हैं। एक्सपर्ट्स की मानें, तो आप अच्छी आदतों को अपनाकर बीमारियों के रिस्क फैक्टर्स को दूर कर सकते हैं। बहरहाल, क्या आप जानते हैं कि कई बार खानपान की गड़बड़ियों के कारण पेशाब से जुड़ी परेशानियां भी होने लगती हैं। पेशाब रुक-रुक कर आना अपने आप में एक गंभीर बीमारी है और इसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। इस तरह की परेशानी होने पर मरीज को तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। इस लेख में बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर से हम जानेंगे कि किन-किन कारणों से पेशाब रुक-रुक कर आता है और ये किस तरह की बीमारियां हो सकती हैं, जानते हैं इसके बारे में। (Ruk Ruk Kar Peshab Kyon Aata Hai)
पेशाब रुक-रुक कर आने के कारण- Causes Of Urinary Retention in Hindi
पेशाब के रंग और इसकी प्रकृति से शरीर में पनप रही कई गंभीर बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। प्रोस्टेट की थैली में इन्फेक्शन से लेकर किडनी से जुड़ी समस्याओं का पता पेशाब के जरिए लगाया जा सकता है। असंतुलित खानपान और निष्क्रिय जीवनशैली के कारण पेशाब से जुड़ी बीमारियां सबसे ज्यादा होती हैं। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि, "पेशाब रुक-रुक कर आने के कई कारण हो सकते हैं। यह शरीर में बन रही बीमारियों का संकेत भी माना जाता है। डायबिटीज, किडनी से जुड़ी बीमारी और प्रोस्टेट थैली में इन्फेक्शन के अलावा कई अन्य समस्याओं के कारण आपको पेशाब रुक-रुक कर आने की समस्या हो सकती है।"
इसे भी पढ़ें: महिलाओं में पेशाब रुकने का क्या कारण है? डॉक्टर से जानें इसका इलाज और बचाव
पेशाब रुक-रुक कर आना किन परेशानियों का संकेत हो सकता है?
- यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) के कारण लोगों में पेशाब रुक-रुक कर आने की समस्या हो सकती है। यूटीआई होने पर आपको जरा बह लापरवाही नहीं करनी चाहिए। ऐसे में आपको खुजली, पेशाब के दौरान जलन होना जैसे समस्या भी हो सकती है।
- प्रोस्टेट में इंफेक्शन की वजह से भी आपको पेशाब से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से पेशाब रुक-रुक कर आता है। साथ ही पेशाब से जड़ी अन्य परेशानी भी हो सकती है।
- पेशाब रुक-रुक कर आने की समस्या शरीर में पनप रहे यूरिन से जुड़े इंफेक्शन के कारण भी हो सकता है।
- किडनी में इन्फेक्शन के कारण आपको पेशाब रुक-रुक कर आने की समस्या हो सकती है। इसकी वजह से पेशाब करते समय दर्द भी महसूस होता है।
- डायबिटीज या शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने के कारण भी आपको पेशाब रुक-रुक कर आने की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: पेशाब करने के बाद भी पेशाब आने जैसा महसूस क्यों होता है? जानें एक्सपर्ट से
पेशाब रुक-रुक कर आने पर क्या करना चाहिए- Urinary Retention Prevention Tips in Hindi
यहां बताई गयी समस्याओं के अलावा भी पेशाब रुक-रुक आने की समस्या हो सकती है और इसके कई गंभीर कारण हो सकते हैं। अगर आपके साथ बार-बार ऐसा हो, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। शरीर में नजर आ रहे लक्षणों को पहचानें और समय पर डॉक्टर के पास जाएं। इसके अलावा, अपनी ओवर आल हेल्थ में सुधर के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, हेल्दी डाइट लें और समय-समय अपना चेक-अप करवाएं। इस समस्या से बचने के लिए डाइट में पानी की पर्याप्त मात्रा वाले फूड्स को शामिल करें, इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
All Image Credit: Freepik.com
FAQ
रुक-रुक के पेशाब आए तो क्या करना चाहिए?
रुक-रुक कर पेशाब आए, तो जरूरी है कि आप अपने खानपान में बदलाव करें। डाइट में फ्लूइड इनटेक बढ़ाएं। जैसे पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं, जूस पिएं और तरल पदार्थों का सेवन करें।क्या पीने से पेशाब खुलकर आता है?
पेशाब की कंसिस्टेंसी बनी रहनी बहुत जरूरी है। अगर आपको पेशाब खुलकर न आए, तो जरूरी है कि आप डॉक्टर से मिलें। अपना इलाज करवाएं। यूरिन की प्रॉब्लम को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि आप कुछ घरेलू उपाय अपनाएं। इसके लिए, बार-बार पानी पीते रहें। अगर आपको डायबिटीज है, तो डॉक्टर की दी हुई दवा जरूर समय पर लें।पेशाब रुक-रुक कर आना क्या बीमारी है?
पेशाब रुक-रुक कर कई बीमारियों की वजह से होता है। हालांकि, यह अपने आप में एक बीमारी है, जो यूरिन इंफेक्शन आदि के कारण हो सकता है। ध्यान रखें कि पुरुषों और महिलाओं में अलग-अलग कारणों से भी पेशाब की समस्या हो सकती है।