प्रोस्टेट एक ग्रंथि है जो पुरूषों में होती है। जीवाणु संक्रमण या अन्य समस्या के चलते प्रोस्टेट में इंफेक्शन हो सकता है। प्रोस्टेट इंफेक्शन होने पर यूरिन पास करते समय जलन या दर्द की समस्या हो सकती है। कुछ लोग प्रोस्टेट इंफेक्शन को ही प्रोस्टेट कैंसर समझते हैं पर ये गलत है। ऐसा जरूरी नहीं है कि प्रोस्टेट इंफेक्शन का मतलब प्रोस्टेट कैंसर हो और न ही प्रोस्टेट इंफेक्शन होने से प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ता है। अगर आपको प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो बिना देरी किए डॉक्टर से बात करें, प्रोस्टेट कैंसर होने पर आपको यूरिन पास करने में दिक्कत हो सकती है या लोअर बैक में पेन आदि लक्षण नजर आ सकते हैं। इस लेख में हम प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण और इलाज पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के असिसटेंट प्रोफेसर और यूरोलॉजिस्ट डॉ संजीत कुमार सिंह से बात की।
image source:google
प्रोस्टेट इंफेक्शन के लक्षण (Symptoms of a prostate infection)
प्रोस्टेट वो टयूब है जो यूरिन को ब्लैडर से यूरेथ्रा की तरफ ले जाती है। प्रोस्टेट इंफेक्शन होने पर ये लक्षण नजर आ सकते हैं-
1. प्रोस्टेट इंफेक्शन होने पर आपको यूरिन पास करते समय जलन या दर्द का अहसास हो सकता है।
2. प्रोस्टेट संक्रमण होने पर आपको उल्टी या जी मिचलाने की समस्या हो सकती है।
3. प्रोस्टेट इंफेक्शन की समस्या होने पर आपको बॉडी पेन की समस्या हो सकती है।
4. प्रास्टेट इंफेक्शन होने पर बुखार या ठंड लगने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
5. लोअर बैक या एब्डॉमिन पेन की समस्या भी प्रोस्टेट इंफेक्शन के लक्षण हैं।
इसे भी पढ़ें- पुरुषों के लिए दालचीनी के फायदे: दालचीनी के सेवन से पुरुषों को इन 5 समस्याओं में मिलता है फायदा
टॉप स्टोरीज़
प्रोस्टेट इंफेक्शन क्यों होता है? (Causes of prostate infection)
प्रोस्टेट इंफेक्शन के कई कारण हो सकते हैं जैसे-
- बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण प्रोस्टेट संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं।
- प्रोस्टेट बढ़ने के कारण प्रोस्टेट इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।
- प्रोस्टेट ग्लैंड में चोट लगने के कारण भी संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
- एसटीडी डिसीज के कारण भी प्रोस्टेट इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।
- अगर सर्जरी या मेडिकल प्रोसेस के कारण आपको यूरिन पास करने के लिए कैथेटर लगाया गया है तो भी आपको प्रोस्टेट इंफेक्शन हो सकता है।
प्रोस्टेट इंफेक्शन होने की पुष्टी कैसे होगी? (How will a prostate infection is diagnosed)
प्रोस्टेट इंफेक्शन होने पर फिजिकल एग्जाम या मेडिकल टेस्ट किया जाता है। कैंसर तो नहीं है इसका पता लगाने के लिए प्रोस्टेट बायोप्सी भी की जाती है या ब्लड टेस्ट के जरिए भी इंफेक्शन का पता लगाया जाता है। इसके अलावा प्रोस्टेट इंफेक्शन का पता लगाने के लिए अल्ट्रासाउंड किया जाता है। प्रोस्टेट इंफेक्शन से बचने के लिए आपको एल्कोल, कैफीन, तेल या मिर्च-मसाले वाला खाना अवॉइड करना है।
इसे भी पढ़ें- Men's Health: बार-बार पड़ जाते हैं बीमार तो बरतें सावधानी, आपको स्वस्थ रखेंगे ये 5 उपाय
प्रोस्टेट इंफेक्शन का इलाज (Treatment of prostate infection)
image source:google
- अगर आपको प्रोस्टेट इंफेक्शन है तो आप हल्दी के दूध का सेवन करें, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे इंफेक्शन जल्दी ठीक हो जाएगा।
- प्रोस्टेट इंफेक्शन में यूटीआई के इलाज की तरह आपको तरल पदार्थ बढ़ाने की सलाह दी जाती है, इससे बैक्टीरिया शरीर के बाहर निकल जाएंगे।
- प्रोस्टेट इंफेक्शन होने पर डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स का कोर्स करने की सलाह दे सकते हैं ताकि बैक्टीरियल इंफेक्शन खत्म हो।
- प्रोस्टेट इंफेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए आप कीगल एक्सरसाइज कर सकते हैं, इससे आपका ब्लैडर हेल्दी रहेगा।
- प्रोस्टेट इंफेक्शन के दौरान दर्द को दूर करने के लिए आप हीटिंग पैड या हॉट वॉटर बॉटल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रोस्टेट इंफेक्शन का इलाज आसान है पर आप समय पर डॉक्टर से संपर्क करेंगे तो ही इंफेक्शन को बढ़ने से रोका जा सकता है, हेल्दी प्रोस्टेट ग्लैंड के लिए एक्सरसाइज करें और हेल्दी डाइट लें।
main image source:google