अल्ट्रासाउंड से बढ़ती है दिमाग की गतिविधि

वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में पाया कि अल्ट्रासाउंड की मदद से मनुष्य के दिमागी की गतिविधि को बढ़ाया जा सकता है। जानिए कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
अल्ट्रासाउंड से बढ़ती है दिमाग की गतिविधि


brain functionहाल ही में हुए एक अध्ययन में सामने आया है कि अल्ट्रासाउंड कराने से मानव दिमाग की गतिविधि को बढ़ाता है। वर्जीनिया टेक कैरिलियोन रिसर्च इंस्टीटय़ूट के वैज्ञानिकों ने एक प्रयोग से यह साबित किया कि दिमाग के एक खास हिस्से का अल्ट्रासाउंड, संवेदन के भेद की क्षमता को बढ़ा सकता है।

सहायक प्रोफेसर विलियम जेमी टेलर ने कहा, ''अल्ट्रासाउंड में मानव मस्तिष्क के संयोजकता को मापने के रुझान में अभूतपूर्व संकल्प को बढ़ाने की क्षमता है। इसलिए हमने निश्चय किया कि दिमाग के उस हिस्सा अल्ट्रासाउंड किया जाए, जो संवेदनाओं के प्रसारण के प्रति उत्तरदायी है।''

वैज्ञानिकों ने स्वेच्छा से प्रयोग में शामिल हुए कुछ लोगों की कलाई में एक इलेक्ट्रोकोड लगाया और दिमाग के खास हिस्से में अल्ट्रासाउंड तरंगों का संचार करना शुरू किया। उन्होंने इस दौरान इलेक्ट्रोइनसेफेलोग्राफी के माध्यम से (ईईजी) मानव दिमाग की प्रतिक्रिया दर्ज की।

वैज्ञानिकों ने पाया कि अल्ट्रासाउंड के  संचार से स्पर्श और उत्तेजना को पहचानने वाले ईईजी संकेत और दिमाग की तरंगे निम्नतर होकर कमजोर पड़ रही हैं।

इसके बाद वैज्ञानिकों ने दो और प्रयोग किए, जिसमें पता लगाया जाना था कि क्या मानव मस्तिष्क पास से स्पर्श करने वाली दो वस्तुओं को अलग अलग पहचान सकता है और मस्तिष्क द्वारा हवा के कश का संवेदन पहचानने की गति कितनी तीव्र होगी।

इन प्रयोगों में वैज्ञानिकों ने पाया कि अल्ट्रासाउंड के संचार से मानव दिमाग न सिर्फ त्वचा को स्पर्श करने वाली दो अलग-अलग वस्तुओं की पहचान कर पा रहा है, बल्कि हवा के कश का संवेदन ग्रहण करने की गति भी अपेक्षाकृत तीव्र है।

अध्ययन के मुताबिक, इस तथ्य का उपयोग न्यूरोडेगनेरेटिव विकारों, मनोवैज्ञानिक विकारों और व्यवहारात्मक विकारों के उपचार में किया जा सकेगा।

 

Source : counsel and heal

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

हाई ब्लड प्रेशर की दवा से हो सकता है माइग्रेन का उपचार

Disclaimer