Nipple Discharge In Hindi: क्लीवलैंड के अनुसार, निप्पल डिस्चार्ज का मतलब होता है कि एक या दोनों निप्पलों से खास किस्म के फ्लूइड का डिस्चार्ज होना। आमतौर पर प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों या डिलीवरी के तुरंत बाद निप्पल डिस्चार्ज होने लगता है। यह पूरी तरह से नॉर्मल होता है। इसे किसी भी तरह की बीमारी से जोड़कर नहीं देखा जाता है। लेकिन, अगर महिला प्रेग्नेंसी नहीं है और शिशु को स्तनपान भी नहीं करा रही है। इसके बावजूद, निप्पल डिस्चार्ज हो रहा है, तो यह सही संकेत नहीं है। यह किसी तरह की बीमारी या सीरियस मेडिकल कंडीशन की ओर इशारा कर सकता है। आइए, Mumma's Blessing IVF और वृंदावन स्थित Birthing Paradise की Medical Director and IVF Specialist डॉ. शोभा गुप्ता से जानते हैं निप्पल डिस्चार्ज होने पर किस तरह के लक्षण नजर आते हैं और इसके क्या कारण हो सकते हैं।
क्या है निप्पल डिस्चार्ज और इसके लक्षण- What Is Nipple Discharge In Hindi
मेयोक्लिनिक की मानें, तो निप्पल डिस्चार्ज एक प्रक्रिया होती है, जो पूरी तरह सामान्य मानी जाती है। वैसे तो प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल डिस्चार्ज होता है। इसके पीछे हार्मोनल चेंजेस और ब्रेस्ट टिश्यूज में बदलाव को मुख्य कारण माना जाता है। महिला को ब्रेस्टफीड करवाने के दौरान एक साल से अधिक समय तक दूध आता है। यह समयावधि बढ़ भी सकती है। महिला जब तक अपने शिशु को स्तनपान करवाती हैं, तब तक उन्हें दूध आता है। इसलिए, इसे लेकर किसी तरह की चिंता नहीं होती है। वहीं, कभी-कभी ब्रेस्ट में दिक्कतों की वजह से भी निप्पल डिस्चार्ज हो सकता है। यह पीले, हरे और लाल रंग का हो सकता है। ये इसके मूल लक्षणों में शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: क्यों होता है निप्पल डिस्चार्ज, डॉक्टर से जानें लक्षण, कारण और इलाज
निप्पल डिस्चार्ज के प्रकार- Types Of Nipple Discharge In Hindi
क्लियर डिस्चार्जः वैसे तो निप्पल के जरिए क्लियर डिस्चार्ज हो, तो यह पूरी तरह नॉर्मल होता है। इसे किसी तरह की गंभीर बीमारी का लक्षण नहीं माना जाता है। इसके बावजूद, क्लियर निप्पल डिस्चार्ज को इग्नोर नहीं करना चाहिए, क्योंकि बहुत कम मामलों में यह कैंसर का लक्षण भी हो सकता है।
ब्लडी डिस्चार्जः अगर किसी को निप्पल से ब्लड आने लगे, तो उन्हें सजग होना चाहिए। यह पेपिलोमा का लक्षण हो सकता है। वास्तव में, यह एक प्रकार का ट्यूमर है। इसकी वजह से महिला को ब्रेस्ट में इरिटेशन हो सकती है। कुछ रेयर मामलों में इसे कैंसर का संकेत भी माना जाता है।
मिल्की डिस्चार्जः मिल्की डिस्चार्ज भी पूरी तरह से सामान्य होता है। आमतौर पर जब महिलाएं अपने शिशु को स्तनपान कराना छोड़ देती हैं, तब उन्हें कुछ समय के लिए मिल्की डिस्चार्ज की दिक्क्त हो सकती है। हालांकि, समय के साथ-साथ यह दिक्कत अपने आप कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें : प्रेगनेंसी से पहले निप्पल से लिक्विड डिस्चार्ज क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव के टिप्स
निप्पल डिस्चार्ज के कारण
फाइब्रोसिस्ट ब्रेस्टः अगर ब्रेस्ट में गांठ है और ब्रेस्ट में पेन हो रहा है, तो यह फाइब्रोसिस्ट ब्रेस्ट या प्रीमेनोपॉज का संकेत हो सकता है। फाइब्रोसिस्ट ब्रेस्ट होने पर महिला को हरा, पीला, ब्राउन रंग का निप्पल डिस्चार्ज हो सकता है।
हार्मोनल मेडिकेशनः कई बार महिलाएं हार्मोनल पिल्स लेती हैं। इसकी वजह से भी निप्पल डिस्चार्ज हो सकता है। आपको बता दें कि बर्थ कंट्रोल पिल्स भी हार्मोनल पिल्स होती हैं, जो आपको कंसीव करने से रोकती हैं।
ब्रेस्ट इंफेक्शनः कई बार ब्रेस्ट इंफेक्शन होने की वजह से निप्पल डिस्चार्ज हो सकता है। ब्रेस्ट इंफेक्शन में पीला और हरा जैसा डिस्चार्ज नजर आता है। यह पस जैसा दिखता है। ब्रेस्ट इंफेक्शन होने पर महिला को बुखार, ब्रेस्ट टेंडरनेस या ब्रेस्ट में दर्द भी हो सकता है।
All Image Credit: Freepik
FAQ
निपल्स डिस्चार्ज क्यों होता है?
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल डिस्चार्ज होना नॉर्मल है। हालांकि, हार्मोनल बदलाव, ट्यूमर या संक्रमण के कारण भी निप्पल डिस्चार्ज हो सकता है।प्रेग्नेंट नहीं होने पर ब्रेस्ट मिल्क डिस्चार्ज क्यों होता है?
प्रेग्नेंट नहीं होने के बावजूद ब्रेस्ट मिल्क डिस्चार्ज हो सकता है। हालांकि, कम मामलो में देखा जाता है। इसके कारण हैं, इर्रेगुलर पीरियड्स, ओवरी में सिस्ट हार्मोनल बदलाव आदि।क्या निप्पल से पानी निकलना नॉर्मल है?
कुछ अवस्था में निप्प्ल से फ्लूइड लीक होना नॉर्मल होता है। जैसे प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ऐसा हो सकता है। लेकिन, फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट, हार्मोनल जैसी कंडीशन में भी निप्पल से फ्लूइड लीक होता है। यह सामान्य नहीं है।