
Face Packs For Healthy Skin: गर्मियों में तापमान बढ़ने का बुरा असर, त्वचा पर पड़ता है। प्रदूषण, गर्मी और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने के कारण, त्वचा मुरझा जाती है। गर्मियों में त्वचा, यूवी रेज का शिकार भी होती है। इस कारण से टैनिंंग हो जाती है। त्वचा को गर्मियों के बुरे प्रभाव से बचाने के लिए बाजार में मिलने वाले उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बता दें कि इससे त्वचा ठीक होने के बजाय, बिगड़ सकती है। बाजार में मिलने वाले स्किन केयर उत्पादों में केमिकल्स होते हैं। लंंबे समय तक त्वचा पर केमिकल्स का इस्तेमाल करना, हानिकारक साबित हो सकता है। गर्मियों में त्वचा को हेल्दी रखने के लिए डीआईवाई फेस पैक्स (DIY Face Packs) का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ फेस पैक्स ऐसे होते हैं जिन्हें केवल 2 सामग्रियों से बना सकते हैं। इस लेख में हम ऐसे ही फेस पैक्स के बारे में जानेंगे, जो झटपट तैयार हो जाते हैं।
1. पपीता + चंदन पाउडर वाला फेस पैक
पपीते में विटामिन ए मौजूद होता है। टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए, पपीते और चंदन पाउडर से बनने वाले फेस पैक का इस्तेमाल करें। ये फेस पैक, एंटीएजिंग एजेंट की तरह भी काम करेगा। वहीं चंदन की मदद से त्वचा में ग्लो आएगा। त्वचा में एलर्जी को दूर करने के लिए भी, इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेस पैक बनाने का तरीका
- पपीते को मैश तैयार कर लें।
- इसमें चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर रखें।
- आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लें।
2. शहद + एलोवेरा जेल वाला फेस पैक
गर्मियों में पानी की कमी के कारण त्वचा, रूखेपन का शिकार हो जाती है। त्वचा को गर्मियों में हाइड्रेट रखने के लिए पपीते को मैश कर लें, शहद और एलोवेरा जेल से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद और एलोवेरा जेल, त्वचा को नमी प्रदान करते हैं, जिससे त्वचा एक्ने और एजिंग साइन्स जैसी समस्याओं से बच पाती है।
फेस पैक बनाने का तरीका
- एक बाउल में शहद निकालें।
- इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर फेस पैक तैयार करें।
- इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद, चेहरे को साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें- रातभर शहद लगाने से दूर हो सकती हैं त्वचा की ये 5 समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका
3. हल्दी + दही वाला फेस पैक
हल्दी और दही में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। गर्मियों में त्वचा को इन्फेक्शन और एलर्जी से बचाने के लिए, हल्दी और दही वाले फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से, त्वचा में ग्लो भी बढ़ता है।
फेस पैक बनाने का तरीका
- हल्दी पाउडर को एक बाउल में निकालें।
- हल्दी के साथ दही मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।
- फिर आधे घंटे बाद, चेहरे को साफ पानी से धो लें।
4. आलू + नींबू के रस वाला फेस पैक
आलू और नींबू के रस में विटामिन सी पाया जाता है। विटामिन सी की मदद से, मुरझाई त्वचा में जान आ जाती है। चेहरे को साफ करने के लिए ये फेस पैक लगाना फायदेमंद होगा। दाग-धब्बों की समस्या दूर करने के लिए, इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेस पैक बनाने का तरीका
- आलू के रस में नींबू का रस मिलाएं।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
- इस पैक को, हाथ और पैरों की त्वचा पर भी लगा सकते हैं।
5. टमाटर + शहद वाला फेस पैक
गर्मियों में टमाटर और शहद वाले फेस पैक को तैयार करें। टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है। टमाटर में विटामिन ए और विटामिन सी होता है। त्वचा को यूवी रेज और पिगमेंटेशन से बचाने के लिए इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। शहद, से त्वचा को ठंडक मिलती है। टैनिंग के कारण खराब हुई त्वचा को ठीक करने में ये पैक फायदेमंद होगा।
फेस पैक बनाने का तरीका
- एक कटोरी में टमाटर का रस निकाल लें।
- इस रस में शहद मिलाएं।
- अब मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।
इन 5 फेस पैक को लगाने से गर्मियों में त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।