हल्दी और नींबू चेहरे के निखार के लिए काफी उपयोगी होता है। चेहरे पर इसके इस्तेमाल से न केवल त्वचा में निखार आता है बल्कि कील-मुहांसे भी दूर हो जाते हैं। साथ ही इससे त्वचा के दाग-धब्बे भी कम हो जाते हैं। हल्दी में करक्यूमिन नाम का तत्व पाया जाता है। इसके अलावा हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। हल्दी में मैंगनीज, आयरन, पोटैशियम और विटामिन सी भी पाया जाता है। वहीं नींबू में कैल्शियम, विटामिन सी, मैग्नीशियम और पोटैशियम पाए जाते हैं, जो स्किन और चेहरे की सुदंरता के लिए काफी फायदेमंद होता है। हल्दी में एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं, जिससे त्वचा की झुर्रियों को कम करने में भी मदद मिलती है।
त्वचा और नींबू के फेस पैक के फायदे (Turmeric and lemon face pack benefits)
1. त्वचा के कील मुहांसों को करे दूर
हल्दी और नींबू में विटामिन सी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे के कील-मुहांसो को दूर कर त्वचा को बेदाग बनाता है। इससे त्वचा काफी खूबसूरत और बेदाग नजर आती है। नींबू में मौजूद विटामिन सी की मदद से त्वचा संबंधी विकार को दूर करने में मदद मिलती है।
2. दाग-धब्बे कम करे
हल्दी और नींबू के फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा में निखार आता है। इससे दाग-धब्बे ठीक हो जाते हैं। इसका इस्तेमाल के लिए आप ताजी हल्दी का उपयोग कर सकते हैं।
Image Credit- Indiatimes.com
3. त्वचा की सूजन कम करे
हल्दी और नींबू में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जिससे इंफेक्शन और त्वचा की सूजन कम करने में मदद मिलती है। इससे आपकी चेहरे पर चमक और ताजगी दिखाई देती है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाना है तो चेहरे पर लगाएं हल्दी मलाई फेस पैक, जानें लगाने का तरीका और फायदे
4. ऑयली स्किन से दिलाए छुटकारा
हल्दी और नींबू के इस्तेमाल से ऑयली स्किन से भी छुटकारा मिलता है। ऑयली स्किन की वजह से हमारी स्किन में कील-मुहांसे होने की ज्यादा संभावना रहती है। हल्दी और नींबू फेस पैक त्वचा को ऑयल फ्री बनाने में मदद करता है।
5. एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर
हल्दी और नींबू फेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा में झुर्रियां नहीं पड़ती है। इससे त्वचा के कसाव बना रहता है। साथ ही त्वचा लंबे समय तक निखरी और जवान नजर आती है।
Image Credit- News nasha
हल्दी और नींबू फेस पैक का कैसे करें इस्तेमाल
1. हल्दी और नींबू फेस पैक बनाने के लिए आप एक छोटे बाउल में थोड़ी सी हल्दी और 1 चम्मच नींबू का रस ले लें। दोनों को अच्छे से मिला लें। उसके बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और इस पैक को लगाएं। इस पैक को चेहरे और गले पर लगाएं। इससे त्वचा की रंगत में निखार आता है। इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
2. ऑयली फेस के लिए हल्दी पाउडर ले और उसमें दो चम्मच नींबू का रस लें। उसमें एक चम्मच शहद मिला लें। इन तीनों के मिश्रण को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक रहने दें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।
3. दाग-धब्बे मिटाने के लिए आप एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच नींबू मिलाकर लगा सकते हैं। इससे चेहरे में निखार आता है। इस पैक को 5 मिनट के लिए सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
4. एंटी एजिंग के लिए एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच नींबू और एक चम्मच खीरे का रस मिलाकर लगा सकते हैं। इससे चेहरे की झुर्रियां खत्म करने में मदद मिल सकती है। साथ ही काल घेरे को भी कम करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- क्या आपकी स्किन भी हो चुकी है डार्क? इन 2 फेसपैक के इस्तेमाल से स्किन पर आएगा निखार
सावधानियां
हल्दी की तासीर गर्म होती है इसलिए इसका चेहरे पर ज्यादा इस्तेमाल करने से दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा नींबू के रस में विटामिन सी पाया जाता है। जिससे स्किन रूखी हो जाती है और त्वचा में जलन और लाल चकते हो सकते हैं। इसलिए हफ्ते में एक या दो दिन ही इस फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा अगर आपकी स्किन सेंसीटिव है तो नींबू के रस का इस्तेमाल करने से बचें। इससे जलन हो सकती है।