अंडरआर्म्स का कालापन दूर करेंगे हल्दी और बेकिंग सोडा, जानें प्रयोग का आसान तरीका

Turmeric Soda And Lemon For Dark Armpits: अगर आपकी अंडरआर्म्स की त्वचा भी काली पड़ गई है, तो इस तरह हल्दी और बेकिंग सोडा का प्रयोग करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
अंडरआर्म्स का कालापन दूर करेंगे हल्दी और बेकिंग सोडा, जानें प्रयोग का आसान तरीका

Turmeric Soda And Lemon For Dark Armpits: काले अंडरआर्म्स की समस्या लोगों में बहुत आम है। अंडरआर्म्स की साफ-सफाई का पर्याप्त ध्यान न रखना, बालों को साफ करने के लिए रेजर का प्रयोग करना, गंदगी और  कभी-कभी एक्सफोलिएशन के कारण डेड स्किन का जमा इसके लिए जिम्मेदार कुछ आम कारण हैं। इसके अलावा, बहुत तंग कपड़े पहनने के कारण घर्षण होना,  हाइपरपिग्मेंटेशन यानी जैसे त्वची की कोशिकाओं द्वारा मेलेनिन का अधिक उत्पादन और मेलास्मा आदि भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। अंडरआर्म्स का कालापन देखने में काफी खराब लगता है। लोगों को इसके कारण काफी शर्मिंदगी महसूस होती है। कुछ लोग तो हाफ बाजू के कपड़े पहनने में भी शर्म महसूस करते हैं। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि वे अंडरआर्म्स का कालापन दूर कैसे कर सकते हैं? आपको बता दें कि आपके किचन में मौजूद कुछ सामग्रियां आपकी समस्या को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं। ऐसी ही 2 बेहतरीन सामग्रियां हल्दी और बेकिंग सोडा। इन दोनों का मिश्रण त्वचा के कालेपन का काल है। यह साफ और चमकती अंडरआर्म्स पाने में आपकी बहुत मदद कर सकता है। बस आपको इसके प्रयोग का सही तरीका पता होना चाहिए। इस लेख में हम आपको हल्दी और बेकिंग सोडा से अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने का आसान तरीका बता रहे हैं।

Turmeric Soda And Lemon For Dark Armpits in hindi

हल्दी और बेकिंग सोडा से अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने का तरीका- Best Way To Use Turmeric And Baking Soda For Dark Underarms In Hindi

हल्दी और बेकिंग सोडा दोनों में ही ब्लीचिंग गुण होते हैं। हल्दी को त्वचा की रंगत में सुधार करने के लिए जाना जाता है। यह त्वचा के कालेपन को कम करने में मदद करती है। वहीं  बेकिंग सोडा की बात करें, तो यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह त्वचा की डेड स्किन साफ करने में मदद करने के साथ ही त्वचा के कालेपन को कम करने में मदद करता है। यह त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही इसमें एंटी-फंगल प्रोपर्टीज भी होती हैं, जिससे इसका प्रयोग करने से त्वचा में जमा गंदगी और बैक्टीरिया को साफ करने में भी मदद मिलती है। यहां हल्दी और बेकिंग सोडा के प्रयोग का तरीका बताया गया है...

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में जोड़ों के दर्द से रहते हैं परेशान? राहत पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

सामग्री:

1/2 चम्मच हल्दी

1/2 चम्मच बेकिंग सोडा

1 चम्मच शहद

1 चम्मच गुलाब जल या कच्चा दूध

इसे भी पढ़ें: होठों पर खुजली क्यों होती है? जानें इसके कारण और असरदार घरेलू उपाय

प्रयोग का तरीका:

एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें और एक पेस्ट बना लें। इसे डार्क अंडरआर्म्स पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद सादे पानी से धो लें। ऐसा दिन में एक बार रोज नहाने से पहले करें। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपकी अंडरआर्म्स का कालापन दूर होने लगा है।

All Image Source: freepik

Read Next

मॉनसून में बालों से जुड़ी समस्याओं से रहते हैं परेशान, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer