होठों पर खुजली क्यों होती है? जानें इसके कारण और असरदार घरेलू उपाय

कई लोगों को होंठों पर खुजली की समस्या भी होने लगती है। आइये जानें इस समस्या के मुख्य कारण और छुटकारा पाने के उपाय।  
  • SHARE
  • FOLLOW
होठों पर खुजली क्यों होती है? जानें इसके कारण और असरदार घरेलू उपाय


Causes of Itchy Lips: मौसम में बदलाव के कारण होंठों से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं। इसके कारण होंठों पर पपड़ी बनने, छिलने, लाल पड़ने, दानें होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसी तरह कुछ लोगों को होंठों पर खुजली की समस्या होने लगती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई मार्केट प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोगों में ये समस्या कम करने की जगह बढ़ाने का कारण बन सकता है। आइये इस लेख में जानें होंठों पर खुजली होने के मुख्य कारण और कुछ असरदार घरेलू उपाय। 

ITCHY LIPS

होंठों पर खुजली होने के कारण- What Are Causes of Itchy Lips

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक होंठ पर खुजली होने के ये मुख्य कारण हो सकते हैं - 

मौसम में बदलाव

अचानक मौसम में बदलाव आने के कारण होंठ ड्राई होने लगते हैं, जिससे होंठों पर खुजली की समस्या हो सकती है। 

केमिकल्स का साइड इफेक्ट्स

मार्केट प्रोडक्टस जैसे कि लिप्सटिक और लिप बार्म, टूथपेस्ट, सन्सक्रीन में कई हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनका लगातार इस्तेमाल होंठों पर एलर्जी और जलन का कारण बन सकता है। 

इसे भी पढ़े- होंठों पर इस तरह लगाएं नारियल तेल, मिलेंगे मुलायम और गुलाबी होंठ

दवाओं के साइड इफेक्ट्स

कुछ खास दवाएं जैसे कि एंटीबायोटिक्स या रेटिनोल का इस्तेमाल भी होंठों की खुजली का कारण बन सकता है। इन दवाओं के केमिकल्स होंठों को ड्राई करने लगते हैं, जिससे होंठों पर खुजली होने लगती है। 

होंठों की खुजली दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे- Home Remedies For Itchy Lips

नारियल के तेल से मसाज

नारियल तेल को उंगली की सहायता से होंठों पर 2 मिनट तक मसाज करें। नारियल के तेल से मसाज करने से होंठो के संक्रमण से राहत मिलेगी। इसमें लॉरिक एसिड पाया जाता है, जो इंफेक्शन कम करने के साथ होंठों को हाइड्रेट करने में मदद करता है। 

सेब के सिरके से साफ करें

एक चम्मच सेब के सिरके में 2 चम्मच पानी मिलाएं। इस मिक्सचर को होंठों पर लगाएं और 10 मिनट तक रहने दें। यह तरीका खुजली से जल्द राहत देने में मदद करेगा। सेब के सिरके में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो की खुजली कम करने में मदद कर सकते हैं। 

सिकाई से मिलेगी राहत

अगर आपको होंठों पर जरूरत से ज्यादा खुजली हो रही है, तो आप सिकाई की मदद ले सकते हैं। होंठों पर ठण्डी सिकाई करने से खुजली शांत होती है और होंठों को हाइड्रेशन भी मिलती है। 

इसे भी पढ़े- धूप में रहने की वजह से होंठ पड़ गए काले? इन 5 घरेलू उपायों से करें होठों को गुलाबी

केमिकल फ्री लिप बार्म का इस्तेमाल करें

केमिकलयुक्त प्रोडक्टस से इस्तेमाल से होंठों पर एलर्जी होने लगती है, जो होंठों पर खुजली और जलन होने का कारण बन सकती है। ऐसे में केमिकल फ्री लिप बार्म का इस्तेमाल करने से होंठों को पर्याप्त नमी मिल सकती है।

अगर आपको यह समस्या लंबे समय से चल रही है, तो किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सम्पर्क जरूर करें। 

 

Read Next

गर्मियों में चुभती घमौरियों से परेशान हैं, तो लगाएं ये 5 DIY नैचुरल पाउडर

Disclaimer