Hepatitis A True Story: हेपेटाइटिस ए, एचएवी (हेपेटाइटिस ए वायरस) के कारण होने वाली एक बीमारी है, जिसमें लिवर में सूजन हो जाती है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में फैल सकती है। हेपेटाइटिस, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल सकता है। यह रोग असुरक्षित भोजन, अपर्याप्त स्वच्छता या खराब व्यक्तिगत स्वच्छता के कारण हो सकता है। हेपेटाइटिस ए किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। यह किसी भी उम्र या लिंग के लोगों में हो सकता है। कुछ मामलों में यह जानलेवा हो सकता है। हालांकि, हेपेटाइटिस ए का इलाज संभव है। हम आपको 10 साल के सचिन (बदला हुआ नाम) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने हेल्दी डाइट और दवाइयों की मदद से हेपेटाइटिस ए को हराया।
बच्चे को पहले से था अस्थमा
आपको बता दें कि बच्चा, पहले से ही अस्थमा का शिकार था। जब उसे पीलिया, थकान और पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, तो उसे नारायणा हेल्थ एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां बच्चे की पूरी जांच की गई। बच्चे को इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया, क्योंकि उसकी स्थिति बेहद गंभीर थी।
इन टेस्ट को करवाने के बाद हुई हेपेटाइटिस ए की पुष्टि
जब बच्चे में पीलिया के लक्षणों का अनुभव हुआ, तो डॉक्टर्स ने कुछ टेस्ट करवाए। इनमें लिवर फंक्शन टेस्ट, पेट का अल्ट्रासाउंड और सीरोलॉजिकल टेस्ट शामिल थे। इन्हीं टेस्ट से बच्चे में हेपेटाइटिस ए की पुष्टि हुई। इस दौरान बच्चे के लिवर एंजाइम में कई बदलाव हो रहे थे।
इसे भी पढ़ें- ABC of Hepatitis: इंडिया में तेजी से बढ़ रहे हैं हेपेटाइटिस बी और सी के मामले, जानें इसके पीछे के कारण
हेल्दी डाइट और दवाइयों की मदद से ही ठीक हुआ सचिन
डॉ. आदित्य कुलकर्णी बताते हैं कि जब बच्चे में हेपेटाइटिस ए का निदान हुआ, तो उसके लिवर फंक्शन में सुधार करने के लिए डाइट का काफी ध्यान दिया गया था। उन्होंने बताया कि बच्चे के लिवर फंक्शन में सुधार करने के लिए कुछ दवाइयों का भी सहारा लिया गया था। अच्छी डाइट और दवाइयों की मदद से बच्चे की सेहत में काफी सुधार देखने को मिला।
हेपेटाइटिस ए के लक्षण- Hepatitis A Symptoms in Hindi
- मांसपेशियों में दर्द
- थकान और कमजोरी
- जोड़ों में दर्द
- भूख न लगना
- वजन कम होना
- पेट दर्द
- आंखों का रंग पीला होना
- त्वचा का रंग पीला पड़ना
- मल के रंग में बदलाव
- पेशाब के रंग में बदलाव
- जी मिचलाना
- उल्टी महसूस होना