
किशोरावस्था की ओर बढ़ते बच्चो में अक्सर बगावती तेवर देखने को मिलता है। उनका ये तेवर अभिभावकों और शिक्षकों के लिए बड़ा सिरदर्द होता है। वहीं शोधकर्ता इन तेवरों को अलग ही नजर से देख पाने में कामयाब हुए हैं।
उन्होंने पाया कि बगावती तेवर वाले बच्चे आगे चलकर सफल उद्यमी बने। जेना स्थित फ्रेड्रिक शेलर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने स्वीडन के एक कस्बे के एक हजार बच्चों पर चालीस साल से ज्यादा समय तक अध्ययन किया।
नए शोध से यह पता चलता है कि बगावती तेवर से किशोरों को कीमती अनुभव मिलता है। हालांकि शोधकर्ताओं को ऐसा को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे यह साबित हो सके कि बिगड़ैल लड़कियां भी आगे चलकर सफल उद्यमी बनीं।
शोध में शामिल यूनिवर्सिटी ऑफ जेना के डॉक्टर मार्टिन ओबशोंका की मानें तो इससे पता चलता है कि उद्यमी प्रवृत्ति वाले बच्चे सामाजिक मान्यताओं को चुनौती देते हैं। वे प्रचलित परंपराओं के विपरीत जाकर खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं। मगर शोधकर्ताओं ने असामाजिक गतिविधियों के प्रति चेताया भी है।
इस शोध में वैज्ञानिकों ने दो बड़े नामों बिल गेट्स और ओलिवर ओलसन का भी उल्लेख किया है। ' द ऑफिस' प्रॉपर्टी कंपनी के मालिक ओल्सन जब दस साल के थे, तब उनके शिक्षक ने उनकी स्कूल रिपोर्ट में ओलिवर को अपना सबसे खराब छात्र बताया था। ओलिवर की कंपनी की सालाना आय 250 करोड़ रुपए है। बिल गेट्स को 22 वर्ष की उम्र में लालबती तोड़ने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
Read More Articles on Health News in Hindi