Expert

बच्‍चे को मोटापे से बचाने में मदद करेगा यह फ‍िटनेस रूटीन, जानें जरूरी स्‍टेप्‍स और फायदे

Child Obesity: बच्‍चों में मोटापा एक गंभीर समस्‍या बनता जा रहा है, जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित कर सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्‍चे को मोटापे से बचाने में मदद करेगा यह फ‍िटनेस रूटीन, जानें जरूरी स्‍टेप्‍स और फायदे


Child Obesity: आजकल बच्‍चों में मोटापे की समस्‍या तेजी से बढ़ रही है, और इसके पीछे कई कारण हैं। बदलती जीवनशैली, खान-पान की आदतों में बदलाव और शारीरिक गतिविधियों की कमी इसके प्रमुख कारण हैं। बच्‍चों का टीवी, मोबाइल और वीडियो गेम्‍स के सामने ज्‍यादा समय बिताना की लत भी मोटापे का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है। मोटापे से बचाव के लिए सही फ‍िटनेस रूटीन का पालन करना बेहद जरूरी है। फ‍िटनेस रूटीन की मदद से लाइफस्‍टाइल में सुधार होता है और शारीर‍िक व मानस‍िक सेहत को बेहतर बनाया जा सकता है। यहां हम एक ऐसा फ‍िटनेस रूटीन बता रहे हैं जो बच्‍चों को मोटापे से दूर रखने में मदद करेगा। साथ ही, इसके जरूरी स्‍टेप्‍स और फायदों के बारे में भी जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर की फ‍िटनेस एक्‍सपर्ट पायल अस्‍थाना से बात की।

1. रोज 1 घंटा फ‍िज‍िकल एक्‍ट‍िव‍िटी कराएं- One Hour Physical Activity For Child

child obesity prevention tips

बच्‍चों को ज्‍यादा से ज्‍यादा शारीरिक गतिविधियों में शामिल करना चाहिए। इसके लिए आउटडोर गेम्‍स जैसे कि दौड़, साइक्लिंग, तैराकी, और फुटबॉल आदि सबसे बेहतर विकल्‍प हैं। बच्‍चों को इन खेलों से शारीरिक रूप से एक्‍ट‍िव रखा जा सकता है और उनका वजन भी कंट्रोल रहता है। दिन में कम से कम एक घंटे की सक्रियता बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- बच्‍चे में नजर आ रहे हैं मोटापे के लक्षण, तो आज से ही करें ये 5 बदलाव

2. बच्‍चे को योग कराएं- Yoga For Child 

बच्‍चों के लिए योग बहुत फायदेमंद होता है। योग न केवल उनकी मांसपेशियों को मजबूत करता है, बल्कि मानसिक शांति भी देता है। सरल योगासन जैसे सूर्य नमस्‍कार, वृक्षासन और ताड़ासन बच्‍चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मददगार होते हैं। इसके अलावा योग से शरीर का संतुलन और लचीलापन भी बढ़ता है।

3. बच्‍चे को संतुलित आहार दें- Healthy Diet For Child 

संतुलित आहार, बच्‍चों के फ‍िटनेस रूटीन का अहम ह‍िस्‍सा है। बच्‍चों को ज्‍यादा कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों से दूर रखें और उनकी डाइट में फल, सब्जियां, दालें और दूध जैसे पोषक आहार को शामिल करें। चीनी और जंक फूड बच्‍चे को न दें, क्‍योंकि ये मोटापे के लक्षणों को बढ़ावा देते हैं। स्‍नैक्‍स के रूप में फलों का सेवन बेहतर विकल्‍प हो सकता है।

4. स्क्रीन टाइम कम करें- Reduce Screen Time

आज के समय में बच्‍चे ज्‍यादातर समय मोबाइल, टीवी या कंप्‍यूटर के सामने बिताते हैं। इस कारण वे शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं रह पाते, जिससे मोटापे का खतरा बढ़ जाता है। बच्‍चों का स्‍क्रीन टाइम सीमित करके उन्‍हें आउटडोर खेलों में प्रोत्‍साहित करें। इससे न केवल उनकी शारीरिक सक्रियता बढ़ेगी, बल्कि आंखों की सेहत और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य भी बेहतर रहेगा।

5. फ‍िटनेस रूटीन में नींद का समय फ‍िक्‍स करें- Fix Sleep Schedule 

फ‍िटनेस रूटीन में नींद भी अहम भूमिका निभाती है। बच्‍चों को रात में 8-10 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है। अच्‍छी नींद से उनका शरीर आराम करता है और उन्‍हें अगले दिन के लिए एनर्जी म‍िलती है। नींद की कमी से बच्चों में मोटापे की संभावना बढ़ सकती है, इसलिए उनके सोने के समय का विशेष ध्‍यान रखना जरूरी है।

बच्‍चों के ल‍िए फ‍िटनेस रूटीन के फायदे- Fitness Routine Benefits 

फ‍िटनेस रूटीन से बच्चों को न केवल मोटापे से छुटकारा मिलेगा, बल्कि उनका शारीरिक विकास भी बेहतर होगा-

  • फ‍िटनेस रूटीन की मदद से बच्‍चों की मांसपेशियां मजबूत होंगी, शरीर में लचीलापन आएगा और मानसिक तनाव कम होगा।
  • इसके अलावा, स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाने से वे भविष्‍य में भी हेल्‍दी रहने की आदतें सीखेंगे।
  • फिटनेस रूटीन बच्चों को दिनभर एनर्जेट‍िक बनाए रखने में मदद करता है। नियमित एक्‍सरसाइज से उनका मेटाबोलिज्म तेज होता है।
  • फिटनेस रूटीन बच्चों की स्मरण शक्ति और एकाग्रता को भी बढ़ाता है। शारीरिक गतिविधियां द‍िमाग के विकास को बढ़ावा देती हैं, जिससे उनके सीखने की क्षमता में सुधार होता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

इंटरम‍िटेंट फास्‍ट‍िंग से अंश ने घटाया 35 क‍िलो वजन, वेट लॉस के ल‍िए बिलकुल नहीं खाए पैकेट वाले स्नैक्स

Disclaimer