Doctor Verified

पढ़ने वाले बच्‍चों के शारीर‍िक और मानस‍िक व‍िकास के ल‍िए जरूरी है स्‍लीप हाइजीन, जानें इसके फायदे

बच्‍चों की सेहत के ल‍िए स्‍लीप हाइजीन जरूरी है। इससे उनके स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने में मदद म‍िलती है। जानें फायदे और कुछ आसान ट‍िप्‍स। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पढ़ने वाले बच्‍चों के शारीर‍िक और मानस‍िक व‍िकास के ल‍िए जरूरी है स्‍लीप हाइजीन, जानें इसके फायदे


Sleep Hygiene Importance For Student's Health: स्‍लीप हाइजीन का मतलब है कि ऐसी आदतें अपनाना जो अच्छी और गुणवत्ता वाली नींद पाने में मदद करें। यह एक स्वस्थ नींद को पाने का तरीका है जिससे नींद की समस्याओं को कम किया जा सकता है। स्‍लीप हाइजीन में साफ-सफाई, बेडरूम साफ रखना और अन्‍य आदतें शाम‍िल हैं। पढ़ने वाले बच्‍चों के ल‍िए स्‍लीप हाइजीन जरूरी है। इससे उनके स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाया जा सकता है। बच्‍चों के बौध‍िक और मानस‍िक व‍िकास के ल‍िए भी स्‍लीप हाइजीन ट‍िप्‍स को फॉलो करना जरूरी है। इस लेख में जानेंगे बच्‍चों के ल‍िए स्‍लीप हाइजीन के फायदे और स्‍लीप हाइजीन से जुड़े कुछ आसान ट‍िप्‍स। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।   

sleep hygiene tips

पढ़ने वाले बच्‍चों के ल‍िए स्‍लीप हाइजीन के फायदे- Sleep Hygiene Benefits For Students 

बच्चों की सेहत और शिक्षा के लिए नींद की बहुत अहमियत है। अच्छी नींद से न केवल उनका शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक विकास भी प्रभावित होता है। पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी स्लीप हाइजीन के कई फायदे हैं- 

  • पर्याप्त नींद से बच्चों की इम्‍यून‍िटी मजबूत होती है, जिससे वे बीमारियों से लड़ने में सक्षम होते हैं। साथ ही, नींद शरीर के विकास और मेटाबॉलिज्म के लिए भी जरूरी है।
  • पर्याप्त नींद लेने वाले बच्चे स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उनकी एकाग्रता, याददाश्त और समस्या सुलझाने की क्षमता में सुधार होता है।
  • अच्छी नींद से मानसिक तनाव और चिंता कम होती है। बच्चों में डिप्रेशन और अन्य मानसिक समस्याओं के जोखिम भी कम होते हैं।
  • नींद से बच्चों के मूड में स्थिरता रहती है। वे कम चिड़चिड़े होते हैं और ज्‍यादा पॉज‍िट‍िव और खुश रहते हैं।
  • अच्छी नींद बच्चों को बेहतर सामाजिक कौशल विकसित करने में मदद करती है। 
  • नियमित सोने और उठने का समय सेट करने से बच्चों में समय की पाबंदी और अनुशासन की भावना विकसित होती है, जो उनके वि‍कास के ल‍िए जरूरी है। 

बच्‍चों के ल‍िए स्‍लीप हाइजीन ट‍िप्‍स- Sleep Hygiene Tips For Kids  

अच्छी नींद के लिए स्लीप हाइजीन जरूरी है। बच्चों के लिए कुछ स्लीप हाइजीन टिप्स जान लें- 

  • सोने का कमरा शांत, अंधेरे वाला और ठंडा होना चाहिए। ध्‍यान रखें क‍ि बेड आरामदायक हो और उस पर क‍िसी प्रकार की गंदगी न हो।
  • बच्‍चे को सोने से पहले हाथ-मुंंह को साफ करके सोने की सलाह दें। सोते समय शरीर साफ होना चाह‍िए ताक‍ि अन‍िद्रा की समस्‍या न हो।  
  • हर दिन एक ही समय पर सोने और जागने की आदत डालें, ताक‍ि बच्‍चे के सोने का समय फ‍िक्‍स हो जाए।
  • नीली रोशनी वाले उपकरणों से बच्‍चों को दूर रखें क्योंकि वे मेलाटोनिन के उत्पादन को प्रभावित करते हैं।  
  • सोने से कम से कम एक घंटे पहले सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टीवी, फोन, टैबलेट का इस्‍तेमाल बंद कर दें।
  • सोने से पहले रिलैक्स करने के लिए बच्‍चे को संगीत सुनने दें या किताब पढ़ने दें।
  • सोने के कमरे का इस्‍तेमाल केवल सोने और आराम के लिए करें, न कि पढ़ाई या खेलने के लिए। इससे मस्तिष्क को संकेत मिलता है कि यह सोने का स्थान है।
  • इन सुझावों की मदद से बच्चों को बेहतर नींद मिल सकती है, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत में सुधार होगा। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

क्या हीटवेव की वजह से बच्चों में बढ़ता है हाइपरटेंशन और एंग्जाइटी का जोखिम? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer