मामूली जुकाम या बुखार किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है। ऐसी आशंका अमूमन डॉक्टर और स्वास्थ्य विशेषज्ञ जताते हैं। मगर बड़ी संख्या में ब्रिटेनवासी अपने लक्षणों के आधार पर इंटरनेट पर खुद बीमारी का पता लगाने का जोखिम उठा रहे है।
यह खुलासा स्वास्थ्य क्षेत्र की निगरानी संस्था 'द इंर्फामेशन क्षेत्र स्टैंडर्ड' ने अपने अध्ययन में किया है।
इसके मुताबिक 10 मे से चार मरीजों ने साधारण फिजीशियन से सलाह करने में देरी की बात कबूली है। इनमें से आधे लोगों ने यह भी माना कि साधरण फिजीशियन की बजाय उन्होंने इंटरनेट पर अपनी बीमारी के लक्षणों की पहचान करना बेहतर समझा। हैरत की बात यह है कि छह में से एक मरीज ने जब डॉक्टरी सलाह ली तब उन्हें पता लगा कि वे किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं।
इस अध्ययान में यह भी खुलासा हुआ कि ज्यादातर मरीज चिकित्सीय सलाह से इसलिए बचते रहे क्योंकि वे डॉक्टर का समय बरबाद नही करना चाहते थे।
Read More Health News In Hindi