बहुत ज्‍यादा दौड़ने से कम हो सकती है उम्र

कार्डियोवस्‍कुलर रिसर्च इंस्‍टीट्यूट, अमेरिका द्वारा हाल में कराये गये एक अध्‍ययन के अनुसार बहुत अधिक जॉगिंग करने से मौत का खतरा अधिक होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बहुत ज्‍यादा दौड़ने से कम हो सकती है उम्र


कहते हैं कि नियमित दौड़ने से शरीर फिट रहता है और बीमारियां नहीं होती है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि ज्‍यादा दौड़ना भी शरीर के लिए नुकसानदे हो सकता है।

Too Much Running Increases Risk of Early Deathअमेरिका के कार्डियोवस्‍कुलर रिसर्च इंस्‍टीट्यूट ने इस पर अध्‍ययन किया, इसमें यह बात सामने आयी है कि बहुत अधिक जॉगिंग करने से जल्‍दी मौत होने की संभावना बढ़ जाती है।



इसके अलावा शोधकर्ताओं ने इस अध्‍ययन में यह भी माना है कि सप्‍ताह में दो से तीन घंटे जॉगिंग करने वाले लोगों का जीवन सेहतमंद होता है और उनकी उम्र भी लंबी होती है।



अध्‍ययनकर्ताओं ने इसके लिए 3,800 जॉगिंग करने वाले प्रतिभागियों को शामिल किया। शोधकर्ताओं ने पाया कि सप्‍ताह में औसतन 20 मील जॉगिंग करने वाली महिलाओं और पुरुषों में से 70 प्रतिशत प्रतिभागियों की औसत आयु मात्र 46 साल है।



इसके शोधकर्ता डॉ. मार्टिन मैट्सुमुरा ने बताया, ''हम अब तक जिस बात का पता नहीं लगा सके हैं वह दौड़ने और हमारे उम्र के बीच का संबंध है लेकिन इनका संबंध है, यह हम जरूर मान सकते हैं।''



source - dailymail

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

सुबह की धूप से कम करें बॉडी मास इंडेक्स

Disclaimer