टॉयलेट को साफ करेगी ये सस्ती टेक्नीक, 99.9% कीटाणुओं का होगा खात्मा

साफ घर हर किसी को पसंद होता है पर अगर ऐसे ही चमकदार घर में टॉयलेट साफ न हो तो मन खराब हो जाता है इसलिए घर के काफी हिस्सों की तरह टॉयलेट भी साफ-सुथरा और जर्म फ्री होना ज़रूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
टॉयलेट को साफ करेगी ये सस्ती टेक्नीक, 99.9% कीटाणुओं का होगा खात्मा

साफ घर हर किसी को पसंद होता है पर अगर ऐसे ही चमकदार घर में टॉयलेट साफ न हो तो मन खराब हो जाता है इसलिए घर के काफी हिस्सों की तरह टॉयलेट भी साफ-सुथरा और जर्म फ्री होना ज़रूरी है। टॉयलेट बाथरूम का वह हिस्सा है, जहां सबसे ज्य़ादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं। सैनी फ्रेश टॉयलेट क्लीनर के ज़रिये आप इस जगह को बैक्टीरिया रहित और अधिक चमकदार बना सकते हैं। यह 99.9 प्रतिशत कीटाणुओं का खात्मा कर बाथरूम को कीटाणु फ्री बनाने में मददगार साबित हुआ है। बाथरूम को साफ करने के लिए आज़माएं कुछ आसान क्लीनिंग टिप्स।

क्लीनर हो तो ऐसा

सैनी फ्रेश टॉयलेट क्लीनर को टॉयलेट पर करीब दो से तीन मिनट तक डालकर रखें। फिर थोड़ी देर बाद टॉयलेट ब्रश के ज़रिये हलके हाथों से रगड़ कर धो दें। मिनटों में आपको जर्म फ्री और चमकदार टॉयलेट मिल जाएगा। सैनी फ्रेश टॉयलेट क्लीनर के ज़रिये टॉयलेट को रखें चमकता और जम्र्स फ्री। इसे ट्राई करें और रिज़ल्ट खुद ही देखें।

टॉयलेट पाइप करें ठीक

टॉयलेट पाइप अगर ब्लॉक हो गई है तो उसमें कास्टिक सोडा या सोडियम हाइड्रॉक्साइड का इस्तेमाल करें। यह पाइप को दो मिनट में साफ कर देगा। इसको पाइप में डालें और थोड़ी देर तक उसी में रहने दें, उसके बाद उसमें साफ पानी डाल दें। ऐसा करने से चोक हुए पाइप को क्लीन करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें : ज्यादा पसीना आने से परेशान हैं तो बदलें अपनी ये 5 आदतें

विनेगर की जगह सैनी फ्रेश 

घरेलू तरीके में एक उपाय विनेगर से टॉयलेट साफ करना होता था पर अब सैनी फ्रेश अल्ट्रा शाइन जैसे टॉयलेट क्लीनर से कुछ ही मिनटों में बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए आपको अब पुराने तरीकों की ज़रूरत नहीं पड़ती, साथ ही पहले की तरह टॉयलेट को भी अब घंटों तक रगडऩा भी नहीं पड़ता।

जब करें यूज़ 

टॉयलेट पर जब भी आप सैनी फ्रेश डालें तो उस दौरान मुंह कवर करना बिल्कुल भी ज़रूरी नहीं है। बस ज़रूरत है तो क्लीनर डालने के बाद थोड़ी देर तक किसी को भी टॉयलेट यूज़ न करने दें। ऐसा करने से सैनी फ्रेश अच्छी तरह जम्र्स का खात्मा कर सकेगा।

इसे भी पढ़ें : हथेली और तलवों में आता है पसीना तो इस बीमारी के हैं संकेत

ब्रश का करें सही चुनाव

इस बात का ध्यान रखें कि सैनी फ्रेश को टॉयलेट में डालने के बाद हलके हाथों से ही ब्रश को रगड़ें। इसके लिए हमेशा सॉफ्ट ब्रिसल्स वाला ब्रश खरीदें। कुछ लोग टॉयलेट के लिए हार्ड ब्रिसल्स वाले ब्रश का चुनाव करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि केवल हार्ड ब्रश ही टॉयलेट के दाग मिटा सकता है जबकि असल में ऐसा नहीं है।

ऐसे करें सफाई

  • टॉयलेट में कीटाणु फैलने की संभावना ज्य़ादा होती है, इसके लिए नियमित रूप से इसकी सफाई करें।
  • हमेशा टॉयलेट को टॉयलेट क्लीनर से ही साफ करें।
  • टॉयलेट ब्रश का इस्तेमाल करने के बाद उसे अच्छी तरह धोकर किसी साफ जगह पर रखें।
  • संभव हो तो छह महीने में टॉयलेट ब्रश ज़रूर बदल लें।
  • जब भी टॉयलेट का इस्तेमाल करें, हर बार फ्लश चलाना या पानी डालना न भूलें। ऐसा करने से टॉयलेट साफ दिखेगा।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Healthy Living In Hindi

Read Next

अमिताभ क्‍यों हुए बीमार? 75 की उम्र में इन 6 बीमारियों का होता है खतरा

Disclaimer