कभी आपने सोचा है कि आपका पहनावा, रहन-सहन आकर्षित होने के बावजूद भी लोग क्यों आप से दूर भागते हैं? आखिर ऐसा क्या कारण है जिससे आपको हमेशा शर्मिंदा या दूसरों के सामने झुकना पड़ता है? इन सब का कारण सिर्फ शिष्टाचार है। अगर आपकी आदतों से दूसरे व्यक्ति को परेशानी होगी तो वह व्यक्ति आपसे बचने लगेगा। इसलिए जरूरी है कि समय रहते खुद में बदलाव लाना। अगर आपका आचरण व्यवहार ठीक नहीं है तो आपका व्यक्तित्व कभी भी प्रभावशाली नहीं हो सकता। एक अच्छा इंसान बनने के लिए खुद को पहले बुरी आदतों से दूर करना जरूरी है। पढ़ते हैं आगे...
इन 15 बातों पर आज ही करें अमल
यदि आप किसी सार्वजनिक स्थल पर लाइन में लगे हैं तो उस लाइन को तोड़कर आगे बढ़ना और किसी व्यक्ति के आपत्ति उठाने पर उससे झगड़ना, यह आदत हमें 10 में से 4 लोगों में देखने को मिलती है। अगर आपको जल्दी है तो सामने वाले व्यक्ति को लाइन तोड़ने का अपना कारण बताएं। इससे ना केवल आप सामने वाले की इच्छा जान सकेंगे बल्कि आपकी भी सकारात्मक छवि बनेगी।
उधार लिया हुआ पैसा वापस ना देना या खुद के मोबाइल में बैलेंस ना होने पर दूसरे के फोन का इस्तेमाल करना और उस पर देर तक बातें करना, यह आदत भी बेहद आम है। जिन्हें समय रहते बदलना बेहद जरूरी है वरना लोग आपसे कटने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें- दूसरों से ज्यादा परेशान करती है आपको कोई भी बात? इस मानसिक हलचल को शांत करने के लिए करें ये 3 काम
सोशल साइट्स पर जबरन दूसरे को ट्रैग करना, बुरी आदतों में से एक है, जिसे समय रहते नहीं बदला गया तो लोग आपसे सोशल साइट पर भी दूरी बना लेंगे। इसके अलावा सड़क पर पान मसाला गुटखा खाकर थूकना, किसी से पहली मुलाकात में ही उसकी धर्म, जाति, प्रांत समेत तमाम निजी बातें पूछना, अपने कार्यस्थल में बिजली का सामान जैसे पंखे, ए.सी या कंप्यूटर को प्रयोग ना होने की स्थिति में भी खुला छोड़ देना, सार्वजनिक स्थलों में तेज आवाज में बातें करना, आपको किसी परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में अपनी इन आदतों पर भी रोक लगाएं!
अक्सर आपने देखा होगा कुछ लोग सॉरी, थैंक यू जैसे शब्द कहने से बचते हैं। इसके अलावा अपनी दोस्त के पर्स से उसका निजी सामान निकालना, किसी की गाड़ी मांग कर ले जाना या अपनी ऊधमी बच्चों को खेलने के लिए अपने पड़ोस के घर भेजना, किसी से मैग्जीन, किताबें, सीरीज मांग कर ले जाना और काफी समय तक वापस ना करना। बाद में फटी पुरानी और खराब हालत में उन्हें लौटाना या कहीं रखकर भूल जाना इससे आपकी नकारात्मक छवि बनती है। इसीलिए किसी का सामान समय पर लौट आना शिष्टाचार के नियमों में से एक है।
Read More Articles on mind body in Hindi
Read Next
दूसरों से ज्यादा परेशान करती है आपको कोई भी बात? इस मानसिक हलचल को शांत करने के लिए करें ये 3 काम
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version