क्या आपकी दिनचर्या में जुड़ी हैं ये 15 गलतियां? प्रभावशाली बनने के लिए आचरण व व्यवहार का सही होना ज़रूरी

व्यक्तित्व के निर्माण में छोटी-छोटी आदतें अहम भूमिका निभाती हैं जो आपकी सकारात्मक या नकारात्मक छवि बनाते हैं। ऐसे में इन आदतों को दूर करना बेहद जरूरी है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आपकी दिनचर्या में जुड़ी हैं ये 15 गलतियां? प्रभावशाली बनने के लिए आचरण व व्यवहार का सही होना ज़रूरी


कभी आपने सोचा है कि आपका पहनावा, रहन-सहन आकर्षित होने के बावजूद भी लोग क्यों आप से दूर भागते हैं? आखिर ऐसा क्या कारण है जिससे आपको हमेशा शर्मिंदा या दूसरों के सामने झुकना पड़ता है? इन सब का कारण सिर्फ शिष्टाचार है। अगर आपकी आदतों से दूसरे व्यक्ति को परेशानी होगी तो वह व्यक्ति आपसे बचने लगेगा। इसलिए जरूरी है कि समय रहते खुद में बदलाव लाना। अगर आपका आचरण व्यवहार ठीक नहीं है तो आपका व्यक्तित्व कभी भी प्रभावशाली नहीं हो सकता। एक अच्छा इंसान बनने के लिए खुद को पहले बुरी आदतों से दूर करना जरूरी है। पढ़ते हैं आगे...

annoying prople

इन 15 बातों पर आज ही करें अमल

यदि आप किसी सार्वजनिक स्थल पर लाइन में लगे हैं तो उस लाइन को तोड़कर आगे बढ़ना और किसी व्यक्ति के आपत्ति उठाने पर उससे झगड़ना, यह आदत हमें 10 में से 4 लोगों में देखने को मिलती है। अगर आपको जल्दी है तो सामने वाले व्यक्ति को लाइन तोड़ने का अपना कारण बताएं। इससे ना केवल आप सामने वाले की इच्छा जान सकेंगे बल्कि आपकी भी सकारात्मक छवि बनेगी। 

उधार लिया हुआ पैसा वापस ना देना या खुद के मोबाइल में बैलेंस ना होने पर दूसरे के फोन का इस्तेमाल करना और उस पर देर तक बातें करना, यह आदत भी बेहद आम है। जिन्हें समय रहते बदलना बेहद जरूरी है वरना लोग आपसे कटने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें- दूसरों से ज्यादा परेशान करती है आपको कोई भी बात? इस मानसिक हलचल को शांत करने के लिए करें ये 3 काम

सोशल साइट्स पर जबरन दूसरे को ट्रैग करना, बुरी आदतों में से एक है, जिसे समय रहते नहीं बदला गया तो लोग आपसे सोशल साइट पर भी दूरी बना लेंगे। इसके अलावा सड़क पर पान मसाला गुटखा खाकर थूकना, किसी से पहली मुलाकात में ही उसकी धर्म, जाति, प्रांत समेत तमाम निजी बातें पूछना, अपने कार्यस्थल में बिजली का सामान जैसे पंखे, ए.सी या कंप्यूटर को प्रयोग ना होने की स्थिति में भी खुला छोड़ देना, सार्वजनिक स्थलों में तेज आवाज में बातें करना, आपको किसी परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में अपनी इन आदतों पर भी रोक लगाएं!  

अक्सर आपने देखा होगा कुछ लोग सॉरी, थैंक यू जैसे शब्द कहने से बचते हैं। इसके अलावा अपनी दोस्त के पर्स से उसका निजी सामान निकालना, किसी की गाड़ी मांग कर ले जाना या अपनी ऊधमी बच्चों को खेलने के लिए अपने पड़ोस के घर भेजना, किसी से मैग्जीन, किताबें, सीरीज मांग कर ले जाना और काफी समय तक वापस ना करना। बाद में फटी पुरानी और खराब हालत में उन्हें लौटाना या कहीं रखकर भूल जाना इससे आपकी नकारात्मक छवि बनती है। इसीलिए किसी का सामान समय पर लौट आना शिष्टाचार के नियमों में से एक है। 

Read More Articles on mind body in Hindi

Read Next

दूसरों से ज्यादा परेशान करती है आपको कोई भी बात? इस मानसिक हलचल को शांत करने के लिए करें ये 3 काम

Disclaimer