महिलाएं आज के समय में पढ़ाई पूरी करने के बाद काम करना शुरू कर देती हैं। भारत में कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने कम समय में अपने बिजनेस को इतना बड़ा बनाया कि आज दुनियाभर में उनकी पहचान है। हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। लेकिन कई बार शादी के बाद महिलाओं को घर और ऑफिस को साथ में मैनेज करने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वर्किंग वुमन को अक्सर घर में बच्चों और परिवार से ये सुनने को मिलता है कि वह उनके लिए समय नहीं निकालती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी मैनेजमेंट टिप्स देने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर वर्किंग वुमन के लिए घर और ऑफिस को साथ में मैनेज करना आसान हो जाएगा।
महिलाओं के लिए घर और ऑफिस मैनेज करने की टिप्स- Tips To Manage Home And Office For Women In Hindi
वीकेंड पर करें हफ्तेभर की तैयारी- Utilize Weekends to Prepare for the Work Week
वर्किंग महिलाएं अपने वीकेंड पर हफ्तेभर की तैयारी करके रख सकती हैं। ऐसे में उनका बाकी दिनों का काम कर हो जाएगा। महिलाएं वीकेंड पर सब्जियां और फ्रूट्स एक साथ हफ्तेभर की जरूरत के अनुसार लेकर फ्रिज में स्टोर करें, ऐसा करने से उन्हें हर दिन बाजार से सब्जी और फ्रूट्स लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा आप बाकी सब्जियों के साथ पत्तेदार सब्जियों को धोकर फ्रिज में रखें। ऐसा करने से आपको सब्जी बनाने से पहले धोने में समय बर्बाद नहीं करना होगा। आप पनीर की एक कॉमन ग्रेवी भी बनाकर फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Teenage Parenting: टीनएज में है आपका बच्चा, तो उसे समझने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
पहले से करें परिवार के साथ घूमने की तैयारी- Make Plan And Prepare For Your Trip
वर्किंग वुमन अपने परिवार और बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाती हैं, ऐसे में उन्हें अपने परिवार के साथ 3 या 4 महीने में एक बार किसी ट्रिप पर जरूर जाना चाहिए। ऐसा करने से आपका परिवार के साथ बॉन्ड अच्छा होगा लेकिन किसी ट्रिप पर जाने की तैयारी पहले से शुरू कर दें ताकि आखिरी वक्त पर आप कुछ भूलें नहीं।
ऑफिस वर्क को मैनेज करने के तरीके- Ways To Manage Office Work In Hindi
वर्किंग वुमन को अपने ऑफिस के कामों को मैनेज करना आना चाहिए। अगर आप अपने ऑफिस का काम घर लेकर आती हैं तो ये गलत है, इससे आप घर पर भी अपने ऑफिस के काम में बिजी रहेंगी और परिवार को समय नहीं दे पाएंगी। कोशिश करें कि ऑफिस के काम को ऑफिस में ही खत्म करें। अगर आपका काम ज्यादा है तो खत्म करने के बाद ही घर जाएं।
इसे भी पढ़ें: पेरेंट्स बच्चों से जरूर करवाएं ये 5 काम, बनेंगे सेल्फ डिपेंडेंट और दूर होंगी उनकी मुश्किलें
बच्चों के साथ की एक्टिविटी प्लान करें- Plan Activities With Children In Hindi
वर्किंग वुमन के बच्चे अपनी मां के साथ वीकेंड इंजॉय करने का हफ्तेभर इंतजार करते हैं। ऐसे में आप बच्चों को सरप्राइज दें और इसकी तैयारी पहले से करें। आप बच्चों के साथ एक्टिविटी प्लान कर के रखें और वीकेंड पर उनके साथ मजे करें। ऐसा करने से आपका परिवार और बच्चे खुश हो जाएंगे।
फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें- Spend Quality Time With Family In Hindi
ऑफिस से घर जाने के बाद आप परिवार के साथ बैठकर बातें करें, क्योंकि आपके परिवार वाले दिनभर आप के आने का इंतजार करते हैं। ऑफिस से घर जाने के बाद मोबाइल में बिजी न हों, कई बार महिलाएं घर जाने के बाद मोबाइल में सोशल मीडिया पर बिजी हो जाती हैं, जिससे काफी समय बर्बाद होता है।