दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के दौरान एक चीज जो सबसे अच्छी हुई है वह ये है कि लोगों ने घर पर रहने के साथ-साथ खुद की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। जी हां, पहले जहां दिन-भर की भागदौड़, काम की व्यसत्ता और समय न मिल पाने की दुहाई देने वाले लोग अब घर से बाहर निकलने की बांट देख रहे हैं। घर पर रहकर न सिर्फ बहुत से लोग खाना बनाना सीख गए हैं बल्कि वे अपने घरों पर रहकर ही खुद के DIY नुस्खे भी करने में लगे हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों ने न सिर्फ अपनी सेहत पर ध्यान देने का काम किया है बल्कि उन्होंने अपने स्किनकेयर रूटीन को भी बेहतर बनाने की कोशिश की है।
भले ही अब धीरे-धीरे चीजें सामान्य होने लगी हैं लेकिन लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोगों ने घर पर आखिर खुद की देखभाल करना सीख ही लिया है। पिछले कुछ महीनों में, प्राकृतिक और DIY ब्यूटी रूटीन पहले से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं। फिर चाहे ये कमाल यूट्यूब देख-देखकर हुआ हो या फिर सीलेब्स के इंस्टाग्राम पोस्ट देख-देखकर। हर किसी स्टार ने हर दिन कोई न कोई ऐसा नुस्खा सुझाया है, जिसे लोगों ने घर पर खूब प्रयोग किया है। इन नुस्खों को आजमाने के पीछे एक कारण ये भी है बहुत से लोगों के अपने स्किनकेयर उत्पाद या तो खत्म हो गए थे या फिर घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ये DIY नुस्खे न सिर्फ आपके ब्यूटी ट्रीटमेंट को बेहतर बनाते हैं बल्कि इन्हें आप आसानी से घर पर भी आजमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः भारतीय स्किनकेयर रूटीन में प्रचलित हैं ये 5 चीजें, जानें इनके जबरदस्त लाभ
इन्हीं नुस्खों में से एक हैं चेहरे की स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बूनाने का तरीका और अगर आप ब्राइटनिंग व चिकनी त्वचा के लिए कोई स्किनकेयर समाधान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एकदम सही नुस्खा लेकर आए हैं! जी हां, इस नुस्खे के लिए आपको कही बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। इस नुस्खे के लिए आपको सिर्फ चावल की जरूरत होगी। चावल हर घर में पाया जाने वाला सबसे आम रसोई का सामान है। यह अनाज वास्तव में आपकी त्वचा के लिए चमत्कार कर सकता है। यह काले धब्बे की उपस्थिति को कम करने में मदद कर सकता है, किसी भी त्वचा की बनावट को चिकना कर सकता है और आपकी त्वचा को और गोरा भी बना सकता है। इस लेख में हम आपको घर पर ही चावल के साथ अपना खुद का DIY लोशन बनाने का तरीका बता रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः रूखे और बेजान हो चुके बालों को रिपेयर करने और खूबसूरत हेल्दी बाल पाने के लिए लगाएं ये कोकोनट-बनाना हेयर मास्क
चावल से DIY लोशन बनाने का तरीका
- किसी भी गंदगी को दूर करने के लिए बहते पानी के नीचे बिना पके चावल को रगड़कर धो लें।
- पानी के बर्तन में, कुछ चावल उबालें, जब तक यह नरम और नरम न हो जाए ।
- जब चावल नरम हो जाए तो गैस बंद कर चावल को ठंडा होने के लिए रख दें।
- एक बार जब यह ठंडा हो जाए, तो आप चावल को मिक्सी में पीस कर इसका पेस्ट बना सकते हैं।
- इस पेस्ट में विटामिन ई तेल की कुछ बूंदें डालें, जो एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है।
- पेस्ट में कुछ खुशबू जोड़ने के लिए आप किसी आवश्यक तेल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं।
- एक बार जब आप इन सभी सामग्रियों को मिला लें, तो इसे एक ग्लास जार में डालें और फ्रिज में स्टोर करें।
- रेफ्रिजरेटेड होने पर यह DIY लोशन चार दिनों तक चल सकता है।
Read more articles on Skin Care in Hindi