भीतरी जांघों का कालापन दूर करेंगे हल्दी और बेकिंग सोडा, इस तरह करें प्रयोग

Turmeric And Baking Soda To Lighten Dark Thighs: अपनी जांघों का कालापन दूर करने के लिए आप हल्दी और बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
भीतरी जांघों का कालापन दूर करेंगे हल्दी और बेकिंग सोडा, इस तरह करें प्रयोग


Turmeric And Baking Soda To Lighten Dark Thighs: हम में से ज्यादातर लोग अपने शरीर के सभी अंगों की रंगत का तो ख्याल रखते हैं, लेकिन जांघों के भीतर वाले हिस्से में कालेपन को अक्सर अनदेखा किया जाता है। क्योंकि यह हिस्सा आमतौर पर कपड़ों से ढका होता है। खासकर, पुरुषों इसकी काफी अनदेखी करते हैं। लेकिन अक्सर जब लोग अपने पार्टनर के साथ होते हैं, तो कई बार उन्हें काली जांघों के कारण काफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में वे इससे छुटकारा पाने के लिए कई बार तरह-तरह के उपाय तो करते हैं, लेकिन इससे उन्हें कुछ लाभ देखने को नहीं मिलता है। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर आपकी जांघों के भीतरी हिस्से की त्वचा आखिर काली क्यों पड़ जाती है? दरअसल, ऐसा आमतौर पर साफ-सफाई का पर्याप्त ध्यान रखने के कारण होता है। शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में जांघों के बीच के हिस्से में पसीना अधिक आता है, जिससे गंदगी और हानिकारक बैक्टीरिया वहां जमा हो जाते हैं।  कभी-कभी एक्सफोलिएशन के कारण डेड स्किन भी जमा हो जाती है। बहुत टाइट कपड़े पहनने के कारण घर्षण के कारण भी  हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या हो जाती है। इस स्थिति में आपकी त्वचा की कोशिकाएं मेलेनिन का अधिक उत्पादन करने लगती है। मेलास्मा की स्थिति भी जांघों की त्वचा के कालेपन का कारण बन सकती है।

आपको बता दें कि महंगी-महंगी स्किन क्रीम या घरेलू नुस्खों की बजाए किचन में मौजूद हल्दी और बेकिंग सोडा का प्रयोग करके आप आसानी से त्वचा के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं। इस लेख में हम आपको दोनों को मिक्स करके प्रयोग करने का आसान तरीका बता रहे हैं।

Turmeric And Baking Soda To Lighten Dark Thighs in hindi

हल्दी और बेकिंग सोडा जांघों कालापन दूर करने में कैसे प्रभावी है- How Turmeric And Baking Soda Helps to Lighten Dark Inner Thighs

ब्लीचिंग गुणों से भरपूर हल्दी और बेकिंग सोडा दोनों त्वचा का कालापन दूर करने में बुहत लाभकारी है। हल्दी त्वची की रंगत को हल्का करने में मदद करती है और बेकिंग सोडा त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। जब आप दोनों को मिक्स करके त्वचा पर अप्लाई करते हैं, तो यह त्वचा की मृत कोशिकाओं और हानिकारक बैक्टीरिया को साफ करने में मदद करते हैं। साथ ही त्वचा का कालापन भी दूर करते हैं। बेकिंग सोडा में मौजूद एंटी-फंगल गुण त्वचा में जमा गंदगी और बैक्टीरिया को साफ करने में बहुत प्रभावी हैं। साथ ही यह त्वचा के पीएच स्तर को भी बनाए रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: अंडरआर्म्स का कालापन दूर करेंगे हल्दी और बेकिंग सोडा, जानें प्रयोग का आसान तरीका

इसे भी पढ़ें: होठों पर खुजली क्यों होती है? जानें इसके कारण और असरदार घरेलू उपाय

हल्दी और बेकिंग सोडा से जांघों के भीतर का कालापन दूर करने का तरीका- Best Way To Use Turmeric And Baking Soda For Dark Inner Thigh In Hindi

एक कटोरी लें और इसमें 1/2 चम्मच हल्दी, 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच शहद के साथ ही 1 चम्मच गुलाब जल या कच्चा दूध डालें। सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करके एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को नहाने से कम से कम 20 मिनट पहले भीतरी जांघों की त्वचा पर लगाएं और छोड़ दें। उसके बाद सादे पानी से धो लें। इस तरह रोज हल्दी और बेकिंग सोडा का प्रयोग करने से आपको जल्द काली जांघों से छुटकारा मिलेगा।  

All Image Source: freepik

Read Next

अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से करें एलोवेरा का इस्तेमाल

Disclaimer