पैरों का कालापन शरीर की खूबसूरती कम कर सकता है। कई बार धूप में ज्यादा देर रहने की वजह से पैर काले हो जाते हैं। इसके अलावा ठीक से देखभाल न करने के कारण और गलत फुटवियर के कारण भी पैर काले होने की समस्या हो जाती है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए कई बार हम पार्लर जाकर पैडीक्योर का सहारा भी लेते हैं। पैडीक्योर महंगे होने के साथ इसे पार्लर में करवाने से काफी समय लगता है। लेकिन कुछ घरेलू उपायों से भी आप पैरों के कालेपन को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
संतरे के छिलके
संतरे के छिलकों के इस्तेमाल से पैरों का कालापन आसानी से दूर किया जा सकता है। संतरों के छिलको को पैरों पर लगाने के लिए संतरे के छिलको को सुखाकर पीस लें। अब इस पाउडर में दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को पैरों पर 10 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। उसके बाद पैरों को पानी से वॉश करें। इससे पैरों का कालापन दूर होने के साथ पैरों की चमक भी बढ़ेगी।
टॉप स्टोरीज़
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल पैरों के कालेपन को आसानी से दूर कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए पौधे से एलोवेरा की एक पत्ती तोड़ें। अब इसमें से एलोवेरा जेल निकालकर पैरों पर लगाएं। आप मार्केट में मिलने वाले जेल का उपयोग भी कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को पैरों पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से पैरों को वॉश करें। ऐसा नियमित करने से पैरों का कालापन दूर होगा।
आलू का रस
आलू का रस शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ खूबसूरती भी बढ़ाता है। आलू के रस से पैरों का कालापन दूर करने के लिए एक आलू को कद्दूकस करके रस निकालें। अब इस रस को 10 से 15 मिनट के लिए पैरों पर लगाकर रखें। उसके बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें। अगर आपको पैर रूखे लग रहे हैं, तो लाइट मॉइश्चराइजर भी लगाएं।
नींबू
पैरों का कालापन दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग एजेंट पाया जाता है, जो रंगत को हल्का करने में मदद करता है। पैरों पर इसका उपयोग करने के लिए एक नींबू को दो टुकड़ों में काटें। अब इस नींबू को पैरों पर 2 से 3 मिनट के लिए रगड़ें। अगर आप चाहें, तो इस नींबू में 2 से 4 दाने चीनी के भी ले सकते हैं। ऐसा करने पैरों की स्क्रबिंग भी हो जाएगी। इससे पैरों के कालेपन को दूर करने में मदद मिलेगी।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा और गुलाब जल से पैरों के कालेपन को आसानी से कम किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा लेकर इसमें गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को पैरों पर 15 से 20 लगाकर छोड़ दें। अब पैरों को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
इसे भी पढ़ें- खाना हजम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 आयुर्वेदिक चीजें
पैरों का कालापन दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर इनमें से कुछ लगाते समय पैरों पर खुजली या जलन हो, तो तुरंत उसे पानी से वॉश करके हटा दें।
All Image Credit- Freepik