Cardamom For Clear Glowing Skin: भारतीय घरों में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल होता है। इन्हीं मसालों में से एक है हरी इलायची (Green Cardamom) या छोटी इलायची। चाय, सब्जी और मीठे की सुगंध बढ़ाने के लिए हरी इलायची का इस्तेमाल सदियों से भारतीय घरों में चला आ रहा है। हरी इलायची जितना स्वाद में अव्वल मानी जाती है, उससे कहीं ज्यादा ये चेहरे के लिए फायदेमंद साबित होती है। हरी इलायची में मौजूद पोषक तत्व स्किन को अंदर से हाइड्रेट करके क्लीन करने में मदद करते हैं। हरी इलायची में विटामिन ए, बी और सी पाया जाता है।
इसके अलावा ये विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व स्किन (Green Cardamom For Face) को संक्रमण से लड़ने और दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार साबित होते हैं। अगर आप भी स्किन की किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो हरी इलायची का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं हरी इलायची से फेस पैक बनाने का तरीका।
इसे भी पढ़ेंः गले की खराश और कफ से छुटकारा दिलाएगी अनार के छिलके की चाय, जानें अन्य फायदे
हरी इलायची का फेस पैक कैसे बनाएं
सामग्री
- हरी इलायची का पाउडर - 1/2 चम्मच
- गुलाब जल - 1 कप
- सादा ओट्स - 3/4 कप
- एलोवेरा जेल
बनाने का तरीका
- इस फेस पैक के लिए सबसे पहले ओट्स को अच्छे से पीस लें।
- ओट्स का पाउडर बनाने के बाद इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और हरी इलायची का पाउडर का मिश्रण बनाएं।
- इस मिश्रण में एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।
- इन सभी चीजों को मिक्स करके कुछ देर के लिए रख दें।
- इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले सही तरीके से क्लीन करें।
- इसके बाद हरी इलायची से बनें फेस पैक को लगाएं।
- 15 से 20 मिनट तक इस फेस पैक को लगा रहने दें।
- इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
- हरी इलायची से बने फेस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः चाय के साथ खाएं ये 5 ग्लूटेन फ्री स्नैक्स, वजन घटाने में मिलेगी मदद
हरी इलायची का फेस पैक लगाने के फायदे
दाग-धब्बे हटाने में मददगार
हरी इलायची में मौजूद पोषक तत्व स्किन से दाग-धब्बे दूर करने में मदद करते हैं। जिन लोगों को ऑयली स्किन के कारण पिंपल्स निकलते हैं, उन्हें भी हरी इलायची का फेस पैक लगाने की सलाह दी जाती है।
झाइयों से दिलाते हैं छुटकारा
इलायची में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र के साथ होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। जिन महिलाओं के चेहरे पर 30 की उम्र के बाद झाइयां निकलने लगती है, उन्हें हरी इलायची के साथ एलोवेरा जेल का फेस पैक लगाने की सलाह दी जाती है।
ब्लैकहेड्स से दिलाते हैं छुटकारा
हरी इलायची में प्राकृतिक तेल पाया जाता है, जो चेहरे के ब्लैकहेड्स और वाइट हेड्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। जिन लोगों के नाक और गाल वाले हिस्से पर ब्लैक हेड्स होते हैं उन्हें इलायची और दालचीनी का फेस स्क्रब लगाने की सलाह दी जाती है।