Tips To Cure Chapped Lips For Men: सर्दियों के मौसम में होंठ फटना सबसे आम समस्याओं में से एक है। इस मौसम में चलने वाली हवाएं सिर्फ आपकी चेहरे और शरीर के अन्य अंगों को ही ड्राई नहीं बनाती, यह हमारे होठों की नमी भी छीन लेती है। इसकी वजह से होंठ बहुत ड्राई हो जाते हैं और फटने लगते हैं। कई बार होंठ ड्राइनेस के कारण इतने अधिक प्रभावित होते हैं कि कई बार उनसे खून भी आने लगते है। साथ ही, कुछ भी मसालेदार खाने पर होंठों में जलन महसूस होती है। इसलिए सर्दियों में सिर्फ आपको शरीर की त्वचा को ही नहीं, होंठों को भी मॉइश्चराइज रखने की जरूरत होती है। लेकिन पुरुषों के साथ हम देखते हैं कि वे अपनी त्वचा की पर्याप्त देखभाल नहीं करते हैं। इसकी वजह से उनकी त्वचा बहुत जल्दी ड्राई हो जाती है और होंठ फटने जैसी समस्याएं होती हैं।
ज्यादातर लोग फटे होंठों को ठीक करने के लिए या तो होंठों पर घी लगाते हैं या फिर कोई भी स्किन क्रीम और मॉइस्चराइजर लगा लेते हैं, लेकिन जब इस सब के बाद भी फटे होंठों की समस्या दूर नहीं होती है, तो वे बहुत परेशान हो जाते हैं। क्योंकि फटे होंठों के कारण उन्हें कई बार काफी असहजता और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में पुरुष अक्सर यह सवाल पूछते हैं, कि होंठ फटने पर पुरुषों को क्या करना चाहिए? वे इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं? बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट जयश्री शरद ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में पुरुषों की फटे होंठों की समस्या दूर करने के लिए कुछ सरल टिप्स शेयर की हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....
पुरुषों के लिए फटे होंठों को ठीक करने के टिप्स- Tips To Cure Chapped Lips For Men In Hindi
1. खूब पानी पिएं: हालांकि बहुत ठंड है फिर भी आपको खूब सारा पानी पीना चाहिए और होठों को सूखने से बचाने के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखना चाहिए।
2. कैफीन से बचें: कॉफी आपके होठों को निर्जलित कर सकती है।
3. स्मोकिंग से बचें: निकोटीन होठों को निर्जलित भी करता है।
इसे भी पढ़ें: होंठों का कालापन दूर करने के लिए इन 5 तरीकों से लगाएं मलाई, होंठ बनेंगे मुलायम और गुलाबी
4. होंठों को काटे नहीं: यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अपने होठों को न दबाएं/अपने होठों को न काटें/अपने होठों को न चाटें। आपकी अपनी लार आपके होठों की नमी छीन सकती है।
View this post on Instagram
5. लिप बाम: ऐसे लिप बाम चुनें जिनमें खुशबू न हो और रंग भी न हो।
6. पेट्रोलियम जेली: आप पेट्रोलियम जेली भी लगा सकते हैं। यह भी आपके होंठों के लिए सुरक्षित है।
इसे भी पढ़ें: सर्दी की शुरुआत में ही फटने लगे हैं होंठ, तो लगाएं ये 5 चीजें जिनसे होंठ बनेंगे मुलायम और गुलाबी
7. सोने से पहले मॉइश्चराइज करें: आप सोते समय शिया बटर/कोको बटर/घी या मक्खन भी लगा सकते हैं।
All Image Source: Freepik