कोरोना वायरस के चलते देश में पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या लोगों को बाल और दाढ़ी बढ़ने के कारण हो रही है। दाढ़ी तो एक बार फिर भी लोग घर पर बना सकते हैं, मगर बाल काटने को लोग विशेष कला मानते हैं, इसलिए बाल खराब होने के डर से अपने से बाल नहीं काटते हैं। मगर हाल में ही जोधपुर से दो पुलिस वालों का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक हेड कांस्टेबल अपने साथी कांस्टेबल के बाल काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को लोग भले ही मजे के उद्देश्य से शेयर कर रहे हैं। मगर हाल में मध्यप्रदेश के बड़गांव में सामने आई एक घटना बताती है कि ऐसे कदम कितने जरूरी हैं।
दरअसल मध्यप्रदेश के बड़गांव में 6 लोग एक नाई की दुकान से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। कारण यह बताया जा रहा है कि कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति उस नाई की दुकान पर बाल कटवाने आया था और बाद में जिस तौलिये को उस संक्रमित व्यक्ति का बाल काटने के लिए इस्तेमाल किया गया था, उसी तौलिये के इस्तेमाल से 6 और लोगों का बाल काटा गया। इस तरह से वायरस सभी में फैल गया।
कांस्टेबल ने काटे अपने साथी हेड कांस्टेबल के बाल, वीडियो वायरल हुआ pic.twitter.com/QPKq14FSfM
— Lalit Tiwari (@lalitforweb) April 28, 2020
ये घटनाएं बताती हैं कि कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में बाल और दाढ़ी जैसी मूलभूत आवश्यक्ताओं के लिए भी आपको घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, खासकर किसी सार्वजनिक इस्तेमाल वाली चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं घर पर अपने बाल ट्रिम करने और सेट करने के आसान टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप खुद से ही या अपने फैमिली मेंबर्स की मदद से अपने बालों को ठीक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: लड़कों की स्किन होती है अलग फिर क्यों फॉलो करें लड़कियों वाला रूटीन, ये हैं केयर टिप्स
खुद से बाल कैसे काटें?
खुद से बाल काटने के लिए आपको घर पर निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी
- शीशा (आइना)
- कंघी (अगर उपलब्ध है, तो 2-3 साइज की)
- कैंची (तेज धार वाली)
- पानी या स्प्रे बॉटल
- ट्रिमर
तय करें अपना हेयर स्टाइल
सबसे पहले आपको ये सोचना है कि आपको बालों को किस शेप में काटना है। जैसा कि लॉकडाउन चल रहा है और ज्यादातर लोग बस ट्रिमिंग के उद्देश्य से बाल काटना चाहते हैं, फैशन के उद्देश्य से नहीं, तो हम आपको ऐसी ही टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप अपने बालों को छोटा कर सकते हैं और थोड़ा सा ग्रूम कर सकते हैं, जिससे ये देखने में बड़े न लगें।
ऐसे काटें सामने के बाल
- बालों पर स्प्रे मारकर या पानी से भिगोकर इसे मुलायम बनाएं।
- अगर बाल ज्यादा सख्त हैं, तो सबसे पहले बालों को धो लें, ताकि वो मुलायम हो जाएं। इन्हें धोने के लिए आप शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब अपने बालों को कंघी की मदद से बिल्कुल सीधा करें और माथे के नीचे लाएं।
- शीशे में देखते हुए आपको जितनी लंबाई के बाल चाहिए, उतने छोड़कर बाकी काट दें।
- ध्यान रखें कि बाल एक शेप में कटे होने चाहिए, आड़े, तिरछे नहीं। चाहे तो इसके लिए घर के किसी दूसरे सदस्य की भी मदद ले सकते हैं।
- पुरुषों के लिए सबसे अच्छा शेप यही है कि आप अपनी भौंहों के नीचे आने वाले बालों को गोलाई में काट लें।
- इस तरह की कटिंग से न तो बाल बहुत ज्यादा बड़े रहेंगे और न ही बहुत ज्यादा छोटे रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: गंजेपन को छुपाने के लिए पुरुष कर रहें हैं इन 5 तरीकों का इस्तेमाल, दुनियाभर में पॉपुलर हो रहे हैं ये तरीके
ऐसे काटें साइड के बाल
सामने के बाल तो शीशे में देखकर आसानी से काटे जा सकते हैं। मगर असल चुनौती है साइड के बाल काटना और इसे सही शेप देना। इसके लिए आप निम्न तरीके अपनाएं-
पहला तरीका
- ट्रिमर में 3 या 4 नंबर सेट करके साइड के बाल इससे काट लें। इससे एक अच्छी बात ये होगी कि बाल एक शेप कटेंगे।
- ध्यान रखें कि ट्रिमर को थोड़ा सा टेढ़ा रखें इस तरह कि नीचे की तरफ ज्यादा बाल कटें और ऊपर की तरफ कम। इससे बाल देखने में सही लगेंगे।
- अगर आप ट्रिमर को बिल्कुल सपाट चला देंगे, तो बाल खराब दिखने लगेंगे।
दूसरा तरीका
- कंघी लें और इसके दांतों में साइड के बाल फंसाएं और इनमें कैंची चला दें।
- ध्यान रखें कि हर बार कंघी को इतना ही आगे लाएं, जितना पहली बार ले आए थे, इससे बालों की लंबाई छोटी-बड़ी नहीं होगी।
अंत में ये बात रखें ध्यान
लॉकडाउन का समय है और देश इमरजेंसी की स्थिति में है। इसलिए थोड़े दिन फैशन और स्टाइल की चिंता छोड़ें। बालों को काटना इसलिए जरूरी है क्योंकि ट्रिम करने से बाल झड़ते नहीं हैं और गंदे कम होते हैं। इसलिए बालों को कटाने के लिए किसी पार्लर या बार्बर के पास जाने के बजाय घर पर ही जैसे भी बन पड़े बाल काट लें। बाद में जब स्थितियां सामान्य हो जाएंगी, तो आप जाकर दोबारा इन्हें सेट करा सकते हैं। वैसे भी काटने के 2-3 दिन बाद बाल सामान्य लगने लगते हैं।
Read More Articles on Hair Care in Hindi