चिकने और चमकदार पैर किसे पसंद नहीं होते हैं? ऐसे में पैरों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए स्पा और पेडीक्योर करवाने के लिए महिलाएं हजारों रुपये सैलून में खर्च कर देती हैं। लेकिन समय की कमी और काम की भागदौड़ के बीच हर महीने पैरों को खूबसूरत दिखाने के लिए सैलून जाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में स्किनकेयर स्पेशलिस्ट अंजनी भोज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके चमकदार पैर पाने के लिए पेडीक्योर करने का तरीका शेयर किया है।
चमकदार पैर पाने के लिए घर पर कैसे करें पेडीक्योर? - How To Do Pedicure At Home With Home Ingredients in Hindi?
स्टेप 1- पैरों को बेकिंग सोडा के पानी में भिगोएं
चमकदार पैर पाने के लिए घर पर पेडीक्योर करते समय सबसे पहल अपने पैरों की गंदगी साफ करने से शुरुआत करें। सबसे पहले एक टब गर्म पानी में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और 1 बड़ा चम्मच शैंपू डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर, अपने पैरों को इस पानी में डुबोएं और लगभग 5 मिनट तक भीगने दें। बेकिंग सोडा आपके डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे आपके पैर मुलायम और फ्रेस दिखते हैं।
स्टेप 2- पैरों में करें टमाटर का स्क्रब
पैरों को धोने के बाद टमाटर स्क्रब से अपने पैरों को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए एक पका हुआ टमाटर लें और उसे आधा काट लें। अब टमाटर के कटे हुए टुकड़ें पर थोड़ा-सा नमक लगाएं और पैरों को धीरे-धीरे रगड़ें। टमाटर में मौजूद नेचुरल एसिड त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं, जबकि नमक डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इसके बाद अपने पैरों को धो लें।
इसे भी पढ़ें- रात को सोने से पहले करें ये 4 काम, स्किन बनेगी खूबसूरत
स्टेप 3- पैरों पर लगाएं गेहूं का आटा और दही पैक
इस स्टेप में गेहूं के आटे, दही और शहद से एक पैक तैयार करें और फिर इसे अपने पैरों पर बराबर मात्रा में लगा लें। 15 मिनट बाद पैरों के हल्का गिला रहने पर इसे अच्छी तरह पानी से धो लें और तोलिए से थपथपाकर पैरों को सुखा लें।
स्टेप 4- पैरों को मॉइस्चराइज करें
पैरों को धोने और सुखाने के बाद स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइस्चराइजर या फिर बॉडी ऑयल से पैरों की मसाज करें।
View this post on Instagram
घर पर इस तरह पेडीक्योर करने से पैरों की डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है, जिससे आपके पैर हेल्दी और चमकदार दिखते हैं। इतना ही नहीं ये पैरों से टैनिंग दूर करने के साथ इन्हें हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करता है। लेकिन घर पर पेडीक्योर करने के लिए इन सामग्रियों का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि किसी भी तरह के एलर्जी से आप सुरक्षित रहें।
Image Credit- Freepik