तलाक के बाद डेटिंग के टिप्‍स

तलाक के बाद जीवन में अकेलापन आ जाता है, ऐसे में तलाश होती है किसी नए रिश्ते की। बहुत सी बातें तलाक के बाद नहीं करनी चाहिए लेकिन तलाक के बाद अकेले रहना भी संभव नहीं। तलाक के बाद एकल डेटिंग भी सही रहती है। आइए जानें तलाक के बाद क्या न करें और तलाक के बाद डेटिंग कैसी हो।
  • SHARE
  • FOLLOW
तलाक के बाद डेटिंग के टिप्‍स

शादी जैसा संबंध दो लोगों को बांधता है और ऐसी आशा की जाती है कि यह संबंध आगे जाकर एक परिवार का निर्माण कर सके। लेकिन अगर इसका अंजाम तलाक हो, तो यह स्थिति पुरूषों और महिलाओं दोनों के लिए ही चिंता का विषय होती है। आइये बात करते हैं तलाक के बाद डेटिंग की। तलाक के बाद जीवन में अकेलापन आ जाता है, ऐसे में तलाश होती है किसी नए रिश्ते की। बहुत सी बातें तलाक के बाद नहीं करनी चाहिए लेकिन तलाक के बाद अकेले रहना भी संभव नहीं। तलाक के बाद एकल डेटिंग भी सही रहती है। आइए जानें तलाक के बाद क्या न करें और तलाक के बाद डेटिंग कैसी हो। आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप स्वयं को अकेला ना महसूस करें ।

 


 

  • तलाक के बाद किसी भी व्यक्ति के आगे अपना दुखड़ा नहीं रोना चाहिए।
  • अगर आपके पास बच्चे हैं तो, आपको बच्चों को ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाना चाहिए ।
  • तलाक के बाद डेटिंग उसी व्यक्ति के साथ करनी चाहिए जिसके साथ दीर्घकालीन संबंध बनने की उम्मीद हो और आपके बच्चों को भावनात्मक सुरक्षा भी मिलें।
  • तलाक के बाद डेटिंग के दौरान अपने अतीत के बारे में सब कुछ साफ-साफ बताना बेहतर रहता है।
  • कभी-कभी नया रिश्ता बनाने के लिए पहली बार डेटिंग करना भी अच्छा है, इससे आपमें आत्मकविश्वास बढ़ेगा और आप अपनी मन की बात रखने में समर्थ होंगे।
  • तलाक के बाद उस व्यक्ति के साथ डेट पर जाएं जो आपका सबसे अच्छा दोस्त है या फिर जो आपका शुभचिंतक है।

 

 

  • डेटिंग पर जाने से पहले अपने आप को मानसिक रूप से तैयार कर लें और नए रिश्ते में बंधने के लिए तैयार रहें।
  • डेटिंग पर जब भी जाएं अपने पूर्व संबंधों और पूर्व रिश्तों के बारे में ज्यादा देर तक बात करने से बचें।
  • आपकी बातें ऐसी हो कि आपका नया साथी बोर न हो और अपने साथी पर फोकस करने की कोशिश करें।
  • ध्यान रहें जो गलतियां आपके पूर्व रिश्ते में हुई हैं वे नए रिश्ते में न हो।
  • डेटिंग के दौरान अपने घर की परिस्थितियों और अपने मन की बात बता दें, संभव हो तो दूसरी-तीसरी मुलाकात में अपने बच्चों से भी अपने नए पार्टनर को मिलवाएं जिससे वे भी आपस में सब घुलमिल जाएं।
  • डेटिंग करने से पहले आप मन से शांत रहे और खुशी-खुशी डेट  पर जाए। किसी भी तरह की शंका मन में न पालें।

तलाक के बाद भी आप खुश रह सकते हैं। बशर्तें आप खुश रहना चाहें। यह जरूरी नहीं कि आप हमेशा अपने अतीत को लेकर अफसोस मनाते रहे। आप जीवन में सुखी रहने के लिए और खराब परिस्थितियों को दूर करने के लिए तलाक का सहारा लेते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप लोगों से मिलें-जुलें और डेटिंग पर जाएं, जिससे न सिर्फ आप खुश रहेंगे बल्कि आपके आसपास का मा‍हौल भी आपको हेल्थी नजर आएगा।

 

 Image Source-Getty

Read More Articles on Dating Tips in Hindi.

Read Next

किशोरों पर डेटिंग के गलत प्रभाव

Disclaimer