गंजों के लिए वरदान है ये उपाय, हफ्तेभर में आते हैं बाल!

अगर आप भी कम उम्र में गंजेपन के शिकार हो गये है तो आज हम आपके लिए एक अचूक देसी नुस्‍खा लेकर आये है। जो बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, आइए जानें क्‍या है वह नुस्‍खा।
  • SHARE
  • FOLLOW
गंजों के लिए वरदान है ये उपाय, हफ्तेभर में आते हैं बाल!


आजकल का बढ़ता तनाव, प्रदूषण और आहार में पोषक तत्‍वों की कमी न केवल आपकी सेहत बल्कि बालों पर भी असर करती है और कम उम्र में ही लोगों के बाल झड़ने लगते हैं। जिससे आप जल्‍दी ही गंजेपन का शिकार हो जाते हैं। गंजेपन के चलते हमारी पर्सनैलिटी में बहुत असर पड़ता है और हम जल्‍द ही बूढ़ें लगने लगते हैं। हालांकि आजकल बाजार में कई तरीके उपलब्‍ध है जिनसे गंजेपन का उपचार किया जा सकता है लेकिन यह  केमिकल युक्त प्रोडक्ट हमें फायदा की बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं।

गंजेपन की समस्‍या किसी को भी परेशान कर सकती है। अगर आपकी भी यही समस्‍या है तो आज हम आपको एक ऐसी अचूक देसी नुस्‍खा बताएंगे, जिसकी मदद से आप गंजेपन से मुक्ति पा सकते हैं। जी हां कलौंजी के बारे में तो आपने सुना ही होगा। लेकिन शायद इसके गुणों के बारे में नहीं जानते होगें। आपकी रसोई में मौजूद छोटी काले रंग की कलौंजी बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

bald in hindi

इसे भी पढ़ें : गंजापन दूर करने के आसान और घरेलू नुस्‍खे

 

बालों के लिए कलौंजी

कलौंजी जिसे ब्लैक अनियन सीड्स के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि यह प्याज के बीज होते नहीं है। पोषक तत्‍वों से भरपूर होने के कारण इसका इस्‍तेमाल आचार, सब्जी व दाल बनाने में करते है। कलौंजी में फैट, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, फाइबर, मैग्नीशियम व जिंक जैसे पोषक तत्‍व बहुत अधिक मात्रा में पाये जाते हैं। इसके अलावा यह एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर भी होता है। गंजेपन से बचने के लिए आप इसका तेल बनाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आइए कलौंजी का तेल बनाने की विधि के बारे में जानें।


सामग्री

  • कलौंजी - 100 ग्राम
  • पानी - 3-4 लीटर

 

तेल बनाने का तरीका

  • सबसे पहले कलौंजी लेकर इसे पीस लें।
  • फिर एक बाउल में पानी लेकर उसमें पिसी हुई कलौंजी मिलाकर उबलने के लिए रख दें।
  • गैस की आंच थोड़ी धीमी कर दें और तब तक पकने दें, जब तक पानी आधा न रह जाए।
  • आप देखेंगे कि तेल पानी के ऊपर आ गया है। अब पानी को गैस से उताकर कर ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब पानी के ऊपर आ गये तेल को किसी बाउल में इकट्ठा कर लें।
  • आपका तेल तैयार हो गया है, इसे छानकर एक शीशी में भर लें।

 

इसे भी पढ़ें : कलौंजी के बीजों से कैसे कम करें वजन

इस्‍तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले नींबू के रस से अपने स्‍कैल्‍प पर 20-25 मिनट तक मसाज करें।
  • मसाज करने के दस मिनट बाद सिर को धो लें।
  • बालों के सूखने के बाद अपने बालों में कलौंजी का तेल लगाकर 15-20 मिनट तक मसाज करें।


इस उपाय को नियमित रूप से करने से आपको कुछ ही दिन में फर्क महसूस होने लगेगा। लेकिन यह एक देसी नुस्‍खा है इसलिए थोड़ा धीरज रखे।
 
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image Source : Shutterstock.com  

Read More Article on Hair Care in Hindi

Read Next

मैंगो हेयर पैक लगाएं, बालों को मजबूत और घना पाएं

Disclaimer