Can Oils And Serums Regrow New Hair On Dead Follicles In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए अक्सर लोग कई तरह के उपायों को अपनाते हैं। वहीं, कुछ लोग गंजेपन की समस्या से परेशान रहते हैं। इन लोगों की स्कैल्प में कई बार हेयर फॉलिकल्स डेड हो जाते हैं। ऐसे में डेड हेयर फॉलिकल्स की समस्या से परेशान लोग बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए अक्सर हेयर ऑयल्स और सीरम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या ऐसा हो सकता है? यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है। क्या वाकई डेड हेयर फॉलिकल्स में नए बाल उग सकते हैं? ऐसे में आइए पीएसआरआई अस्पताल के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. भावुक धीर (Dr. Bhawuk Dhir, Consultant dermatology, Psri hospital) से जानें क्या ऑयल्स और सीरम मृत फॉलिकल्स से नए बाल उगा सकते हैं?
क्या सीरम और ऑयल से डेड हेयर फॉलिकल्स पर नए बाल उग सकते हैं? - Can Serums And Oils Grow New Hair On Dead Hair Follicles?
डॉ. भावुक धीर के अनुसार, सीरम और ऑयल की मदद से डेड हेयर फॉलिकल्स पर नए बाल उग सकते हैं, यह एक आम गलतफहमी है। बालों की समस्या से परेशान लोग अक्सर सोचते हैं कि महंगे सीरम और हेयर ऑयल्स लगाने से बाल उग सकते है, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर हेयर फॉलिक्लस डेड हो चुके हैं, तो नए बाल नहीं आएंगे।
लेकिन अच्छे ऑयल्स और सीरम का इस्तेमाल करने से एक्टिव फॉलिकल्स को पोषण मिल सकता है, जिससे बालों के झड़ने और टूटने जैसी बालों की समस्याओं को कम किया जा सकता है, साथ ही, इससे बालों की क्वालिटी बेहतर होती है।
इसे भी पढ़ें: झड़ते बेजान बालों का इलाज है सरसों के बीज का हेयर मास्क, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका
एक्टिव फॉलिकल्स पर फायदेमंद
एक्टिव फॉलिक्लस के लिए मिनॉक्सिडिल जैसे मेडिकेटेड सीरम और ऑयल्स फायदेमंद हो सकते हैं। ये एक्टिव फॉलिक्लस पर असर करते हैं, जिससे बालों को झड़ने और टूटने से रोकने के साथ-साथ बालों को पोषण देने, बालों को मजबूती और हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।
All Images Credit- Freepik
FAQ
क्या खाने से बाल घने होते हैं?
बालों को हेल्दी और घना बनाए रखने के लिए डाइट में प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-सी, ए और बायोटिन से युक्त अंडे, दालें, मछली, पालक, आंवला, शकरकंज, गाजर, अखरोट, बादाम जैसे नट्स और सीड्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है।हेयर ग्रोथ के लिए क्या करें?
हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए स्कैल्प की मसाज करें, स्ट्रेस कम करें, पर्याप्त नींद लें, स्कैल्प को साफ रखें, हेल्दी डाइट लें और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।बालों की ग्रोथ के लिए क्या उपाय करें?
बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए प्याज का रस लगाया जा सकता है। इसके अलावा, स्कैल्प की मसाज करें, मेथी हेयर मास्क और एलोवेरा मास्क लगाएं। इससे स्कैल्प को पोषण देने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।