ये फार्मूला बताएगा, आपके बच्‍चे की हाइट क्‍या होगी!

हम आपको एक ऐसा फार्मूला बता रहे हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से जान पाएंगे कि आपके बेटे या बेटी की हाइट क्‍या होगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये फार्मूला बताएगा, आपके बच्‍चे की हाइट क्‍या होगी!


ज्‍यादातर माता-पिता अपने बच्‍चों की हाइट को लेकर परेशान रहते हैं, वह हमेशा यही सोचते रहते हैं कि उनके बच्‍चे की हाइट बढ़ेगी या नही या फिर कितनी होगी। तो अगर आप भी इस तरह के सवालों से परेशान हैं तो हम आपको एक ऐसा फार्मूला बता रहे हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से जान पाएंगे कि आपके बेटे या बेटी की हाइट क्‍या होगी। वैसे तो इस फार्मूले का प्रयोग वर्षों से किया जाता रहा है, लेकिन हाल ही में न्‍यूयार्क टाइम्‍स ने इसे छापा है। तो देर किस बात की, आप भी इस लेख में बताए गए फार्मूले से जल्‍दी-जल्‍दी अपने बच्‍चों की हाइट कैल्‍कूलेट कर लीजिए।

इसे भी पढ़ें: नवजातों के लिए हानिकारक है प्रदुषण, पैदा हो रहे कम वजन के नवजात

hight

ये है हाइट जानने का फार्मूला

सबसे पहले माता- पिता की हाइट (इंच में) जोड़ें। उसमें 5 इंच और जोड़ें और फिर 2 से भाग कर दें। अगर सेंटीमीटर में जोड़ रहे हैं तो माता-पिता की हाइट सेंटीमीटर में जोड़ें। उसमें 13 सेंटीमीटर और जोड़ें और 2 से भाग कर दें।

इसे भी पढ़े: मां की इस आदत का पड़ता है बच्चे की सेहत पर बुरा असर!

बेटी की हाइट का भी है फार्मूला

माता-पिता की हाइट (इंच में) जोड़ें। उसमें 5 इंच घटाएं और फिर 2 से भाग कर दें। अगर सेंटीमीटर में जोड़ रहे हैं तो माता-पिता की हाइट सेंटीमीटर में जोड़ें। उसमें 13 सेंटीमीटर घटाएं और 2 से भाग कर दें। जिन माता-पिता की हाइट में बहुत अंतर है उनके बच्चों की हाइट का अंदाजा लगाने के लिए और भी एक फॉर्मूला है।

 

लेकिन यहां हम आपको स्‍पष्‍ट कर दें कि इन गणितीय फार्मूले से जो अंदाजा लगाया गया है वह सौ फीसदी सच होगा यह कहना सही नही होगा। क्‍यों कि बच्चे की हाइट उसकी खानपान और रहन-सहन पर भी निर्भर करता है। इसके अलावा किसी बच्चे की हाइट 60 से 80 फीसदी तक उसके जेनेटिक्सक का यानी उसके माता-पिता और दादा की डायट पर निर्भर करती है।

 

इस फार्मूले का भी कर सकते हैं प्रयोग

एक ही माता-पिता से जन्‍म हुए बच्चों की हाइट भी अलग-अलग होती है। आमतौर पर सबसे बड़ी संतान की हाइट अपने छोटे भाई से ज्‍यादा होती है। जवान होने के बाद बच्चे का कद कितना होगा इसका अंदाजा लगाने का दूसरा फॉर्मूला ये है कि दो साल की उम्र में बच्चे का जो कद है उसे दोगुना कर दें। लड़की के मामले में 18 माह की लड़की के कद को दोगुना कर दें। ज्यादातर बच्चे बड़े होने के बाद इसी हाइट से 4 इंच कम या ज्यादा रहते हैं।

 

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च के डॉक्टर डेविड रेविन के मुताबिक, एक मोटे अनुमान के हिसाब से किसी वयस्क की हाइट का अंदाजा उसकी दो साल की हाइट के आधार पर काफी हद तक सही-सही लगाया जा सकता है। लंबाई को प्रभावित करने में जेनेटिक्स का बहुत बड़ा रोल होता है। आमतौर पर बच्चे अपने माता-पिता की हाइट को ही फॉलो करते हैं। इन सबके अलावा गर्भ में पलने के दौरान और शुरुआती वर्षों में मिले पोषण का भी बच्चे की लंबाई पर प्रभाव पड़ता है। सोर्स- डेलीमेल

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image Source: Getty

Read More Articles On Parenting In Hindi

Read Next

'बच्‍चों की पीठ में भारी बस्‍ते नहीं, हाथों में ट्रॉली दें'

Disclaimer